Ad

Tag: अशोक गजपति राजू

निजी बजट एयरलाइन इंडिगो और जेट एयरवेज के विरुद्ध एक और जांच

बजट एयरलाइन इंडिगो और जेट एयरवेज के विरुद्ध एक और जांच के आदेश हुए हैं|दरअसल बजट एयरलाइन्स फ्लाइट्स को भरने के लिए अतिरिक्त समय लेने के लिए फ्लाइट को लेट करती आ रही हैं इनमे इंडिगो एयर लाइन्स द्वारा सबसे अधिक फ्लाइट्स को लेट किया जाता है |ऐसे में एयरपोर्ट्स पर एयर प्लेन्स में टकराने की आशंका बनी रहती है|शुक्रवार को भी ऐसा ही एक हादसा होते होते टल गया|रायपुर रनवे पर इंडिगो और जेट एयरवेज के प्लेन्स आमने सामने आ गए | जबकि इंडिगो की फ्लाइट [६ई २४५]अभी रनवे पर ही खड़ी थी| एयर ट्रेफिक कंट्रोलर की सूझ बूझ से स्थिति कोसंभाल कर हादसे को टाला गया
इंडिगो के प्लेन में आईपीएल के दिल्ली डेयर डेविल के खिलाडी भी थे |गौरतलब है कि फ्लाइट को भरने के उद्देश्य से फ्लाइट्स को लेट करने का चलन बढ़ चला है जिसके फलस्वरूप अंतिम समय पर आने वाले फ्लायर्स से किराया भी ज्यादा वसूला जाता है मगर ऐसे में एयरपोर्ट्स पर व्यवस्था में परेशानी आना स्वाभाविक है
लेकिन दुर्भाग्य से केंद्रीय उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू पुष्यपति ने स्थिति को सुधारने में संसद तक में असमर्थता जताई है