Ad

बर्फानी बाबा श्री अमर नाथ जी की तीर्थ यात्रा आज संपन्न

श्री अमर नाथ बर्फानी बाबा की कठिन तीर्थ यात्रा आज पारंपरिक छड़ी मुबारक की पूजा के साथ संपन्न हो गई है |इस वर्ष लगभग साडे छह लाख लोगों ने पवित्र गुफा में बर्फानी बाबा के दर्शन किये
|बाबा बर्फानी की पवित्र छड़ी मुबारक को बीते दिन पंचतरणी पहुंचा दिया गया था
श्रावण पूर्णिमा की आज की सुबह [ वीरवार] को महंत दिपेंद्र गिरी की अगुआई में पवित्र गुफा में प्रवेश के साथ ही हिमलिंग स्वरूप में विराजमान बाबा बर्फानी के मुख्यदर्शन किये गए ।
गौरतलब हे कि बाबा बर्फानी की गुफा में भगवान शंकर की पवित्र छड़ी के आगमन के साथ ही पवित्र हिमलिंग का मुख्य दर्शन होता है। इसके साथ ही श्री अमरनाथ की वार्षिक तीर्थयात्रा भी संपन्न मानी जाती है।
तीन जुलाई को पवित्र छड़ी मुबारक पहलगाम पहुंचाई जायेगी और रात को वहीं विश्राम होगा । चार अगस्त को लिद्दर किनारे कड़ी पकौड़ी भंडारा होगा और परंपरागत रूप से यात्रा संपन्न हो जाएगी।इस वर्ष यात्रा की अवधि ३९ दिन किये जाने से कई समस्याएं भी उत्पन्न हुई है सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बावजूद अव्यवस्था के कारण १०० से अधिक श्रधालुओं की मौत हुई है |