Ad

Tag: उप पुलिस

यूपी में रविशंकर छवि को वुमेनपावर लाइन १०९० में पुलिसअधीक्षक बनाया

(लखनऊ,यूपी) यूपी में रविशंकर छवि को वुमेनपावर लाइन १०९० में पुलिसअधीक्षक बनाया
उत्तर प्रदेश शासन ने मंगलवार को 12 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किये।
कानपुर नगर की पुलिस अधीक्षक दक्षिण रवीना त्यागी को कानपुर में सीबीसीआईडी का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। जबकि
अर्पणा गुप्ता कानपुर दक्षिण की नयी पुलिस अधीक्षक होंगी।
सहायक पुलिस अधीक्षक मथुरा अंकुर अग्रवाल को सहायक पुलिस अधीक्षक/प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक नगर गौतमबुद्धनगर बनाया गया है।
पुलिस अधीक्षक जौनपुर रवि शंकर छवि को पुलिस अधीक्षक वुमेन पावर लाइन 1090 बनाया गया है।
आलोक कुमार तृतीय को पुलिस अधीक्षक जौनपुर बनाया गया है जबकि
आलोक प्रियदर्शी को पुलिस अधीक्षक आंबेडकर नगर बनाया गया है।
अमित कुमार प्रथम को पुलिस अधीक्षक हरदोई तथा
विक्रांतवीर को पुलिस अधीक्षक उन्नाव बनाया गया है ।

विधायकों से फिरौती की धमकी की जांच के लिए एसआईटी गठित

[लखनऊ,यूपी]विधायकों से फिरौती की धमकी की जांच के लिए एसआईटी गठित|
प्रदेश के १२ विधायकों से व्हाट्सप पर फिरौती की मांग की गई है जिसकी जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम का गठन कर दिया गया है|इन धमकी भरे संदेशों में प्रत्येक से तीन दिन में १० लाख रु देने को कहा गया है अन्यथा उनके परिवार को समाप्त करने की धमकी दी गई है|पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार भोपाल के एक पत्रकार और दिल्ली +राजस्थान में भी ऐसे सन्देश मिले हैं |पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया ये आतंक [पैनिक] फ़ैलाने के लिए षड्यंत्र हो सकता है
जिन विधायकों यह धमकी मिली हैं उनमे
वीर विक्रम सिंह (मीरानपुर कटरा -शाहजहांपुर ),
मानवेन्द्र सिंह (ददरौल – शाहजहांपुर ),
प्रेम प्रकाश पांडेय (तरबगंज -गोंडा ),
विनय द्विवेदी (मेहनम – गोंडा ),
विनोद कटियार (भोगनीपुर-कानपूर ),
शहशांक त्रिवेदी (महौली – सीतापुर )
अनीता राजपूत (दबाई – बुलंदशहर ).

मेरठ में कार सवार ने बाइक सवार ३ छात्रों को कुचला

[मेरठ,यूपी]मेरठ में कार सवार ने बाइक सवार ३ छात्रों को कुचला और फरार हो गया :इस दुर्घटना से एक बार फिर ट्रैफिक पुलिस के दावों पर प्रश्न चिन्ह लग गया है| बाइक पर एक साथ तीन सवार और उसके अलावा प्राणघातक दुर्घटना के पश्चात् कर चालक के फरार होने से पुलिस की कार्यवाही पर प्रश्न चिन्ह लगाना स्वाभाविक है |
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के बहसूमा गांव बाईपास स्थित एक स्कूल के सामने कार की टक्कर से बाइक सवार तीन छात्रों की मौत हो गई।
घटना के बाद कार चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया।
कार चालक का समाचार लिखे जाने तक कोई सुराग नहीं मिला है।
पुलिस के अनुसार मृतक छात्रों की पहचान फलावदा थाना क्षेत्र निवासी
मोहम्मद सलमान (20),
गांव बातनौर निवासी हाशिम (18) तथा
गांव नगंला हरेरु निवासी हरिप्रकाश (20) के तौर पर हुई है।
कल देर रात तीनों छात्र एक ही बाइक पर सवार होकर मेरठ जा रहे थे।

उत्तर प्रदेश में ५ माह में हजार बलात्कार और ४५२० महिलाओं का उत्पीडन

[लखनऊ,यूपी]उत्तर प्रदेश में पांच माह में एक हजार बलात्कार और साढ़े चार हजार महिलाओं का उत्पीडन
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बीते पांच माह में १०१२ महिलाओं के साथ बलात्कार जैसा घिनोना अपराध हुआ जबकि ४५२० महिलाओं का उत्पीडन दर्ज कराया गया |१५ मार्च २०१६ से १८ अगस्त तक १३८६ लूट और ८६ डकैती दर्ज की गई है|असेंबली में भाजपा के सतीश महाना द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी उपलब्ध कराई गई|