यतेन्द्र चौधरी ने अखिल भारतीय रक्षा लेखा कर्मचारियों को नववर्ष की शुभ कामनाएं देते हुए एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण करने की अपील की
अखिल भारतीय रक्षा लेखा कर्मचारी संघ [कलकत्ता]के राष्ट्रीय अध्यक्ष यतेन्दर चौधरी ने विभाग के १३६९१ सदस्यों को नव वर्ष कि शुभ कामनाएं देते हुए कहा कि किसी फल कि इच्छा से पहले उसके लायक बनना जरूरी है[First Deserve Than Desire] उन्होंने कहा कि पहले लायक बनो फिर इच्छा करो
उन्होंने बताया कि जन कल्याण कार्यक्रमो में यदि कहीं कोई बाधा है तो वह केवल यह है कि दोनों स्तरों पर पढने की अरुचि है |इसी कारन विषय की जानकारी का अभाव है|एसोसिएशन और जे सी एम् सम्बन्धी जानकारी और उचित प्रशिक्षण के आभाव में जहां एक और कभी कभी प्रशासन में लचीलापन की कमी खलती है वहीँ दूसरी और रीडिंग के प्रति उदासीनता के कारण एसोशिएशन के प्रतिनिधि गण भी कभी कभी उन बातों में उलझ जाते हैं जो शायद उनके कार्य छेत्र में आता ही नहीं|
एसोसिएशन अध्यक्ष ने कहा कि मांग में ईमानदार और तर्क संगत होने पर उसका निदान भी शीघ्र होता है|एसोसेशन के प्रयासों से अब विभाग के वेब साईट [CGDA]पर बैठकों की मिनट्स अप लोड होने लग गई हैं|रक्षा लेखा विभाग में कुल संख्या १३६९१ है जिनमे से पूना मुख्यालय की संख्या ७४४० है चूंकि अपनी कमीज सबको सफ़ेद लगती है इसीलिए अपील करता हूँ कि कलकत्ता मुख्यालय कि सदस्यता ग्रहण करके उत्साह वर्धन करें ताकि जनकल्याण के अधिक से अधिक कार्य कर सकें |
Recent Comments