Ad

Tag: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा

कांग्रेसी और भाजपाईयो ये इतिहास और भूगोल में ही उलझे रहोगे या आम जनता की रोजी रोटी की भी सोचोगे

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

प्रफुल्लित भाजपाई

ओये झल्लेया दिल बाग़ बाग़ हो गया ओये हसाडे पी एम् के उम्मीदवार नरेंदर भाई दामोदर मोदी ने इस कांग्रेसी सरकार की उतार कर रख दी|बड़े आये थे नरेंदर भाई मोदी को इतिहास और भूगोल का पाठ पढ़ाने |खुद तो बोल ही रहे थे साथ ही अपने पेट्रोनाईज्ड पत्रकारों को भी पीछे लगाकर इतिहास के सवालात पूछने शुरू कर दिए |अब मोदी ने पीएम और कांग्रेस के कई नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए देश के इतिहास-भूगोल के साथ खिलवाड़ करने के ढेरों आरोप इन्ही पर लौटा दिए हैं| मोदी ने तो यहाँ तक कह दिया कि कांग्रेस और उसके नेताओं ने एक परिवार की इज्जत बढ़ाने के लिए आजादी की लड़ाई लड़ने वाले दूसरे नेताओं को नजरअंदाज कर दिया।
हसाडे नेता ने देश के बंटवारे और देश की सीमाओं में बदलाव के लिए कांग्रेस और उसके नेताओं को जिम्मेदार ठहरा कर पाने पारम्परिक वोट बैंक को भी सहला दिया । उन्होंने मनमोहन को इतिहास याद कराया कि कांग्रेस नेताओं की नीतियों के चलते ही जिस देश में खुद उनका जन्म हुआ, वो अब पाकिस्तान में है।ये जूता के लिए मखमल के रूप में मोदी ने कहा कि सरकार की नीतियों और काम की वजह से उन पर निशाना साधना जरूरी है और अगर मनमोहन सिंह को ये खराब लगता है तो वो उनसे माफी मांगते हुए भी अपनी बात कहते रहेंगे।

झल्ला

अरे कांग्रेसी और भाजपाईयो ये इतिहास और भूगोल में ही उलझे रहोगे आम जनता की रोजी रोटी की कब सोचोगे +इनकम टैक्स कम करने की कब सोचोगे +भ्रष्टाचार कम करने की कब सोचोगे +सीमाओं को सुरक्षित करने की कब सोचोगे+इकॉनमी अर्थार्त अर्थ शास्त्र की कब सोचोगे ? अब तो अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा भी अपने अमेरिकन्स को गणित और अर्थ शास्त्र पढ़ने के सलाह देने लगे हैं|

अमेरिकन यंग एडल्ट्स मात्र ५० $s में मेडिकल हेल्थ इन्शुरन्स का लाभ उठा सकते हैं

ओबामा केअर के सौजन्य से अब अमेरिकन यंग एडल्ट्स मात्र ५० $s में मेडिकल हेल्थ इन्शुरन्स का लाभ उठा सकते हैं | प्रेसिडेंट ओबामा के एक सहायक डेविड सिमस के अनुसार पहली अक्टूबर से प्रारम्भ हुए अफोर्डेबल केअर एक्ट यंग जेनेरेशन के लिए बेहद लाभ कारी साबित हो रहा है | हेल्थ &ह्यूमन सर्विस रिपोर्ट में बताया गया है कि हेल्थ इन्शुरन्स मार्किट प्लेस के आधे यंग एडल्ट लाभार्थियों को मात्र प्रति माह ५० $ का भुगतान ही करना होगा| एडवोकेसी ग्रुप [Jesse Lee ] जेस्सी ली ने अपने ब्लॉग में यह दावा किया है कि यंग अमेरिकन्स बड़ी संख्या में अफोर्डेबल केअर एक्ट के समर्थन में आ गए हैं|जनरेशन प्रोग्रेस की ऐनी जॉनसन [ Anne Johnson ] का दावा है कि यह स्कीम और अफोर्डेबल हो सकेगी|

अमेरिकन शट डाउन बिना वर या श्राप के फ़िलहाल टल गया,भारत में होता तो बिना शक कहते ये तो नूरा कुश्ती है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

