Ad

Tag: इंडियन रुपया

रिजर्व बैंक के नए गवर्नर रघुराम राजन के नए रुतबे से भारतीय रूपया गिरने से रुका

रिजर्व बैंक के २३ वें गवर्नर रघुराम राजन के राज्य में नए रुतबे से रूपया गिरने से रुका| रुपये में सुधार लाने के लिए रघु राम राजन ने आर बी आई का चार्ज लेते ही साहसिक कदम उठाने का ऐलान किया था जिसपर बाज़ार ने भरोसा दिखाया और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले लगातार कमजोर हो रहे भारतीय रुपये ने गुरुवार को करीब २% तक की शानदार वापसी दर्ज़ की|
रुपये को ६६ के स्तर से नीचे पहुंचने में कामयाबी मिली|
बंबई स्टॉक एक्सचेंज[ BSE ] का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स[ SENSEX ] भी 2.5 % से ज्यादा की तेजी के साथ करीब 500 अंक उछलकर 19,000 के पार पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक भी 150 अंक से ज्यादा मजबूत होकर 5600 के आगे निकल गया। सेंसेक्स 18,979.76 पर और निफ्टी 5,592.95 पर बंद हुआ।

भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबिले ५७ पैसे लुड़का

भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबिले ५७ पैसे लुड़का

अमेरिकी डालर के मुकाबिले भारतीय रुपया आज ,५७ पैसे कमजोर हुआ |एक डालर के सामने भारतीय रुपये की कीमत ५५.०७ रुपये आंकी गई है| पिछले दो माह में यह सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई है|
इंटर बैंक फारेन एक्सचेंज [ forex ] बाज़ार के अनुसार ५४.८२ से ५४.७६ से होता हुआ रुपया ५५.१७ तक लुडक गया लेकिन बाज़ार बंद होते होते भारतीय रुपया ५५.०७ पर रुक गया| तेल कंपनियों द्वारा डॉलर की मांग बड़ाने के कारण यह हालात हुए हैं|