Ad

Tag: आप पार्टी

“आप”में फिर इस्तीफे शुरू ,विधानसभा के उपाध्यक्ष ने भी दिया

[नयी दिल्ली]दिल्ली रूलिंग “आप” में फिर , इस्तीफे शुरू,
दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्ष और आप नेता ने दिया इस्तीफा
पंजाब और गोवा में अपना परचम फहराने के लिए निकले अरविन्द केजरीवाल के अपने गढ़ दिल्ली में ही पार्टी की कमजोरी नजर आने लग गई है|एम सी डी के उपचुनावों में पार्टी की हार को लेकर विधानसभा की उपाध्यक्ष और आप नेता बंदना कुमारी ने इस्तीफा दे दिया है।
शालीमार बाग से विधायक बन्दना उपचुनाव के लिए अनविका मित्तल को उम्मीदवार बनाए जाने से नाखुश थीं।
कुमारी का इस्तीफा दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल को सौंपा गया है।
वैसे परंपरा के अनुसार इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष के पास भेजना होता है।
कुमारी के इस्तीफे पर पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है |७० विधायकों वाली दिल्ली में ६७ सीट जीतने वाली आप पार्टी को एमसीडी के१३ उपचुनावों में ५०% से भी कम सीटें मिली हैं |
यह उनकी उम्मीदों से कम था।

“आप”पार्टी आम आदमी के बजाय दबंगों की”खाप”वास्तव में बनती जा रही है?

[नयी दिल्ली]”आप”पार्टी आम आदमी के बजाय दबंगों की”खाप”वास्तव में बनती जा रही है?आप पार्टी की हालत उन चौबे जी से भी बदतर होती जा आरही है जो छब्बे जी बनने निकले थे और दुबेजी बन कर लौटे क्योंकि पार्टी की आपसी कलह+नीति विरोधी कार्य+ भ्रष्टों के मंच साँझा करने से “दुबे” जी के स्थान पर “डूबे” जी बनने की कगार पर जाते ज्यादा दिख रहे हैं
आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद् बैठक से पहले विरोधी स्वर ज्यादा ऊंचाई पकड़ने लगे हैं |
पार्टी के संस्थापक चंदादाताओं में से एक शांति भूषण ने तो केजरीवाल की आप पार्टी को खाप पार्टी की संज्ञा दे डाली है
“अवाम” ने भी आप पर जोरदार हमला बोला है
आप के विद्रोही नेताओं के समूह अवाम ने अरविंद केजरीवाल नीत पार्टी पर आरोप लगाया कि पार्टी ने राष्ट्रीय परिषद् बैठक के लिए चुनिंदा सदस्यों को आमंत्रित किया है और 40 से ज्यादा सदस्यों को बिना पूर्व सू़चना के निलंबित कर दिया है।
आप वॉलंटियर्स आवाज मंच [अवाम]के सचिव अमित कुमार श्रीवास्तव ने प्रेस को जारी किए एक बयान में कहा, ‘‘ हम खाप प्रणाली और आप द्वारा जो प्रक्रिया अपनाई जा रही है उसकी कड़ी निंदा करते हैं क्योंकि यह पार्टी के संविधान के खिलाफ है। ’’ उन्होंने कहा कि जो अवाम के वॉलंटियर्स के साथ हुआ था। वही शांति जी और प्रशांत जी के साथ हुआ और यही 100 से ज्यादा राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के साथ हुआ। सभी कदम और फैसले आप के संविधान के खिलाफ हैं और अवैध है
पार्टी की राष्ट्रीय परिषद् से पहले आप नेतृत्व पर 40 से ज्यादा सदस्यों को निलंबित करने का आरोप लगाते हुए असंतुष्ट आप नेता शांति भूषण ने कहा कि पार्टी की कार्रवाई पार्टी के संविधान के खिलाफ है और कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी|शांति भूषण को बैठक के लिए न्योता दिया गया है |
उधर पार्टी नेताओं की दबंगई भी बढ़ती जा रही है इसके मंत्री और एम एल ऐ अपराधिक मामलों में फंसते जा रहे हैं यह लिस्ट लम्बी होती जा रहे है|नवीनतम घटनाक्रम के अनुसार एम एल ऐ सरिता सिंह [MLA Sarita Singh] के विरुद्ध रोहताश नगर एरिया में दबंगई दिखाने के आरोप में अपराधिक मामला दर्ज कराया गया है|
फोटो कैप्शन
आप पार्टी की दिल्ली सरकार

