Ad

Tag: कांग्रेस Congress

सांसद परणीत कौर और मुख्यसचिव विनी महाजन के विरोधाभाषी बयान

(चंडीगढ,पँजांब)
#कांग्रेस सांसद और #पंजाब के मुख्यमंत्री #कैप्टेन अमरिन्दर सिंह की पत्नी श्रीमती #परणीतकौर ने आज ट्विटर पर दावा किया है कि उनकी पंजाब में सरकार ने अपने सभी चुनावी वायदे पूरे किए है लेकिन मुख्यसचिव श्रीमती विनीमहाजन ने मात्र 5 विभागों में 38552 रिक्तियों में भर्ती प्रतिक्रिया को गति देने के आदेश देकर इसे झुठला दिया है। #कोविडमहामारी के इस दौर में जब पँजांब में मृत्युदर सबसे अधिक है ऐसे में स्वास्थ्य विभाग में 5834 पद खाली है। दरअसल कैप्टेन सरकार के खिलाफ असंतोष बढ़ता हुआ दिल्ली हाई कमांड तक जा पहुंचा है जहां विधायकों और मंत्रियों केरिपोर्ट कार्ड बनने लगे है। लगता है इस दबाब में मुख्यसचिव और सांसद ने ये बयान जारी कर दिए।
(1)स्कूलों को स्मार्ट बनाने और घर घर छात्रों की वर्दियां पहुंचाने का दावा करने वाली सरकार अभी तक
शिक्षा विभाग में ही 16681 पदों की भर्ती नही कर पाई।
(2क्राइम से जूझते प्रदेश के गृह विभाग में 10387 पद खाली है।इसके अतिरिक्त
(3)बिजली विभाग में 3623,
(4) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में 5834 और
(5)सहकारिता विभाग में भी 2027 पदों की अलग-अलग स्तर पर भर्ती की जानी है।
इसके अलावा हाऊसिंग, पब्लिक वर्कस, ट्रांसपोर्ट, पशु पालन विभाग, श्रम विभाग, स्थानीय निकाय विभाग, कृषि, वन, जेल विभाग, मैडीकल शिक्षा, योजना विभाग, खेल और युवक सेवाएं विभाग, सामाजिक सुरक्षा, प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी विभाग, चुनाव विभाग, डिफेंस सर्विसिज, पर्यटन विभाग, सिविल एविएशन और सूचना एवं लोक संपर्क विभाग में भी रिक्तियां हैं

सोनिया और राहुल ने कोविड को लेकर पीएम मोदी पर हमला किया

(नई दिल्ली) सोनिया और राहुल ने कोविड को लेकर पीएम मोदी पर हमला किया
सोनिया और राहुल ने कोविड को लेकर अलग अलग पीएम मोदी पर हमला किया #कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी ने सांसदों के वेतन से कटौती के सुझाव का तो स्वागत किया लेकिन इसके साथ ही उन्होंने सरकार के विज्ञापन आदि के खर्च में भी 30 फीसदी की कटौती और ‘सेंट्रल विस्टा’ परियोजना के स्थगन का सुझाव दिया
इसके अलावा उन्होंने मंत्रियों की विदेश यात्राओं पर दो वर्ष की रोक लगाने की भी मांग कर डाली
अब जाहिर है प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर विदेशों में यात्राएं करते आ रहे हैं
इसके अतिरिक्त जीवन रक्षा दवाओं के निर्यात पर से अस्थाई रोक हटाने के नवीनतम फैंसले पर राहुल गांधी ने कहा के
भारत को सभी देशों की सहायता करनी चाहिए लेकिन जीवनरक्षक दवाइयां पहले भारतीयों को उपलब्ध कराई जानी चाहिए
विदेश मंत्रालय के नए बने प्रवक्ता श्रीवास्तव के अनुसार भारत ने प्रत्येक मामले के हिसाब से पड़ोसी देशों समेत अन्य को मलेरिया की दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन निर्यात करने का फैसला किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि कोरोना वायरस वैश्विक से निपटने में अंतरराष्ट्रीय समुदाय की मदद करने की भारत की प्रतिबद्धता के अनुरूप यह फैसला किया गया है। जबकि सोशल मीडिया में यह खबर वायरल हो रही है के मलेरिया आदि दवाओं के लिए यू एस प्रेजिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत को चेतावनी दी है तभी भारत ने दवाओं के निर्यात पर लगाई रोक को मात्र दो हफ्तों में ही वापिस ले लिया है

सिद्धू का पाकिस्तान में भाषण किसी नए सियासी बहाव को संकेत तो नहीं

सिद्धू का पाकिस्तान में भाषण किसी नए सियासी बहाव को संकेत तो नहीं
करतारपुर कॉरिडोर के उदघाटन समारोह भारत और पाकिस्तान में आयौजित किये गए
सुल्तानपुरलोधी में नरेन्द्रमोदी और पाकिस्तान में इमरानखांन ने उदघाटन किया
लेकिन #नवजोतसिंहसिद्धू @sherryontopp ने #सुल्तानपुरलोधी में #करतारपुर गलियारा उदघाटन समारोह के बजाय पाकिस्तान में जा कर #इमरानखांन @ImranKhanPTI की शान में कसीदे पढ़े+वहां की भीड़ का मनोरंजन किया+अपने क्रिकेटर दोस्त का शुक्राना अदा किया
इस अवसर पर उन्होंने अपनी झप्पी के आलोचकों को भी करारा जवाब दिया अपने भाषण में
अपनी कांग्रेस के विरोधी भारत के पीएम #नरेंद्रमोदी @narendramodi को श्रेय देना नही भूले मगर पँजांब में अपनी पार्टी की सरकार के सीएम अमरेंद्रसिंह @capt_amarinder का नाम तक भी नही लिया
क्या यह हवा किसी विशेष बहाव का संकेत हैं???