Ad

मोदी के उपदेश ने ;सुब्रमण्यम’ को बनाया “स्वामी”:याद आये श्री कृष्ण

[नयी दिल्ली]मोदी के उपदेश ने सुब्रमण्यम को बनाया स्वामी:याद आये श्री कृष्ण |
स्वामी ने आज दार्शनिक भाव में भी “मापदंड के संतुलन” के माध्यम से संकेत दे दिया |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अर्नब के टीवी शो पर प्रसारित उपदेश के एक दिन बाद भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने आज दार्शनिक भाव में भगवान श्री कृष्ण को याद किया |
सुब्रमनियन स्वामी ने दार्शनिक अंदाज में कहा कि ‘‘किसी मापदंड में एक मामूली परिवर्तन सभी परिवर्तनशील स्थितियों में बदलाव ला देता है।’’ स्वामी ने अपने ट्वीट में कहा,
‘‘यह विश्व आम तौर पर संतुलन पर आधारित है। एक मापदंड में एक मामूली परिवर्तन सभी परिवर्तनशील वस्तुओं में बदलाव ला देता है। इसलिए भगवान कृष्ण ने सलाह दी है: सुख दुखे.’’ नवनिर्वाचित भाजपा सांसद ने कुछ अन्य ट्वीट और अपने फॉलोअर्स के री-ट्वीट्स भी पोस्ट किए, लेकिन प्रधानमंत्री द्वारा कल दिए बयान पर कोई टिप्पणी नहीं की।
मोदी ने रघुराम राजन पर स्वामी के हमले को ‘अनुचित’ करार देते हुए कहा था कि आरबीआई गवर्नर ‘ हमसे कम देशभक्त नहीं हैं’।
सुब्रमण्यम स्वामी को एक स्पष्ट संदेश देते हुए प्रधानमंत्री ने एक टेलीविजन इंटरव्यू में कहा था कि ‘‘प्रचार के लिए इस तरह की लालसा से राष्ट्र को कोई लाभ नहीं होगा और यदि कोई स्वयं को इस व्यवस्था से उपर समझता है तो यह गलत है।’’