Ad

Tag: शायरी

मोदी भापे!पीड़ित है दरकिनार और कहते हो सब चंगा सी

www.jamosnews.com

#विभाजन पश्चात् विभीषिका स्मृति
#दिलकेफफोले
#रिहैबिलिटेशन क्लेम
#मोदीभापे
तुम्हारा नया अवतार भी क्या खूब अवतार है
पीड़ित है दरकिनार और कहते हो सब चंगा सी
Post #Partition memory
#dilkebuffole
#rehabilitation claim
#Modibhape
What a great avatar your new avatar is
The victim is sidelined and says everything is healed

पीएम मोदी के “मन की बात” पर पीड़ित दुखी दिल के फफोले

(नईदिल्ली)पीएम मोदी के मन की बात पर पीड़ित दुखी दिल के फफोले
भारत के प्रधानमंत्री #नरेन्द्रमोदी ने रेडियो पर अपनी 78वीं #मनकीबात को रोचक बनाने के लिए अपने श्रोताओं की तरफ कुछ प्रश्न उछाले है।
(1)Olympic में Individual Gold जीतने वाला पहला भारतीय कौन था?
(2)Olympic के कौन से खेल में भारत ने अब तक सबसे ज्यादा medal जीते हैं?
(3)Olympic में किस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा पदक जीते हैं?
इस कार्यक्रम को सारगर्भित बनाने के लिए मेरे भी कुछ प्रश्न प्रस्तुत है कृपया उत्तर दीजिएगा
(1) 1947 में वेस्ट पँजांब से कितने रिफ्यूजी ईस्ट पँजांब आये ?
(A)1947 में कितने रिफ्यूजी ईस्ट से वेस्ट पंजाब गए
(2)1947 के कितने रिफ्यूजियों को ईस्ट पंजाब में कम्पेनसशन क्लेम दिए गए??
(3)1947 के कितने रिफ्यूजियों के क्लेम कैंसिल किये गए???
(4)1947 के कितने रिफ्यूजियों के क्लेम कस्टोडियन/रेवेन्यू डिपार्टमेंट/अदालतों में लम्बित है????
(5)1947 के रिफ्यूजियों को #compensate /#Rehabilitate किये बगैर 5 सितंबर 2005 का काला एक्ट 38 लाने का कारण?????
(6)1947 के रिफ्यूजियों के कल्याण के लिए बना #PMNRF इन्ही के कल्याण के लिए क्यूँ बन्द कर दिया गया??????
(7)1947 के रिफ्यूजियों के पत्राचार को केंद्र की मार्फ़त भेजने पर भी #पंजाबसरकार द्वारा जवाब ना दिए जाने के कारण???????
(8)1947 के रिफ्यूजियों को अलॉट किये गए कितने आवास और खेत कस्टोडियन विभाग और स्थानीय निकाय(एमसीडी)द्वारा किराए पर दिए गए????????
(9)1947 के रिफ्यूजियों के लिए आरक्षित प्रॉपर्टी से आ रहे किराए को रिफ्यूजी को देने के लिए कोई प्रक्रिया क्यूँ नही अपनाई गई
(10)1947 के रिफ्यूजियों के लिए रिजर्व्ड Evacuee Property को ऑनलाईन क्यूँ नही किया गया?????????

ना रिश्ता,ना वास्ता,ना ही मोबाइल नंबर वोह फिर भी जहन में आजाते हैं

में और मेरी तन्हाईयाँ जब भी आपस मे बात करते हैं
कॉलेज के दिनों में दिमाग पर छाए चेहरे याद आते हैं
उस उम्र में तरसाने वाले चेहरे खासुलखास
इस उम्र की तन्हाइयों में भी तड़पा जाते हैं
ना रिश्ता,ना वास्ता,ना ही मोबाइल नंबर
झल्ला वोह फिर भी जहन में आ जाते हैं

