Ad

पेरिस में हुए इस्लामिक अटैक के रोष में सिखों के विरुद्ध हिंसक प्रतिक्रिया की आशंका

[जालंधर,दिल्ली,वाशिंगटन ]पेरिस में हुए इस्लामिक आतंकवाद की घिनौनी घटना के रोष में सिखों पर प्रतिक्रिया की आशंका जताई जाने लगी है|पश्चिमी देशों में पगड़ी धारी सिखों और उनके धार्मिक स्थलों[गुरुद्वारों] पर आये दिन हमलों की खबरें आती है|वहां [भूलवश]पगड़ीधारी को लादेन कह कर चिढ़ाया जाता है और इस्लामिक आतंकवादी समझ कर उनपर भी हमले किये जाते हैं|पेरिस पर हुए हमले में १२९ लोग मारे गए और अनेकों घायल हो गए जिसके प्रतिक्रिया स्वरुप पग़डी धारियों को भूल वष निशाना बनाया जा सकता है |
अमेरिका के नॉर्थ अमेरिकन पंजाबी एसोसिएशन (नापा)के कार्यकारी निदेशक सतनाम सिंह चहल ने भी इसपर चिंता व्यक्त की है श्री चहल के अनुसार ९/११ की घटना के पश्चात सिखों के विरुद्ध यह भवन बढ़ रही है यहां तक के उन पर भी उनके रंग के कारण हमले हुए हैंश्री चहल के अनुसार राइट विंग के चरमपंथीपगड़ी धारी सिखों और इस्लामिक एक्सट्रीमिस्ट में अंतर नही ढूंढ पाते सम्भवत इसी भूल में सिखों पर हमले होते हैं