अमेरिकन डेमोक्रेट चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां ओये देखा हसाड़े डायनामिक प्रेजिडेंट बराक ओबामा का कमाल+ रिपब्लिकन्स ने भी मान लिया हसाडा जलाल + कर्ज सीमा संकट टल गया +ओये १६ दिन के शट डाउन का खत्म हो गया धमाल|अब तो हसाडी इकॉनमी एक बार फिर दुनिया के सर चढ़ कर बोलेगी|

झल्ला

अरे मेरे नहाते धोते साहब जी इस शट डाउन का कोई वर या श्राप नहीं दिख रहा| ना तो ओबामा केयर पर कोई सहमती बनी और ना ही इसे वापिस लिया गया उलटे $ 24 billion का नुक्सान अलग हो गया अगर यही भारत में होता तो इसे सरकार और विपक्ष की आपसी मिली भगत कहा जाता |नहीं समझे अरे भाई नूरा कुश्ती

विस्कोंसिन गुरुद्वारे में हुई गोलीबारी के पीछे सिखों के विरुद्ध कोई संगठनात्मक षड्यंत्र नहीं :ऍफ़ बी आई

: एफबीआई ने बीते अगस्त माह में विस्कोन्सिन गुरुद्वारे में हुई गोलीबारी की घटना की जांच पूरी कर ली और कहा है और इसके पीछे सिखों के विरुद्ध किसी भी संगठनात्मक षड्यंत्र की संभावनाओं को खारिज कर दिया है|बताया गया है कि जांच के दौरान ब्यूरो ने 200 सुराग जुटाए, 300 लोगों से पूछताछ की और 200 से ज्यादा सबूत इकट्ठे किए। इसके लिए उसने 30 एजेंसियों के साथ मिलकर काम किया, जिसमें 27 स्थानीय, एक राज्य स्तर की और दो संघीय स्तर की एजेंसियां थीं।
एफबीआई के मिलवाउकी प्रखंड की विशेष एजेंट टेरेसा कार्लसन ने इस विस्तृत जांच के निष्कर्ष बताते हुए कहा कि ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है कि यह हमला सिख समुदाय पर आसन्न किसी खतरे का हिस्सा था। इस जांच में संकेत मिला है कि श्वेतों को सर्वश्रेष्ठ समझने वाले बंदूकधारी वेड माइकल पेज ने अकेले ही इस वारदात को अंजाम दिया था और इस हिंसक अपराध में उसके साथ कोई और शामिल नहीं था।
कार्लसन ने आगे कहा कि ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है कि यह हमला श्वेतों को सर्वश्रेष्ठ समझने वाले किसी समूह ने करवाया हो। उन्होंने कहा कि अपनों को खो चुके सिख समुदाय के लोगों के दुख में हम उनके साथ हैं। समुदाय की सुरक्षा के लिए हम गुरूद्वारा के नेताओं और अपने कानून प्र्वतन सहयोगियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
गौरतलब है कि बीते पांच अगस्त की सुबह पेज ने गुरुद्वारे में पूजा के दौरान गोलियां चला दी थीं। इस गोलीबारी में छह सिख श्रद्धालु मारे गए और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पेज ने ओक क्रीक के दो पुलिस अफसरों पर भी गोली चलाई थी। उनमें से एक अफसर गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसके ठीक बाद दूसरे अफसर ने पेज को गोली मार दी थी |इस घटना से अमेरिका में मौजूद बड़े भारतीय समुदाय समेत अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा स्तब्ध रह गए थे। उन्होंने पीड़ितों और उनके परिवार के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त की थी। अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने गुरूद्वारे का दौरा किया था और इस गोलीबारी के प्रति अपनी चिंता तथा परिवारों के प्रति सहानुभूति जताने के लिए वे समुदाय के सदस्यों से मिली भी थीं।।इस घटना के प्रति बराक हुसैन ओबामा सरकार ने दुःख प्रगट करने केलिए राष्ट्रीय ध्वज भी आधे झुका दिए थे जानकारों का मानना है कि सरकार के इस मानवीय कदम का लाभ बराक को इलेक्शन में भी मिला|