Ad

रालोद ने आज फिर उत्पीड़क गन्ना मिलों के खिलाफ कमिश्नर के समक्ष आवाज उठाई

[मेरठ]रालोद की स्थनीय इकाई ने आज फिर उत्पीड़क गन्ना मीलों के खिलाफ आवाज उठाई |कमिश्नर ने इसे गंभीर मामला बता कर शीघ्र कार्यवाही का भरोसा दिलाया|
राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष चौधरी यशवीर सिंह के न्रेतत्व में पार्टी डेलीगेट्स ने मवाना व नंगलामल चीनी मिल पर रिसीवर नियुक्त करने की मांग की है
आवंटित गन्ना आपूर्ति बीच में छोड पेरई बंद करने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मेरठ की मवाना व नंगलामल चीनी मिल पर रिसीवर नियुक्त करने की मांग को लेकर राष्ट्रीय लोकदल नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल आज मेरठ मंडल के कमिश्नर आलोक सिन्हा से मिला
डेलीगेट्स ने उत्पीड़क मिल मालिकों पर अपराधिक मुकदमा कायम कर उनकी गिरफ्तारी की मांग भी की |कहा जा रहा है के गन्ना खेतों में खड़ा है ऐसे में मिलों द्वारा मजबूर किसानो का उत्पीड़न किया जा रहा है | शुगर केन कंट्रोल एक्ट के नियमों के साथ माननीय उच्च न्यायलय का भी उलंघन किया जा रहा है
राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष चौधरी यशवीर सिंह के साथ+प्रदेश सचिव डा0राजकुमार सांगवान+पूर्व विधायक परवेज हलीम+नरेन्द्र खजूरी+एनुदीन शाह+गौरव जटौली आदि शामिल थे |