Ad

Tag: आम आदमी पार्टी

सुप्रीम कोर्ट ने “आप” और दिल्ली के उपराज्यपाल दोनों को खुश किया

[नई दिल्ली] सुप्रीम कोर्ट ने “आप” और दिल्ली के उपराज्यपाल दोनों को खुश किया|सुप्रीम कोर्ट में “आप” पार्टी द्वारा दिल्ली पर पूर्ण कब्जे के लिए यह मुकद्दमा दो सालों से चलाया जा रहा था|
सुप्रीम कोर्ट ने “आप” और एलजी दोनों को खुश करते हुए कहा के दिल्ली के प्रशासक उपराज्यपाल हैं लेकिन वे चुनी हुई सरकार की केबिनेट की सलाह पर काम करें

केजरीवाल मेरठ में एक दिसंबर को करेंगे पहली रैली:खेतान

[मेरठ,यूपी]दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल मेरठ में एक दिसंबर को करेंगे रैली:खेतान
मेरठ के अपार चैम्बर में आम आदमी पार्टी [आप] के राष्ट्रीय प्रवक्ता आशीष खेतान ने यह जानकरी दी
आशीष खेतान ने बताया कि केजरीवाल की मुख्यमंत्री के रूप में मेरठ की क्रांतिकारी धरती पर यह पहली रैली है।

आम आदमी पार्टी ने डेंगू पीड़ितों के लिए ५२ यूनिट रक्त दान किया

[नई दिल्ली]आम आदमी पार्टी[आप] ने आज ५२ यूनिट रक्त दान किया
डेंगू का दंश झेल रही दिल्ली की जनता के प्रति संवेदनशीलता का परिचय देते हुए आप पार्टी की युवा इकाई + समर्थित छात्र संगठन ने 10 बजे तक शाम 4 बजे तक आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमे आम आदमी पार्टी के नेताओं + वलेंनटियर्स ने रक्तदान किया |
आम आदमी पार्टी की युवा इकाई ने आम आदमी पार्टी के पटेल नगर ऑफिस में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमे पार्टी के नेता आशुतोष+संजय सिंह + युवा इकाई के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अंकुश नारंग आदि युवाओं नेभाग लिया | शिविर में शाम 4 बजे तक 52 यूनिट रक्त दान हुआ |
गुरु तेगबहादुर अस्पताल में भी पार्टी समर्थित छात्र संगठन छात्र युवा संघर्ष समिति (CYSS) ने रक्तदान शिविर आयोजन किया जिसमे दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष अनुपम कुमार के नेतृत्त्व में अनेक छात्रों ने रक्तदान किया | इस रक्तदान शिविर में शाम 4 बजे तक 30 यूनिट रक्त दान हुआ|
फोटो कैप्शन
आप पार्टी के ब्लड डोनेशन कैंप में नेता आशुतोष रक्त दान करते हुए १५ सितम्बर

ऐऐपी की विधायक अलका लाम्बा को भाजपाई नेता की दूकान के सामने नशामुक्ति अभियान चलाना महंगा पड़ा

[नई दिल्ली] ऐऐपी की अलका लाम्बा को भाजपाई नेता की दूकान के सामने नशा मुक्ति अभियान चलाना महंगा पड़ा |अगस्त क्रान्ति दिवस पर नशे के खिलाफ प्रदर्शन करने निकली अलका लाम्बा पर कश्मीरी गेट के यमुना बाजार में हमला हुआ | इसकी जानकारी स्वयं लाम्बा ने ट्वीटर पर दी है |दिल्ली में सत्ता रुड ऐ ऐ पी के नेत्री अलका लाम्बा ने ट्वीट किया
“नशे के खिलाफ लड़ाई का अंजाम … मुझ पर हमला कर मेरा सिर फाड़ दिया गया, खून बहने के वावजूद भी मैं मैदान नहीं छोडूंगी.”.
“अगस्त क्रांति दिवस .. नशे के खिलाफ यह जंग जारी रहेगी.. यह हमारी जिद्द है”…
आप के सीनियर लीडर आशुतोष ने इसे भुनाने में कोई विलम्भ नही किया और ट्वीट कर इस हमले के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया।
पत्रकार से ऐ ऐ पी के नेता बने आशुतोष के अनुसार जिन लोगों ने हमला किया वोह भाजपा के विधायक ओम प्रकाश शर्मा की मिठाई की दुकान में काम करते हैं

“आप” ने राजौरी गार्डन से प्रीतपाल सिंह सलूजा और अंबेडकर नगर के लिए अशोक सिंह चौहान को टिकट दिए

