Ad

गुरु तेगबहादुर हिन्द की चादर की शहादत की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति ने उनके एकता सन्देश को याद किया

[नई दिल्ली]गुरु तेग बहादुर हिन्द दी चादर की शहादत दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति ने उनके एकता के सन्देश को याद किया|
भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने हिम्मत +मानवता के भाव से हिन्दू धर्म के रक्षक गुरु तेग बहादुर की शहादत दिवस की पूर्व संध्या पर संदेश देते हुए कहा कि “आइए हम उनके बलिदान और प्रेम+शांति+सभी समुदायों की एकता के संदेश को याद करें। उनकी सीख हमारे समाज के भीतर समंवय और एकता बनाए रखने के लिए प्रेरित करती है” उन्होंने कहा कि हमारे विचारों में नफरत और हिंसा का कोई स्थान न हो और गुरु तेज बहादुर की हिम्मत व मानवता, हमारा मार्गदर्शन करता रहे।