Ad

Tag: असुरक्षित गर्भ पात

देश में हो रहे असुरक्षित गर्भ पात के आंकड़ों की जानकारी केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय में नही है

देश में हो रहे असुरक्षित गर्भ पात के आंकड़ों की जानकारी केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय में नही है |भारत के केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय में भारत में असुरक्षित गर्भपात से सम्बंधित आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं इसके लिए मंत्रालय आज भी विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट्स पर ही निर्भर है| केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री, गुलाम नबी आजाद ने आज संसद में इस सच्चाई को स्वीकार किया | २००८-०९ के दौरान देश में ११ लाख गर्भ पात हुए लेकिन इनमे से कितने असुरक्षित गर्भ पात थे इसकी जानकारी देने में मंत्री आज़ाद ने असमर्थता जताई|
श्री आज़ाद ने आज राज्‍य सभा में जानकारी देते हुए बताया कि राष्‍ट्रीय ग्रामीण स्‍वास्‍थ्‍य मिशन के सूचना एवं केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य प्रबंधन व्‍यवस्‍था के अंतर्गत देश में वर्ष 2008-09 के दौरान कुल 11.06 लाख गर्भपात दर्ज किये गये।
केन्द्रीय मंत्री, श्री आजाद ने कहा कि इनमें से कितने असुरक्षित गर्भपात थे, यह जानकारी उपलब्‍ध नहीं है।
उन्‍होंने कहा कि भारत के रजिस्‍ट्रार जनरल द्वारा रखे गये सैम्‍पल रजिस्‍ट्रेशन सिस्‍टम के अनुसार आठ प्रतिशत मौते असुरिक्षत गर्भपात के चलते बताई जाती हैं। लेकिन डब्‍ल्‍यू एच ओ के क्षेत्रीय अनुमानों के अनुसार 2008 में 13 प्रतिशत मातृत्‍व संबंधी मौतें दक्षिण मध्‍य एशिया क्षेत्र में असुरक्षित गर्भपात के चलते हुईं। भारत के लिए अलग से कोई आंकड़े उपलब्‍ध नहीं हैं।