आम आदमी पार्टी'[आप] ने दिल्ली की विधान सभा के लिए होने वाले चुनावों में राजौरी गार्डन से प्रीतपाल सिंह सलूजा और अंबेडकर नगर के लिए अशोक सिंह चौहान को उम्मीदवार बनाया|
आप पार्टी ने आज राजौरी गार्डन और अंबेडकर नगर सीटों की घोषणा कर दी है. राजौरी गार्डन से प्रीतपाल सिंह सलूजा और अंबेडकर नगर से अशोक सिंह चौहान को चुनावी मैदान में उतारने का निर्णय लिया है
पार्टी प्रवक्ता अस्वथीमुरलीधरन ने बताया कि राजौरी गार्डन के प्रत्याशी प्रीतपाल सिंह सलूजा सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं जिसके कारण क्षेत्र के लोगों में पहचान है। अन्ना हज़ारे व अरविंद केजरीवाल की राह पर चलते हुए भ्रष्टाचार मुक्त देश चाहते हैं। गंदी राजनीति से लोग दुःखी हैं इसीलिए स्वच्छ राजनीति की स्थापना में अपनी भूमिका निभाना चाहते हैं।
अंबेडकर नगर के प्रत्याशी अशोक सिंह चौहान क्रिकेट से जुड़े रहे एक खिलाड़ी के रूप में भी पहचान रखते हैं। समाज सेवक के रूप में भी इलाके के लोगों में पहचान है। स्थानीय समस्याओं के लिए लड़ाई लड़ते रहे हैं। व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए आम आदमी पार्टी के ज़रिए बदलाव में भागीदारी निभाना चाहते हैं.

“आप “पार्टी ने त्रि नगर+जंगपुरा+आंबेडकर नगर की तीन सीटों के लिए बारह प्रत्याशियों को शोर्ट लिस्ट किया|

आम आदमी पार्टी [आप]ने त्रि नगर, जंगपुरा और आंबेडकर नगर की तीन सीटों के लिए बारह प्रत्याशियों को शोर्ट लिस्ट किया|
आम आदमी पार्टी ने आज दिल्ली विधानसभा चुनावो के लिए त्रि नगर, जंगपुरा और आंबेडकर नगर से संभावित उम्मीदवारों की सूची जारी की है. इन सीटों के लिए ज़ारी किए गए उम्मीदवारों की सूची निम्न है:
[1]त्रि नगर== [अ ]आशा सिंह[आ] जीतेन्द्र सिंह तोमर[इ] महेश कुमार[ई] संजय पदम् जैन ==कुल चार
[2]आंबेडकर नगर=== [अ]अशोक कुमार चौहान[आ] भीष्म सिंह[इ] किशोरे कुमार कनोजिया=कुल तीन
[3]जंगपुरा== [अ]जय नारायण शर्मा[आ]म के त्यागी[इ] मनिंदर सिंह धीर[ई] प्रवीण देशमुख[उ] रेखा कनोजिया=कुल पांच

दागी नेताओं की सदस्यता के मामले में यूं पी ऐ के अध्यादेश को चुनौती देने के लिए “आप”सुप्रीम कोर्ट में जन हित याचिका दायर करेगी

[नई दिल्ली]दागी नेताओं की सदस्यता के मामले में यूं पी ऐ के अध्यादेश को चुनौती देने के लिए “आप” पार्टी सुप्रीम कोर्ट में जन हित याचिका दायर करेगी |
आम आदमी पार्टी[आप] ने दागी नेताओं की सदस्यता के मामले में यूं पी ऐ सरकार के नवीनतम अध्यादेश को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट में जन हित याचिका दायर करने का निर्णय लिया है|
पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने एक प्रेस वार्ता में यह ऐलान किया|श्री केजरीवाल ने कहा कि पहले इस अध्यादेश पर हस्ताक्षर नहीं करने के लिए राष्ट्रपति से आग्रह किया जाएगायदि फिर भी यह कानून बनाता है तो उसे जन हित याचिका के माध्यम से एस सी में चुनौती दी जायेगी|
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने १० जुलाई को फैसला दिया दिया था कि दो साल की सजा काटने वाले सांसद /विधायक चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य होंगे|इस आदेश को उल्टा करते हुए यूं पी ऐ की सरकार ने अध्यादेश जारी कर दिया है|

“आप” ने दिल्ली के चुनावों के लिए पार्टी की दसवी शॉर्टलिस्ट में पांच और विधान सभाओं के लिए २१ प्रत्याशियों की सूची निकाली

