[नई दिल्ली]दालों की कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए शुरू हो गई “मूंग” की खरीदारी
सरकारी एजेंसियों ने मूंग की खरीदारी शुरू कर दी है , उरद और अरहर की बाद में खरीदारी होगी
कैबिनेट सचिव ने आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता और कीमतों की समीक्षा की
सरकारी एजेंसियों को सरकार की ओर से निर्देश दिया गया है कि वे सभी दलहन उत्पादक राज्यों के किसानों से सीधे दाल खरीदें।
उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के अनुसार ,कर्नाटक और महाराष्ट्र में सरकारी एजेंसियों ने मूंग की खरीद शुरू कर दी है।
दलहनों की आवक के साथ ही इस प्रक्रिया को अन्य राज्यों द्वारा भी शुरू कर दी जाएगी। एजेंसियों को निर्देश दिया गया है कि वे उरद की खरीदारी 15 सितम्बर, 2016 से शुरू कर दें और इसके बाद अरहर के आवक के साथ ही उसकी भी खरीदारी तुरंत कर दें।
कैबिनेट सचिव पी.के सिन्हा ने आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता और कीमतों की समीक्षा के लिए यहां आयोजित समीक्षा बैठक में इस संदर्भ में खासकर दालों लिए ये निर्देश दिए हैं। सभी संबंधित मंत्रालयों और विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि वे आने वाले त्योहारों के दौरान इन वस्तुओं की उचित मूल्य पर उपलब्धता सुनिश्चित करें।
इस समीक्षा बैठक में उपभोक्ता मामलों, खाद्य विभाग, राजस्व विभाग ,वाणिज्य मंत्रालय के सचिव और संबंधित मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
Tag: खाद्य और सार्वजनिक वितरण
दालों की त्योहारों में कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए शुरू हो गई मूंग की खरीदारी
हरियाणा के पीड़ित किसानों को राहत देते हुए प्रदेश में गेहूं खरीद मानदंडों में छूट का एलान
[नई दिल्ली]हरियाणा के पीड़ित किसानों को राहत देते हुए प्रदेश में गेहूं खरीद मानदंडों में छूट का एलान
मौसम की मार झेल रहे हरियाणा के किसानों के लिए राहत देते हुएप्रदेश में गेहूं की खरीद के मानदंडों में छूट का एलान किया गया है
मार्च महीने में हुई बारिश और ओलावृष्टि के कारण हरियाणा में भी गेहूं की फसलों को भारी क्षति पहुंची है।
राज्य सरकार के अनुरोध पर भारतीय खाद्य निगम ने राज्य सरकार के सहयोग से गेहूं के नमूने एकत्र किए हैं और इन नमूनों की जांच के परिणामों के बाद किसानों की परेशानियों को कम करने और गेहूं की बिक्री में आ रही कठिनाइयों को रोकने के लिए केन्द्र सरकार ने गेहूं की खरीददारी के गुणवत्ता मानदंडों में राज्य को तुरंत प्रभाव से छूट देने का निर्णय लिया है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय द्वारा आज जारी आदेशों के अंतर्गत रबी विपणन सीजन 2015-16 के दौरान हरियाणा में गेहूं की खरीददारी में निम्नलिखित छूट देकर खरीददारी करने का निर्णय लिया गया है-
[1]समान विनिर्देशों के अधीन सूखे और टूटे दानों की सीमा वर्तमान 6 % से बढ़ाकर 9 % तक कर दी गई है। इसमें आधा मूल्य कटौती इस तरीके से लागू की जाएगी कि हर 2 %या उसके अंश की छूट पर एक पूरा मूल्य कटौती अर्थात 14.50 रुपये प्रति क्विंटल लागू होगी।
[2]चमक खो चुके ऐसे गेहूं को जिसका बीज 10 प्रतिशत तक प्रभावित है उसे बिना मूल्य कटौती के खरीदा जाएगा।
[3]चमक खो चुका गेहूं जिसका 10 से 50 % तक बीज प्रभावित है उसे निश्चित आधार पर एक पूर्ण मूल्य कटौती की एक चौथाई दर पर खरीदा जाएगा।
Recent Comments