Ad

पदक के मुकाबिले पैसे वाले[नकद पुरस्‍कार] टूर्नामेंट खेलने वाले खिलाड़ियों पर रोक लगाने के निर्देश जारी

पदक के मुकाबिले पैसे वाले[नकद पुरस्‍कार] टूर्नामेंट खेलने वाले खिलाड़ियों पर रोक लगाने के निर्देश जारी | भारतीय खेल प्राधिकरण के पुनर्गठित प्रशासनिक निकाय की बैठक का भी आयोजन हुआ जिसमे अन्य मुद्दों के अलावा बिजली के इस्तेमाल पर नजर रखने के निर्देश दिए गए |
खिलाडि़यों में पदक के लिए भारत द्वारा भाग लेने वाले टूर्नामेंटों के मुकाबले नकद पुरस्‍कार वाले टूर्नामेंटों में खेलने को वरीयता देने की प्रवृत्ति पर रोक लगाने के निर्देश
युवा मामले और खेल मंत्रालय ने भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) और राष्‍ट्रीय खेल परिसंघों (एनएसएफ) को लिखा है कि वे खिलाडि़यों में भारत द्वारा पदकों के लिए भाग लेने वाले टूर्नामेंटों की तुलना में नकद पुरस्‍कार वाले टूर्नामेंटों में खेलने को वरीयता देने की प्रवृत्ति पर रोक लगाये।
मंत्रालय ने एसएआई के महानिदेशक और मान्‍यता प्राप्‍त सभी राष्‍ट्रीय खेल परिसंघों के अध्‍यक्षों/महासचिवों को भेजे एक पत्र में कहा है कि हाल ही में यह देखा गया है कि विभिन्‍न खेलों के खिलाड़ी नकद पुरस्‍कार वाले टूर्नामेंटों को ज्‍यादा पसंद करते है और पदकों के लिए भाग लेने वाली देश की टीमों द्वारा टूर्नामेंटों में खेलने से गुरेज करते है।
चेतावनी दी गई है कि मंत्रालय द्वारा एनएसएफ को दिये जाने वाले अनुदान का लाभ उन्‍हीं खिलाडि़यों को मिलेगा, जो बुलाये जाने पर बिना शर्त भारतीय टीम में खेलेगे। तथापि, यदि कोई खिलाड़ी अपरिहार्य कारणों से खेलने में असमर्थता जताता है, तो संबद्ध एनएसएफ उसको सत्‍यापित करके अपनी मर्जी से उसे न खेलने की छूट दे सकता है।
भारतीय खेल प्राधिकरण के पुनर्गठित प्रशासनिक निकाय की बैठक संपन्न
भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) के पुनर्गठित प्रशासनिक निकाय की एसएआई मुख्यालय में 24 जुलाई, 2013 को बैठक हुई । बैठक में खेल सचिव श्री पीके देब, एसएआई महानिदेशक श्री जी.जी. थॉमसन, श्रीमती अंजलि चिब दुग्गल, एएस (व्यय), भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव, फिक्की के अध्यक्ष, सीआईआई के अध्यक्ष और प्रमुख खिलाड़ियों के अलावा खेल विशेषज्ञ जफर इकबाल, बाईचुंग भूटिया, कर्णम मल्लेश्वरी, अश्विनी नचप्पा, मालव श्रॉफ, बोरिया मजूमदार, विदुषपत सिंघानिया, वीरेन रसकिन्हा और मुस्तफा गौस भी उपस्थित थे । बैठक के दौरान प्रशासनिक निकाय द्वारा लिए गए कुछ खास फैसले इस प्रकार हैं:-
[१] ये फैसला किया गया कि उत्तराखंड के लैंड्सडाउन गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंटल सेंटर, आंध्र प्रदेश के सिकंदराबाद में आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स रेजीमेंटल सेंटर और महाराष्ट्र के नासिक में ऑर्टिलरी सेंटर में सेना की तीन नई आर्मी ब्वॉयज स्पोर्ट्स कंपनियों को बनाने के लिए मदद प्रदान की जाएगी ।
[२]नए प्रशिक्षण केंद्रों के निर्माण के लिए डिजाइन, निर्माण, संचालन और हस्तांतरण (डीबीओटी) के लिए भेजे गए प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी गई ।
[३] बैठक में ये भी फैसला किया गया कि कोचों की भर्ती के लिए योग्यता, मापदंड और पद्धति की सिफारिश के लिए युवा मामले और खेल मंत्रालय के संयुक्त सचिव डॉ जी.एस.जी आयंगर की अध्यक्षता में एक उपसमिति का गठन किया जाएगा
। इस समिति में बाईचुंग भूटिया, जफर इकबाल, कर्णम मल्लेश्वरी, मालव श्रॉफ, अश्विनी नचप्पा और डॉ एल.एस. राणावत भी शामिल होंगे ।
[4बैठक में एसएआई के महानिदेशक को यह भी निर्देश दिया गया कि वे कोचों सहित एसएआई के सभी कर्मचारियों के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) तैयार करें ।
[५]एसएआई के महानिदेशक को खेलों के प्रोत्साहन के लिए स्टेडियम के अधिकतम उपयोग पर एक योजना तैयार करने के साथ-साथ खेलों के अलावा भी स्टेडियम के उपयोग से राजस्व अर्जन करने का निर्देश दिया गया ।
[६]स्टेडियम के अलावा ऐसे अन्य भवनों का ऊर्जा ऑडिट करने का भी फैसला लिया गया जहां बिजली की खपत काफी ज्यादा है।
[७] एसएआई में तय की जाने वाली नीति पहलों पर प्राधिकरण के महानिदेशक को सलाह देने के लिए खेल क्षेत्रों से चुने गए विशेषज्ञों की एक सलाहकार समिति के गठन का भी फैसला किया गया ।
[८]बैठक में ये भी फैसला किया गया कि लेखा परीक्षा और वित्तीय सुधारों को निश्चित समय सीमा में किया जाए और संपूर्ण कार्य को कम्प्यूटरीकृत किया जाना चाहिए ।
फोटो कैप्शन
The Minister of Youth Affairs & Sports, Shri Jitendra Singh chairing the meeting of the reconstituted Governing Body of Sports Authority of India, in New Delhi on July 24, 2013.
The Secretary, Sports, Shri P.K. Deb and the D.G., SAI, Shri Jiji Thomson are also seen.