आम आदमी पार्टी[आप] ने दिल्ली के चुनावों के लिए पार्टी की दसवी शॉर्टलिस्ट में पांच और विधान सभाओं के लिए २१ प्रत्याशियों की सूची ज़ारी की|
आप पार्टी ने आज पांच और विधान सभा के लिए संभावित प्रत्याशियों की सूची ज़ारी की है. इस सूची में बादली, चांदनी चौक, विकासपुरी, राजौरी गार्डन और पटेल नगर शामिल है. इस सूची में कई सामाजिक कार्यकर्ता, कंस्ट्रक्शन वर्कर, RWA जुड़े लोग, MBA विभिन्न आन्दोलनों से जुड़े लोग भी शामिल है.
इन सीटों के लिए ज़ारी किए गयी सूची निम्न है:
1 . बादली : अनिल शर्मा, अशोक यादव, गिरिधर गोपाल मेहता, मोहन कृष्ण शर्मा और मोहम्मद शाहिद उस्मानी
२. चांदनी चौक : अशोक कुमार जैन, सुशील कौशिक, विक्रम बधवार
३. पटेल नगर : चित्रपाल आसिवाल, मीरा वर्मा, वीणा आनंद
४. राजौरी गार्डन: आदर्श कुमार गुप्ता, अजित कुमार भल्ला, जतिन भल्ला, जोगिंदर सिंह गुरुरखा, मुशर्रफ़ खान
५. विकासपुरी: महेंद्र यादव, जगबीर सिंह, दीपंकर पाण्डेय, निर्मल कुमारी
अब तक आम आदमी पार्टी ने 45 सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. इस सूची के साथ 12 सीटों के लिए संभावित प्रत्याशियो की सूची ज़ारी कर चुकी है.

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की 3 विधान सभाओं के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की

आम आदमी पार्टी ने आज 3 विधानसभा (रोहिणी, देवली और कालकाजी) के प्रत्याशियों की घोषणा कर रही है. आम आदमी पार्टी नवम्बर में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में रोहिणी से आरटीआई एक्टिविस्ट राजेश गर्ग, कालकाजी से गुरुवाणी का पाठ करने वाले और ऑटो चालक भाग सिंह तथा देवली से 25 साल के पोस्ट ग्रेजुएट युवा प्रकाश झरवाल को मैदान में उतारेगी.
[1]कालकाजी के उम्मेदवार भाग सिंह दिल्ली में ऑटो चलाते हैं. इनकी पहचान गुरुवाणी गाने वाले सरदारजी की है इन्होने संघर्ष का जीवन देखा है. पंजाब से दिल्ली आने के बाद उन्होंने घरों में घास छीलने का काम करते हुए स्नातक तक पढ़ाई पूरी की. नौकरी नहीं मिल सकी तो जीवनयापन के लिए ऑटो चलाना शुरू किया. जनलोकपाल आंदोलन में अपनी उपस्थिति नियमित तौर पर दर्ज कराते रहे लेकिन दामिनी आंदोलन के पुलिसिया बर्बरता से उनके मन को झकझोरा और व्यवस्था परिवर्तन के संघर्ष में पूरी तरह से जुड़ गए.
[२]देवली से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी प्रकाश झरवाल एक मल्टीनेशनल कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर रह चुके है. 25 साल के प्रकाश छात्र जीवन से ही जागरूकता अभियान चलाते रहे हैं. अपने क्षेत्र में रहने वाले ऐसे लोग जो सरकारी योजनाओं के लाभ से सिर्फ इसलिए वंचित रह जाते हैं क्योंकि उनके पास पर्याप्त दस्तावेज नहीं हैं, ऐसे लोगों की मदद करना प्रकाश का स्कूली जीवन से ही एक जुनून रहा है. जनलोकपाल आंदोलन में एक वॉलेंटियर की तरह कार्य किया और पार्टी के गठन के बाद भी लगातार सक्रिय रहे हैं.
[३]रोहिणी से “आप” उम्मीदवार राजेश गर्ग की छवि एक ऐसे आरटीआई कार्यकर्ता की है जो आम लोगों से जुड़े मुद्दों को जोर-शोर से उठाते हैं. आम जनता के अधिकारों की लड़ाई लड़ने के कारण उनके खिलाफ कई मुकदमे दायर कर दिए गए आम आदमी पार्टी से जुड़ने से पहले राजेश कांग्रेस के साथ थे.
इन 3 सीटो के प्रत्याशियो के साथ, आम आदमी पार्टी अभी तक कुल 45 सीटों पर अपने उम्मेदवारो की घोषणा कर चुकी है. हाल ही में किये गए स्वतन्त्र सर्वेक्षणों के अनुसार “आप” इस बार कांग्रेस और बीजेपी को जमकर टक्कर देगी. आम आदमी पार्टी द्वारा किये गए सर्वेक्षण के अनुसार इस बार दिल्ली में “आप” पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है.