“आप”पार्टी के नोटिस को असंतुष्ट योगेन्द्र यादव ने एक मजाक बताया और पार्टी के चरित्र पर सवाल उठाये

[नई दिल्ली]”आप”पार्टी के कारण बताओ नोटिस को योगेन्द्र यादव ने एक मजाक बताया और पार्टी के चरित्र पर सवाल उठाये |
आम आदमी पार्टी के असंतुष्ट गुट के नेता योगेन्द्र यादव ने ट्विटर और फेस बुकपर इस नोटिस को हास्यास्पद +जोके बता कर इसका मजाक उड़ाया है |
स्वराज संवाद के दौरान सत्ता रुड दल की आँखों की किरकिरी बने श्री यादव ने ट्वीट्टरपर हैशटैग #WhatAJoke के साथ कहा है के शिकायत करता और प्रत्यक्षदर्शी स्वयं ही जज हैं श्री यादव ने इस मजाक को फेस बुक पर भी पोस्ट किया है उन्होंने पार्टी की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा के शो कॉज नोटिस का मजबून पहले प्रेस में लीक कराय गया उसके बाद उसे यादव तक भिजवाया गया जबकि यही आरोप श्री यादव पर लगाये गए हैं गौरतलब है के पत्रकार से पॉलिटिशियन बने आशुतोष ने बीते दिनों मीडिया में नोटिस की जानकारी दी थी आजकल असंतुष्टों की आलोचना करने में ये अग्रणीय भूमिका में है

वोह तो साले हैं कमीने हैं उनका पिछौंडा है भारी,लेकिन करिश्माई लात वाले हैं हम: #आपरेआप

#‎आपरेआप‬
“आप”को”हम” होने का कभी हुआ होगा भ्रम,अब तो केवल “में” है और रह गए है हम
क्योंकि उनकों निकाल कर ले लिया है दम, पांच सालों तक नहीं रहेगा अब कोई गम
बजाएं वोह अपनी तूती कहीं और जाकर;हमें तो हमारा नक्कारखाना बेहद प्यारा है
आप में हम है और हम में है”मैं”शामिल ,फिर क्यूँ रहें उनकी बीमारी में हम ग़ाफ़िल
नैचुरल ट्रीटमेंट तो है केवल अपने लिए,उनकों तो एलोपैथी सर्जरी बेहद जरूरी है
अरे भाई मुफ्त की बिजली एंड पानी और देना पढ़ेगा दिल्ली को फ्री में वाई फाई
सबकुछ फ्री में ही लुटाना था जुमला अजीम, लेकिन नहीं हैं किसी उल्लू के पट्ठे हम
वोह तो साले हैं कमीने हैं उनका पिछौंडा है भारी,लेकिन करिश्माई लात वाले हैं हम

“आम” आदमी की दिल्ली में सरकार बनाने के लिए भावी सी एम् केजरीवाल ने “एल जी” निवास में प्रवेश किया

आम आदमी पार्टी[आप] के संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली में सरकार बनाने के लिए [बुलेट बाइट करने को ]सहमति प्रदान कर दी है |आम से खास बनने के लिए उन्होंने एल जी निवास की तरफ कूच भी कर दिया है जिसे लेकर प्रतिक्रियाएं आने लग गई हैं| आप पार्टी को सत्ता नाच नचवाने के लिए आठ विधायकों का बिना शर्त समर्थन देने वाली कांग्रेस की पूर्व मुख्य मंत्री शीला दीक्षित ने अब कहा उनका समर्थन बिना शर्त नहीं है वरन आप के मेनिफेस्टो को है|
भाजपा के मुख्य मंत्री के उम्मीदवार रहे डॉ हर्षवर्धन ने “आप” के इस कदम को दिल्ली की जनता के साथ धोखा बताया है | उधर कमोबेश इन्ही विसंगतियों को देखते हुए “आप” पार्टी ने सरकार बनने में कोई जल्द बजी नहीं दिखाई और जनता से पुनः डाइरेक्ट स्पोर्ट लेकर एल जी निवास कि तरफ रुख किया है|
सप्ताह भर तक चले जनमत सर्वेक्षण में इंटरनेट, साइबर मीडिया और जनसभाओं के ज़रिये लोगो से सरकार बनाने के सवाल पर राय मांगी थी. यह देश में राजनीति को बदलने की एक ऐतिहासिक शुरुआत थी. जनता ने इसमें भारी संख्या में भाग लिया। आम आदमी पार्टी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में बहुमत के लिए आवश्यक 36 सीटें नहीं मिली थी
विभिन्न माध्यमों से जनता ने “आप” को निम्नवत राय दी [A]-Particulars
[1]Total Response
[2]Total Responses – (unique)
[3]Total Valid Responses for Delhi
[4]Outcome – Yes
[5]Outcome- No
[A] Website
[1]1,34,917
[2]99,043
[3]20,969
[4]14,256
[5]6,713
[B]Phone Calls
[1]238, 239
[2]1,83,093
[3]85,716
[4]62,412
[5]23,304
[C]SMS
[1]324,154
[2]2,41,047
[3]1,59,281
[4]1,20,418
[5]38,863
[D]Total
[1]6,97,310
[2]523183
[3]265966
[4]197086
[5]68880
[E] Jansabhas/Public Meetings
280
257
23
आप पार्टी का दवा है कि कुल मिलाकर SMS और Internet के माध्यम से 697310 प्रतिक्रियाएं मिली, जिसमें से डुप्लीकेट ID और नंबर्स को हटा कर कुल 523183 लोगों ने राय दी. इसमें से 265966 दिल्ली से हैं. इसमें से 197086 यानि 74% ने पार्टी को सरकार बनाने के पक्ष में फैसला दिया है.
इसे देखते हुए आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में सरकार बनाने का निर्णय लिया है. विधायक दल के नेता अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व में पार्टी दिल्ली के उप राज्यपाल से सरकार बनाने की पेशकश करने जा रही है.

