Ad

Tag: आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी चंदा कोचर

CBI Issues Lookout Notice Against Banker Chanda Kochhar in Corruption Case

[New Delhi]CBI Issues Lookout Notice Against Banker Chanda Kochhar in Corruption Case
The CBI has issued lookout notices against former ICICI Bank CEO Chanda Kochhar, her husband Deepak and MD of the Videocon Group Venugopal Dhoot
She is facing corruption charges in clearing loans worth Rs 1,875 crore to the Videocon Group
The Central Bureau of Investigation had to cut a sorry figure after its dilution of lookout circular against liquor baron Vijay Mallya led to his escape to the UK in 2016.
No summons have been issued against Chanda Kochhar to record her statement so far
It is alleged that during the tenure of Chanda Kochhar, six loans worth Rs 1,875 crore were cleared for the Videocon Group and its associated companies, in which in two cases she herself was on the sanctioning committees.

प्रधान मंत्री ने आर्थिक सुधारों की रेल को रफ़्तार देने के लिए उद्योग जगत के साथ बैठक की

[नयी दिल्ली,] प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने आर्थिक सुधारों की रेल को रफ़्तार देने के लिए उद्योग जगत के साथ बैठक की| प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए आज देश के उद्योग जगत के साथ बैठक की और आने वाले महीनों में और सुधारों का वादा किया। बैठक में उद्योग जगत ने अनेको सुझाव सेते हुए ठोस निर्णय तथा त्वरित क्रियान्वयन पर जोर दिया।
डॉ मन मोहन सिंह ने व्यापार और उद्योग परिषद की बैठक में उद्योगपतियों को सरकार की सुधारों के प्रति प्रतिबद्धता को लेकर आश्वस्त किया और निवेश धारणों को मजबूती प्रदान के लिये उद्योग जगत की शिकायतों तथा सुझावों को ध्यान से सुना।
, देश को 8 % या उससे अधिक वृद्धि दर के रास्ते पर वापस लेन पर भी सहमति बनी
करीब तीन घंटे चली बैठक में उद्योगपतियों ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से बड़ी परियोजनाओं के रास्ते की बाधाओं को दूर करने और निवेश प्रोत्साहित वृद्धि के लिये माहौल तैयार करने को कहा।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी+ आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी चंदा कोचर+ सुनील भारतीय मित्तल+ एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख+ राहुल बजाज+ नारायणमूर्ति+अजीम प्रेमजी+ स्वाती पीरामल+ भारतीय मित्तल शामिल हैं।
प्रधानमंत्री की व्यापार और उद्योग परिषद की उच्च स्तरीय बैठक में वित्त मंत्री पी चिदंबरम, वाणिज्य और उद्योग मंत्री आनंद शर्मा तथा पीएमईएसी के चेयरमैन सी रंगराजन समेत अन्य ने भाग लिया।
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh meeting the captains of Industry, in New Delhi on July 29, 2013.