Ad

Tag: अरविंद केजरीवाल

केजरीवाल ने १० वायदों का ‘गारंटी कार्ड’ जारी किया: फ्री -बिजली+पानी+बस

(नई दिल्ली)केजरीवाल ने ‘गारंटी कार्ड’ जारी किया: फ्री -बिजली+पानी+बस
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को एक गारंटी कार्ड जारी किया जिसमें 10 वादे सूचीबद्ध किये गए हैं। इन वादों में छात्रों के लिए मुफ्त बस सफर और महिलाओं की सुरक्षा के लिए ‘‘मोहल्ला मार्शल’’ की तैनाती शामिल है जो उनकी पार्टी ‘आप’ दिल्ली में फिर से चुनकर आने पर पूरे करेगी।
कार्ड ‘‘केजरीवाल की 10 गारंटी’’ में
200 यूनिट तक की बिजली मुफ्त योजना जारी रखने,
मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं,
दो करोड़ पौधे लगाने,
स्वच्छ यमुना नदी और
अगले पांच वर्ष के दौरान दिल्ली में प्रदूषण कम करने का वादा शामिल है।
केजरीवाल ने कहा, ‘‘मैं दिल्ली के लोगों को 10 गारंटी दे रहा हूं। यह कोई घोषणापत्र नहीं है। हम वृहद घोषणापत्र अगले सात से 10 दिनों में जारी करेंगे। घोषणापत्र में और चीजें होंगी, विशेष तौर पर छात्रों, शिक्षकों आदि के लिए। यह सभी के लिए होगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘विपक्ष कह रहा है कि हमारी कई योजनाएं 31 मार्च तक ही चलेंगी, इसलिए यह हमारी गारंटी है कि ये योजनाएं अगले पांच वर्षों तक चलती रहेंगी। 24 घंटे बिजली जारी रहेगी और 200 यूनिट बिजली मुफ्त योजना भी जारी रहेगी।’’
‘‘गारंटी कार्ड’’ में 11 हजार से अधिक बसें और दिल्ली मेट्रो नेटवर्क की लंबाई 500 किलोमीटर से अधिक बढ़ाने का वादा भी शामिल है।
केजरीवाल ने कार्ड उस पर हस्ताक्षर करने के बाद इसे जारी किया।

राज्य सभा में समाजवादियों को छोड़ कर सभी ने ध्वनि मत से लोकपाल विधेयक पारित किया

राज्य सभा में आज समाज वादी पार्टी को छोड़ कर अन्य सांसदों ने ध्वनिमत से संशोधनों के साथ लोकपाल विधेयक को पारित किया |प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह और अन्य सदस्यों ने कानून मंत्री कपिल सिब्बल को सदन में बधाई दी |
कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी समेत लगभग सभी पार्टियों ने एक सुर में इस बिल का समर्थन किया|इस पर लेफ्टिस्ट नेता सीता राम येचुरी ने भी चुटकीलेते हुए कहा कि कांग्रेस और भाजपा में आँखों आँखों में इशारा हो गया और लोक पल बिल पास हो गया |.
लोकपाल के लिए अनशन पर बैठे अन्ना बाबू राव हज़ारे ने लोकपाल बिल पारित किए जाने पर खुशी जताई और राहुल गांधी के साथ ही राज्य सभा के सांसदों को [समाज वादी पार्टी को छोड़ कर]|बधाई और धन्यवाद दिया |
राले गण सिद्धि में सजे उनके अनशन मंच पर जश्न का माहौल हो गया|
लोकसभा लोकपाल बिल को पहले पास कर चुकी है अब संशोधन के साथ ये बिल लोक सभा में रखा जाएगा.
जनलोकपाल के आंदोलन से निकली “आप” पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने इस बिल का विरोध किया हैं.
सीता राम येचुरी केप्रस्तावित संशोधनों को १९ के मुकाबिले १५१ मतों से नकार दिया गया

अरविंद केजरीवाल 23 मार्च से अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठेंगे:Disobedience Movement against Sheila Dikshit

अरविंद केजरीवाल 23 मार्च से अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठेंगे:Disobedience Movement against Sheila Dikshit

अरविंद केजरीवाल 23 मार्च से अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठेंगे:Disobedience Movement against Sheila Dikshit

सामाजिक कार्यकर्ता से राजनीति के मैदान में कूदने वाले अरविंद केजरीवाल 23 मार्च से दिल्ली में अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठेंगे। यह उपवास बिजली के बढ़े हुए बिलों के लिए होगा|
आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वह बिजली और पानी की बढ़ती कीमतों के खिलाफ आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित बिजली कंपनियों के साथ मिली हुई हैं। उसी का परिणाम है कि बिजली कंपनियां मनमाना ढंग से बिल बढ़ा रही हैं। उन्होंने लोगों से इसके खिलाफ सविनय अवज्ञा आंदोलन की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोग बिजली बिल देना बंद करें।
अरविंद ने कहा है कि दिल्ली में पानी और बिजली के बिल बढ़ने का सिर्फ एक कारण है करप्शन। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता डरी हुई है और एकजुट नहीं है। इसी का फायदा सरकार उठा रही है।उन्होंने कहा कि दिल्ली में पानी और बिजली के बिल नाजायज तरीके से आ रहे हैं। जनता महंगाई की वजह से कराह उठी है।
अरविन्द केजरीवाल का कहना है कि मजदूर की बिजली ४६००/= का भुगतान नहीं होने पर काट दी जाती है। मंत्रियों और सांसदों के ऊपर लाखों का बकाया है फिर भी उनसे कोई बकाया की रकम मांगता नहीं।