“आम”अब “खास” है सो कुमार विश्वास की एडवांस पार्टी की रिपोर्ट आने पर ही केजरीवाल की ख़ास पार्टी कूच करेगी

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कुपित कांग्रेसी

ओये झल्लेया देखा इन “आप” वालों के खाने के दांत दिखाई दे ही गए |ओये अरविन्द केजरीवाल के भाव इतने बढ़ गए हैं कि अब उसे अपने इष्ट देव अन्ना बाबू राव हजारे के अनशन में राले गण सिद्धि जाने के लिए भी फुरसत नहीं हैं कलरात तक जंतर मन्त्र पर गला फाड़ कर भाषण देते रहे और जनता से कहते रहे कि अन्ना के अनशन में शामिल होने राले गण सिद्धि जरुर जायेंगेलेकिन आज उन्होंने बुखार का बहाना बनाया और अपने साथियों को राले गण की दरियों पर बैठने को भेज दिया

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाणा भूल गया अपनी परिपाटी भाई जी “आम” जब “खास” बन जाता है तब पहले मोर्चे पर एडवांस पार्टी सर्वे के लिए भेजी जाती है उसकी रिपोर्ट सकारात्मक आने पर ही मेन[ख़ास] पार्टी कूच करती है |कुमार विश्वास, एंड कंपनी की रिपोर्ट आने के बाद ही अरविन्द केजरीवाल की रवानगी हो पायेगी|

“आप” ने मीडिया सरकार पर डॉक्टर्ड सी डी के लिए कानूनी कार्यवाही की चेतावनी के साथ न्यूज़ चैनल्स को असंपादित रिकॉर्डिंग दिखाने का आग्रह किया

