Ad

पंजाबी स्वयम्वर एवं पंजाबी युवक युवती परिचय सम्मलेन में दहेज़ नहीं लेने का आह्वाहन :लिंगानुपात पर चिंता

[मेरठ]पंजाबी समाज मेरठ [पंजी]द्वारा आयोजित प्रथम पंजाबी स्वयम्वर एवं पंजाबी युवक युवती परिचय सम्मलेन में शादी ब्याह में दहेज़ नहीं लेने का आह्वाहन किया गया|छावनी स्थित होटल डी रोज में आज ७ अप्रैल रविवार को आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता दिल्ली से आये धर्म वीर आनंद द्वारा की गई|

पंजाबी स्वयम्वर एवं पंजाबी युवक युवती परिचय सम्मलेन में दहेज़ नहीं लेने का आह्वाहन :लिंगानुपात पर चिंता

पंजाबी स्वयम्वर एवं पंजाबी युवक युवती परिचय सम्मलेन में दहेज़ नहीं लेने का आह्वाहन :लिंगानुपात पर चिंता


संस्था के सचिव विजय अरोड़ा के अनुसार इस आयोजन में विभिन्न प्रदेशों से आये ३०० आवेदकों ने भाग लिया|सुरेश सज्जन हार+ॐ प्रकाश फौजी+सतीश साहनी +[एडवो]चरणजीत राम लाल आदि वरिष्ठ समाज सेवियों ने युवक +युवतियो को आशीर्वाद दिया|
संस्था अध्यक्ष मनोज बाठला+संस्थापक दुर्गेश गुलाठी+मन मोहन भल्ला+विपिन सोढ़ी आदि ने आगंतुकों का स्वागत किया | संस्था के पदाधिकारियों ने शादी ब्याह में दहेज़ नही लेने का अहवाह्न किया और बैसाखी सांस्कृतिक कार्यक्रम करने की घोषणा की | सोम नाथ घई[सोमू]नीरज+हरविंदर सिंह+तरुण+संजय +प्रेम सागर+अजय+आकाश दीप+सुशील आनंद +अनिल+के अलावा बड़ी संख्या में कर्मठ महिला विङ्ग ने भी समारोह को सफल बनाने में विभिन्न भूमिकाये निभाई|
======================================i===================================================================

लिंगानुपात की समस्या

=====================================i============
इस आयोजन में भी लिंगानुपात की बढती जा रही समस्या उजागर हुई है |आज प्राप्त आवेदनों में एक युवती और तीन युवकों की रेशो रही| बुजुर्गों ने इस पर चिंता व्यक्त की है|इसे पूर्व चैंबर ऑफ़ कामर्स में आयोजित हुए एक अन्य परिचय सम्मलेन में तो इससे भी अधिक चिंता जनक आंकड़े प्राप्त हुए हैं|पंजाबी समाज में कन्यायों की संख्या में गिरावट एक वास्तव में चिंता का विषय है और बुजुर्गों ने इस दिशा में सकारात्मक सोच अपनाने पर जोर दिया है|
====================================================================================================

Comments

  1. सबलोक जी बहुत बढ़िया , कन्याओं की घटती संख्या पर चिंतन सम्पूर्ण समाज को करना पड़ेगा नहीं तो आने वाले १५ से २० सालों मैं यह अनुपात ७\१ ही रह जायेगा , अतः आपसे निवेदन है की इस पर कुछ विचार कर समाज को एक नै दिशा दे

    धन्यवाद
    आचार्य कँवल नैन वशिस्थ ८९०९ ००६ ००६