आम आदमी पार्टी, बर्बरता के खिलाफ, दिल्ली पोलिस को सुप्रीम कोर्ट ले जाएगी

कांग्रेस की बर्बर दिल्ली पुलिस के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी आम आदमी पार्टी|
आम आदमी पार्टी [आप]ने आज दिल्ली पोलिस पर कांग्रेस के इशारों पर “आप” पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्पीडन करने का आरोप लगाते हुए इसके विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट जाने की घोषणा की है|पार्टी का कहना है कि इस प्रकार की दमनात्मक कार्यवाहियों से आम आदमी पार्टी का मनोबल टूटेगा नहीं वरन और उत्पीडन के विरुद्ध आन्दोलन को और तेज किया जाएगा|
गोकुलपुरी बलात्कार मामले में एफ.आई.आर. की मांग कर रहे आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं के ऊपर बर्बरता दिखाकर दिल्ली पुलिस ने गुंडों की तरह व्यवहार किया है. जाहिर है कि यह हरकत आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं से बदला लेने के लिए की गई है, क्योंकि पिछले कई महीने से पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बलात्कार मामले में दिल्ली पुलिस को एक्शन लेने पर मजबूर किया है और इसके टालमटोल वाले रवैये की पोल खोली है. आम आदमी पार्टी के इस एक्शन के चलते ही दिल्ली पुलिस के एक एसीपी को सस्पेंड किया गया है. गोकुलपुरी थाने में निर्दोष लोगों पर लाठियां बरसा रहे पुलिसवाले बार बार कह रहे थे कि आज तो मीडिया यहां नहीं है, अब हमें कैसे सस्पेंड करवाओगे? यहां यह भी उल्लेखनीय है कि दिल्ली पुलिस ने जिन लोगों के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज किए हैं उनमें बीनू , उसका भाई नरेंद्र और उसकी बहन पुष्पा भी शामिल हैं. बीनू वही कार्यकर्ता है जिसे चांटा मारने के बाद एसीपी अहलावत को सस्पेंड किया गया था. बीनू के भाई को तो हंगामा थमने के बाद, गाडी से निकालकर पकड़ा गया और थाने में पहले उसे बुरी तरह पीटा गया और फिर उस पर तोड़ फोड़ करने का मुकदमा लगाकर तिहाड़ जेल भेज दिया गया.
पुलिस ने इस कार्रवाई से यह संदेश देने की कोशिश की है कि बलात्कार की घटनाओं पर एफआईआर तक न करने का उसका रवैया जारी रहेगा और अगर कोई उसके खिलाफ बोलेगा तो उसके हाथ पैर तोड़कर तिहाड़ जेल में भिजवा दिया जायेगा. दिल्ली पुलिस के इसी रवैये के चलते आज पूरी दिल्ली में बलात्कारियों के हौसले बुलंद हैं और देश की राजधानी में आज कोई महिला अपने को महफूज़ नहीं समझती.
आम आदमी पार्टी दिल्ली पुलिस की इस हरकत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जायेगी और सुनिश्चित करेगी कि निर्दोष लोगों के हाथ पैर तोडने और उन पर फर्जी मुकदमे लगाकर तिहाड भेजने की साजिश रचने वाले सभी पुलिसकर्मियों को नौकरी से निकाला जाए. हम इस मामले में दोषी हर पुलिसकर्मी को जेल भिजवा कर रहेंगे ताकि दिल्ली के हर पुलिस वाले को संदेश जा सके कि उसका काम जनता की सेवा करना है, उसके ऊपर लाठियां बरसाना नहीं.
आज से आम आदमी पार्टी दिल्ली पुलिस की इस हरकत को लेकर जनता के बीच भी जायेगी. आज से हम पूरी दिल्ली में इसके लिए प्रचार अभियान शुरू कर जनता को संदेश देंगे कि यह कांग्रेस की बर्बर दिल्ली पुलिस है और अगर इसके आतंक से छुटकारा पाना है तो अपराधी और बेईमानों की जगह ईमानदारों को चुनकर सत्ता में लाना होगा.