Ad

Tag: आमआदमी पार्टी

उपवासी नेता अरविन्द केजरीवाल अपने अनिश्चितकालीन उपवास को ६ अप्रैल सांय पांच बजे समाप्त करेंगे

आम आदमी पार्टी [आप ]के सर्वोच्च नेता अरविन्द केजरीवाल ने २३ मार्च से जारी अपने उपवास को ६ अप्रैल सांय पांच बजे समाप्त करने की घोषण कर दी है|
उन्होंने सुन्दर नगरी स्थित उपवास स्थल पर ए समर्थकों को संबोधितकरते हुए कहा कि बेशक उनका उपवास समाप्त होगा लेकिन भ्रष्टाचार के विरुद्ध आन्दोलन जारी रहेगा| |इस अवसर पर एक नई ऊर्जा के साथ उन्होंने कहा कि बिजली पानी के बिलों में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध १० लाख ५२ हज़ार दिल्ली वासियों ने हस्ताक्षर किये है|इनके परिवार के सदस्यों को अगर मिला लिया जाए तो यह आंकड़ा दिल्ली कि मुख्य मंत्री श्री मति शीला दीक्षित को मिली वोटों से कही जयादा होगा|ऐसे में श्री मति दीक्षित को बिजली पानी पर निर्णय बदल लेना चाहिए|उन्होंने इस पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि साडे दस लाख में से ४०% भी लोग बिजली +पानी के अनाधिकृत बिल नहीं देते हैं तो यह आन्दोलन सफल आन्दोलन होगा लोगों के दिलों से सरकार का दर खत्म होगा और यही इस आन्दोलन का उद्देश्य भी है|
उपवासी नेता ने बताया कि उनकी इच्छा थी कि अन्ना बाबू राव हजारे के हाथों से जूस पी कर उपवास को समाप्त करता लेकिन व्यस्त रहने के कारण अन्ना का आना मुश्किल हो गया है लेकिन उनका आशीर्वाद मिल गया है|
इस अवसर पर अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि कल ६ अप्रैल को महात्मा मोहन दास करम चंद गांधी ने नमक कानून को तोड़ा था उनसे प्रेरणा लेकर कल से बिजली पानी के काटे गए केंक्ष्नों को जोड़ा जाएगा|उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को कहा कि कल अपने वार्ड में घूम घूम कर लोगों कि मदद से कनेक्शन जोड़े जाएँ