Ad

Tag: उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय

दालों की त्योहारों में कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए शुरू हो गई मूंग की खरीदारी

[नई दिल्ली]दालों की कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए शुरू हो गई “मूंग” की खरीदारी
सरकारी एजेंसियों ने मूंग की खरीदारी शुरू कर दी है , उरद और अरहर की बाद में खरीदारी होगी
कैबिनेट सचिव ने आवश्‍यक वस्‍तुओं की उपलब्‍धता और कीमतों की समीक्षा की
सरकारी एजेंसियों को सरकार की ओर से निर्देश दिया गया है कि वे सभी दलहन उत्‍पादक राज्‍यों के किसानों से सीधे दाल खरीदें।
उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के अनुसार ,कर्नाटक और महाराष्‍ट्र में सरकारी एजेंसियों ने मूंग की खरीद शुरू कर दी है।
दलहनों की आवक के साथ ही इस प्रक्रिया को अन्‍य राज्‍यों द्वारा भी शुरू कर दी जाएगी। एजेंसियों को निर्देश दिया गया है कि वे उरद की खरीदारी 15 सितम्‍बर, 2016 से शुरू कर दें और इसके बाद अरहर के आवक के साथ ही उसकी भी खरीदारी तुरंत कर दें।
कैबिनेट सचिव पी.के सिन्‍हा ने आवश्‍यक वस्‍तुओं की उपलब्‍धता और कीमतों की समीक्षा के लिए यहां आयोजित समीक्षा बैठक में इस संदर्भ में खासकर दालों लिए ये निर्देश दिए हैं। सभी संबंधित मंत्रालयों और विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि वे आने वाले त्‍योहारों के दौरान इन वस्‍तुओं की उचित मूल्‍य पर उपलब्‍धता सुनिश्चित करें।
इस समीक्षा बैठक में उपभोक्‍ता मामलों, खाद्य विभाग, राजस्‍व विभाग ,वाणिज्‍य मंत्रालय के सचिव और संबंधित मंत्रालयों के वरिष्‍ठ अधिकारी उपस्थित थे।

हरियाणा के पीड़ित किसानों को राहत देते हुए प्रदेश में गेहूं खरीद मानदंडों में छूट का एलान

[नई दिल्ली]हरियाणा के पीड़ित किसानों को राहत देते हुए प्रदेश में गेहूं खरीद मानदंडों में छूट का एलान
मौसम की मार झेल रहे हरियाणा के किसानों के लिए राहत देते हुएप्रदेश में गेहूं की खरीद के मानदंडों में छूट का एलान किया गया है
मार्च महीने में हुई बारिश और ओलावृष्टि के कारण हरियाणा में भी गेहूं की फसलों को भारी क्षति पहुंची है।
राज्‍य सरकार के अनुरोध पर भारतीय खाद्य निगम ने राज्‍य सरकार के सहयोग से गेहूं के नमूने एकत्र किए हैं और इन नमूनों की जांच के परिणामों के बाद किसानों की परेशानियों को कम करने और गेहूं की बिक्री में आ रही कठिनाइयों को रोकने के लिए केन्‍द्र सरकार ने गेहूं की खरीददारी के गुणवत्‍ता मानदंडों में राज्‍य को तुरंत प्रभाव से छूट देने का निर्णय लिया है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय द्वारा आज जारी आदेशों के अंतर्गत रबी विपणन सीजन 2015-16 के दौरान हरियाणा में गेहूं की खरीददारी में निम्‍नलिखित छूट देकर खरीददारी करने का निर्णय लिया गया है-
[1]समान विनिर्देशों के अधीन सूखे और टूटे दानों की सीमा वर्तमान 6 % से बढ़ाकर 9 % तक कर दी गई है। इसमें आधा मूल्‍य कटौती इस तरीके से लागू की जाएगी कि हर 2 %या उसके अंश की छूट पर एक पूरा मूल्‍य कटौती अर्थात 14.50 रुपये प्रति क्विंटल लागू होगी।
[2]चमक खो चुके ऐसे गेहूं को जिसका बीज 10 प्रतिशत तक प्रभावित है उसे बिना मूल्‍य कटौती के खरीदा जाएगा।
[3]चमक खो चुका गेहूं जिसका 10 से 50 % तक बीज प्रभावित है उसे निश्चित आधार पर एक पूर्ण मूल्‍य कटौती की एक चौथाई दर पर खरीदा जाएगा।

राम विलास पासवान ने “विश्‍व मानक दिवस” पर अंतराष्ट्रीय स्तर के मानक का आश्वासन दिया

केंद्रीय मंत्री श्री राम विलास पासवान ने “विश्‍व मानक दिवस” पर सभी के लिए समान अवसरों के मानक का आश्वासन दिया
उपभोक्‍ता उत्‍पादों +सेवाओं के लिए कड़े गुणवत्‍ता मानक तय करने के लिए भारत सरकार भारतीय मानक ब्‍यूरो (बीआईएस) के साथ काम कर रही है। इस उद्देश्‍य से बीआईएस अधिनियम में जल्‍द संशोधन किया जाएगा। उपभोक्‍ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री श्री राम विलास पासवान ने आज विश्‍व मानक दिवस के अवसर पर ” सभी के लिए समान अवसरों के मानक ” विषय पर आयोजित एक संगोष्‍ठी का उद्घाटन करते हुए यह बात कही।
गुणवत्‍तापूर्ण उपभोक्‍ता वस्‍तुओं की जरूरत पर बल देते हुए श्री पासवान ने कहा, ”भारतीय उत्‍पादों को हर दृष्टि से अंतर्राष्‍ट्रीय गुणवत्‍ता मानकों को पूरा करना चाहिए। उद्योगों द्वारा मानकों का पालन करने से सरकार द्वारा हाल ही में शुरू की गई पहल ‘मेक इन इंडिया’ की सफलता का मार्ग प्रशस्‍त होगा।
श्री पासवान ने कहा कि मानकों को अपनाने से सभी उद्यमियों को समान अवसर मिलेंगे जिससे उन्‍हें वैश्विक बाजारों तक पहुंचने के लिए तकनीकी कमियों को दूर करने और जीवन स्‍तर में सुधार में मदद मिलेगी।
इस अवसर पर उपभोक्ता मामलों के सचिव श्री केशव देसीराजू ने कहा कि सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का उद्देश्य सभी को समान अवसर प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि मानक आज अनेक वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए व्यावहारिक जरिया है।
बीआईएस के महानिदेशक श्री सुनील सोनी ने इस कार्यक्रम के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए कहा कि बीआईएस विश्व व्यापार की तर्ज पर मानक विकसित करके राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर और साथ ही मानकीकरण के लिए समाज की जरूरतों को ध्यान में रखकर समर्पित भूमिका निभा रहा है।

PhotoCaption
The Union Minister for Consumer Affairs, Food and Public Distribution, Shri Ram Vilas Paswan lighting the lamp to inaugurate the seminar on “ Standards Level the Playing Field” on the occasion of World Standards Day celebrations organised by the Bureau of Indian Standards (BIS), in New Delhi on October 14, 2014.
The Secretary, Consumer Affairs, Shri Keshav Desiraju is also seen.