सी डी को लेकर “आप”” और मीडिया सरकार डॉट कॉम आमने सामने आ गए हैं| आप “पार्टी ने तीन बजे के बाद मीडिया सरकार पर डॉक्टर्ड सी डी चलाने का मुकद्दमा दर्ज़ करने की चेतावनी के साथ न्यूज़ चैनल्स को पूरी असंपादित रिकॉर्डिंग दिखने का आग्रह किया है|
आम आदमी पार्टी[आप] ने स्टिंग सीडी की विश्वसनीयता की जाँच करने के लिए ,मीडिया सरकार से पूरी असंपादित रिकॉर्डिंग की मांग की थी लेकिन आज अपरान्ह ग्यारह बजे तक वोह सी डी नहीं मिली तो अब दोपहर तीन बजे तक का समय दिया गया है|
मीडिया सरकार डॉट कॉम के सी ई ओ अनुरंजन झा के तेवरों को देखते हुए सी डी दिए जाने की सम्भावना बेहद कम दिखाई दे रही है ऐसे में “आप” ने सी डी निर्माता के विरुद्ध डॉक्टर्ड सी डी चलाने के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की चेतावनी भी दे डाली है| अनुरंजन झा ने एक चैनल पर कहा है कि कानूनी प्रक्रिया से सी डी मांगी जानी चाहिए चूंकि दिल्ली में चुनाव होने हैं और कानूनी प्रक्रिया के लिए महीनों लग जाते हैं ऐसे में सम्भावना बन रहे है कि आप पार्टी इस मुद्दे को लेकर आज शाम तक अदालत जा सकती है
“आप “ने आज प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि बीते दिन कल मीडिया सरकार द्वारा जारी सीडी के बारे में आम आदमी पार्टी ने घोषणा की थी कि हम 24 घंटे के भीतर जांच कर के अपना निर्णय सुनायेंगे, हमने यह समय दो तरह की जाँच के लिए माँगा था |
[१] तो हम इस सीडी में नामित सभी साथियों का पक्ष सुनना चाहते थे,
[२] हम इस सीडी की विश्वसनीयता की जाँच करने के लिए पूरी असंपादित रिकॉर्डिंग देखना चाहते थे !
हमने यह वादा किया है कि पार्टी दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करेगी, चाहे उसे किसी उमीदवार को वापिस ले कर सीट खाली छोडनी पड़े !
योगेन्द्र यादव ने बताया कि कल रात प्रेस कांफ्रेंस के तुरंत बाद श्री संजय सिंह ने मीडिया सरकार के मुख्य कार्यकारी श्री अनुरंजन झा को फ़ोन कर के पूरी रिकॉर्डिंग भेजने का आग्रह किया ! उन्होने फ़ोन पर हामी भरी और एक औपचारिक अनुरोध भेजने को कहा ! रात को ही पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्री पंकज गुप्ता ने ईमेल के जरिये श्री झा से मूल असंपादित रिकॉर्डिंग पार्टी को आज सुबह 11 बजे तक उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया ! बाद में एक टीवी चैनल पर श्री झा अपनी बात से मुकर गए ! अभी 11 बजे की समय सीमा समाप्त होने के बाद भी श्री झा ने न तो टेप पहुंचाए हैं और न ही हमारी ईमेल का जवाब दिया है !
यादव +संजय सिंह+मनीष सिशोदिआ ने कहा कि यह सीडी जारी करते समय मीडिया सरकार ने दावा किया था कि वह ऐसा देश हित में सच्चाई उजागर करने के लिए कर रहे हैं, अगर ऐसा है तो उनकी जिम्मेदारी बनती है कि वे मूल रिकॉर्डिंग सार्वजानिक करें ! अगर वे ऐसा करने से इंकार करते हैं तो यह साबित हो जायेगा कि मीडिया सरकार कुछ छिपा रहा है और इन टेपों से छेड़खानी की गयी है और ये सीडी आम आदमी पार्टी को बदनाम करने का एक षड्यंत्र भर है ! हमने अपने सभी साथियों से बातचीत की है और सबने ये कहा है की सीडी में दिखाए गए हिस्से, मूल बातचीत के शरारतपूर्ण और तोड़ मरोड़ कर पेश किये गए अंश हैं !
आम आदमी पार्टी इस मामले की तह तक पहुँचने के लिए कृतसंकल्प है ! हमने मीडिया के माध्यम से श्री अनुरंजन झा से फिर अनुरोध करते हैं कि वे आज दोपहर 3 बजे तक मूल टेप आम आदमी पार्टी के हनुमान रोड दफ्तर तक पहुंचा दें !
आम आदमी पार्टी मीडिया से भी अनुरोध करती है कि वे इस मामले में पत्रकारिता के बुनियादी सिद्धांतों को ताक पर न रखें ! किसी सीडी की विश्वसनीयता की जाँच किये बिना उसे अपने चैनल पर प्रसारित करना कानून, चुनावी आचार संहिता और पत्रकारिता की मर्यादा का उल्लंघन है !
ऐसी सीडी के आधार पर पार्टी के बारे में निष्कर्ष निकाल कर जनता में सन्देश देना तो सीधे सीधे बड़ी पार्टियों के षड़यंत्र का शिकार होना है !
आम आदमी पार्टी फिर अपने इस संकल्प को दोहराती है कि इस मामले का पूरा सच सामने आने पर किसी भी दोषी को नहीं बक्शा जायेगा ! अगर पार्टी का कोई भी उम्मीदवार दोषी पाया जाता है तो उस पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होगी ! अगर यह सीडी फर्जी पाई जाती है तो यह फर्जीवाडा करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी !

“आप” के साथ “अपनों”के फंड्स की भी जाँच करवा लो कम से कम दिल्ली के इलेक्शन तो जीत ही जाओगे

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हसाड़ी सरकार के हथौड़े का असर ओयेये “आप ” पार्टी वाले आये दिन नाक में दम किये रखते हैं काला पैसा और सफ़ेद पैसा करते रहते थे अब देख इन्ही के पास निकलेगा काला पैसा हसाडे होम मिनिस्टर जनाब सुशील कुमार शिंदे ने भी जांच का आदेश दे दिया है

झल्ला

वाकई चतुर सुजाण जी आप जी के माननीय कपिल सिब्बल भी राजनीती से कालिख की सफाई के लिए आज कल उपाय सुझा रहे हैं |इसीलिए जाँच हो जाये तो अच्छा ही है वैसे झल्लेविचारानुसार अल्प संख्यकों के प्रभु यीशु ने कहा है कि दोषी को पहला पत्थर वोह मारे जिसने खुद कोई दोष न किया हो|इसीलिए “आप” के फंड्स के साथ अपनी और भाजपा की जांच भी करवा लो इसी दाव से कम से कम दिल्ली के इलेक्शन तो जीत ही जाओगे|
|

“आप” के कुमार विश्वास पर मुहरर्म में शिया समुदाय की भावनाएं भड़काने का आरोप लगा

[मेरठ]मुस्लिम शिया समुदाय ने आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता कुमार विश्वास पर उनकी धार्मिक भावनाए आहत करने का आरोप लगाया और १० नवम्बर को पुतला फूंकने के घोषणा की है |
इस्लामिक युथ आर्गेनाईजेशन[ IYO ]ने जैदी नगर सोसाइटी में प्रेस वार्ता करके कुमार विश्वास पर शिया समुदाय की भावनाएं आहात करने का आरोप लगाया |अम्मार हैदर+मो.अब्बास+जुहैर हैदर+शब्बन हैदर ने प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित किया | इस अवसर पर बताया गया कि एक टी वी प्रोग्राम में मुहरर्म के जुलूस के का हवाला देते हुए कुमार विशवास ने शेर पढ़ा जिसके शब्द और अर्थ दोनों ही इस्लामिक भावनाओं और जुलुस के उद्देश्य पर अपमान जनक कुठाराघात हैं |इनसे अल्प संख्यक समुदाय की भावनाए आहत हुई हैं|इस अवसर पर यह स्प्ष्ट किया गया कि यह विरोध आप पार्टी के विरुद्ध नहीं है वरन कुमार विशवास के द्वारा प्रगट किये गए अपमान जनक शब्दों के विरुद्ध है जिसकी घोर निंदा की गई | इसके विरोध में कल कुमार का पुतला भी फूंकने का एलान किया गया

“आप” ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए ओखला से इरफ़ान उल्ला खान और बदरपुर से नारायण दत्त शर्मा को टिकेट्स दिए

आम आदमी पार्टी [आप] ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए ओखला और बदरपुर विधानसभा के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है|
आप पार्टी ने आज राजनैतिक एक्टिविस्ट इरफ़ान उल्ला खान को ओखला विधानसभा से और बदरपुर से समाज सेवी नारायण दत्त शर्मा के नामों की घोषणा की है|
आप पार्टी ने बताया कि ओखला से पार्टी के उम्मीदवार इरफ़ान उल्ला खान जेपी आन्दोलन में भी सक्रिय रूप से शामिल थे. छात्र राजनीति से निकले इऱफान उल्लाह खान अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी के छात्र संघ के अध्यक्ष रहे हैं. इंदिरा गांधी ने जब अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी को मिले माइनॉरिटी कैरेक्टर को भंग कर दिया तो बतौर छात्र संघ अध्यक्ष इन्होंने उस आदेश के खिलाफ आंदोलन छेड़ा और युनिवर्सिटी का माइनॉरिटी कैरेक्टर वापस दिलाया. लोकदल के टिकट पर एक बार विधानसभा चुनाव और जनता दल के प्रत्याशी के तौर पर लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं. वर्तमान में जामिया नगर कॉर्डिनेशन कमेटी के अध्यक्ष हैं|
बदरपुर से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार नारायण दत्त शर्मा की छवि बदरपुर के लोगों के सुख-दुख में साथ खड़े रहने वाले व्यक्ति की बताई गई है| क्षेत्र में होने वाले सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यों में सक्रिय रहते हैं. जनलोकपाल आंदोलन से शुरू से जुड़े रहे हैं. पार्टी के गठन के बाद भी सभी आंदोलनों-प्रदर्शनों में सक्रिय रूप से योगदान देते रहे हैं.
गौरतलब है कि इस सूची के साथ आम आदमी पार्टी ने 47 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. इसके अलावा 9 सीटों पर पार्टी ने उम्मीदवारों की शर्टलिस्ट ज़ारी की जा चुकी है|