ऍफ़ डी आई पर चर्चा के दौरान लोक सभा के इतिहास में दर्ज़ कुछ नए रोचक पन्ने

रिटेल में ऍफ़ डी आई के लिए लोक सभा में हुई बहस में सभी जीत गए |किसी की तकनीकी जीत हुई तो किसी ने नैतिक जीत का दावा किया|किसी ने वोटिंग से भाग कर अपनी जीत दर्ज़ कराई तो किसी ने बहस में विरोध करने पर भी वोट दूसरे पक्ष को दे दिया|इन सबके बावजूद वोटिंग हुआ और ऍफ़ डी आई के लिए भारतीय खुदरा बाज़ार खुल गया|वैसे अभी राज्य सभा में भी वोटिंग होनी बाकी है मगर वोह बेचारे तो इन डायरेक्टली चुने गए हैं जबकि डायरेक्ट चुने गए प्रतिनिधियों ने अपना फ़ैसला सुना दिया है ऐसे में राज्यसभा के मतदान का रुख और महत्त्व समझा जा सकता है| संसदीय इतिहास के लिए और भी अनेकों रोचक पन्ने तैयार हुए|
[१]संसद में जहां सपा और बसपा की केंद्र सरकार के साथ नूरा कुश्ती के द्रश्य दिखाई दिए तो कुछ राज्यों के विभिन्न दलों के सांसदों में वास्तविक नौंक झौंक भी हुई|इनकी प्रदेशिक अदावत खुल कर संसद में आ गई|
[ऐ] शिरोमणि अकाली दल की एच एस कौर और उनके राज्य में प्रतिद्वंदी के बीच न केवल गरमा ग्राम बहस हुई वरन दोनों ने एक दूसरे पर व्यतिगत आरोप भी मड दिए|
[बी]महाराष्ट्र की एन सी पी के प्रफुल्ल पटेल और शिव सेना के नीत की आपस में ही गरमागरम बहस हुई | शिव सेना ने सरकार में शामिल एन सी पी को चेतावनी देते हुए कहा की आप लोग दिल्ली में ऍफ़ डी आई का स्वागत कीजिये शिव सेना महाराष्ट्र में वालमार्ट को नहीं आने देगी|
[2]

शेरोशायरी

पहले तो बजट सेशन में ही शेरो शायरी का आनंद लुटाया जाता था मगर इस बहस में एक दूसरे को निशाना बनाने वाले शेर पड़े गए
[अ]

आर जे डी के लालू प्रसाद यादव ने विपक्ष की नेता श्रीमती सुषमा स्वराज को संबोधित करते हुए कहा

मोहब्बत में तुम्हें आंसू बहाना नहीं आता |बनारस में आकर बनारस का पान खाना नहीं आता ||
[आ

]इसके जवाब में श्रीमती स्वराज ने कहा

आपको गांठे खोलना नही आता|और मसखरी के अलावा कुछ बोलना नहीं आता||
[इ]इसके अलावा

श्रीमती स्वराज ने केंद्र सरकार को निशाना बनांते हुए कहा

तारीख की आँखों ने वोह हाल भी देखा है|लम्हों ने खता की थी सदियों ने सजा पाई|
[ई]

शरद यादव

ने कथनी और करनी में भेद रखने वाले दलों पर निशाना साधते हुए कहा
समर शेष है,नहीं पाप का भागी केवल व्याध|जो तठस्थ है समय लिखेगा उनका भी इतिहास |
[३]

मसखरापण

लालू प्रसाद यादव ने अपने मसखरे अंदाज़ में भाजपाईयों पर कटाक्ष किये उन्होंने भाजपाईयों के ट्वीटर प्रेम+विदेशी घड़ी+रेल में कूपे में सफर आदि के प्रेम पर चुटकी ली |इससे पहले उन्होंने विपक्ष की तरफ इशारा करके उन्हें फूहड़ और भाजपा को जम्हूरा कह डाला|इस पर समूचे एन डी ऐ ने लालू को हूट आउट करके बिना बोले बैठने पर विवश कर दिया बाद में लालू ने माफी माँगी और अपना भाषण पडा
[४] साउथ के एक और सांसद ने अपनी विशिष्ठ भाषा शैली में कपिल सिब्बल पर लायर और लाईयर [झूठा और वकील]के शब्द जाल दाल कर मजाक उड़ाया
[५]लालू प्रसाद यादव ने एयर होयेस्तेस के लिए और एयर होस्टेज शब्द का प्रयोग कर डाला |विमान परिचालिका के लिए विमान बंधक का प्रयोग कर डाला

Indian Parliament