Ad

Tag: इनफार्मेशन एंड ब्राडकास्टिंग मिनिस्टर मनीष तिवारी

www.jamosnews.comपरिवार मनीष तिवारी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी का शनिवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में सफल ऑपरेशन हुआ।www.jamosnews.com
परिवार इस युवा प्रतिभा के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है | सूत्रों के अनुसार,श्री तिवारी का आपरेशन एम्स के नेफ्रोलॉजी विभाग के डाक्टरों ने किया।कोश्री तिवारी को अभी सघन चिकित्सा कक्ष (ICU) में रखा गया है।
गौरतलब है कि मनीष तिवारी पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे हैं और इस वजह से उन्होंने खुद ही लुधियाना से चुनाव लड़ने में असमर्थता जाहिर की थी। 2009 में वह लुधियाना से ही लोकसभा चुनाव जीते थे।

उर्दू पत्रकारिता में भारतीय जन संचार संस्‍थान ने पांच महीने का डिप्‍लोमा कोर्स शुरू किया

उर्दू भाषा में पत्रकारिता करने के इच्छुक पत्रकारों के लिए उर्दू पत्रकारिता में पांच महीने का डिप्‍लोमा कोर्स शुरू किया है यह भारतीय जन संचार संस्‍थान ने शुरू किया है |
उर्दू पत्रकारिता में एक बड़ा कदम उठाते हुए, भारतीय जन संचार संस्‍थान, नई दिल्‍ली ने उर्दू पत्रकारिता में पांच महीने का एक डिप्‍लोमा पाठयक्रम शुरू किया है। इस कोर्स का उद्देश्‍य उर्दू भाषा में अखबारों में काम कर रहे पत्रकारों की कुशलता बढ़ाना और उर्दू भाषा में मीडिया व्यावसायिकों की क्षमता वृद्धि करना है।
सूचना + प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी की पहल पर इस पाठ्यक्रम की शुरूआत हुई है।
पाठ्यक्रम शुरू करने से पहले श्री तिवारी ने उर्दू संपादकों के अखिल भारतीय सम्‍मेलन में कार्यरत पत्रकारों और उर्दू अखबारों के संपादकों से विस्‍तृत विचार-विमर्श किया। चर्चा के दौरान उर्दू अखबारों के प्रतिनिधियों ने मंत्री से अनुरोध किया कि वे मीडिया में काम करने वालों की क्षमता और कौशल बढ़ाने के लिए पहल करें।
इस पाठ्यक्रम को इस समय गैर-आवासीय प्रकार का बताय गया है। इसके दौरान पत्रकारिता में सम-सामयिक प्रवृत्तियों, प्रौद्योगिकी के इस्‍तेमाल, कॉपी राइटिंग और टेलीविज़न के लिए लेखन पर जोर दिया जाना है । इसका उद्देश्‍य प्रतिभागियों की क्षमता और कौशल में वृद्धि करना है।
गौरतलब है कि भारतीय जनसंचार संस्‍थान ने 16 सितम्‍बर, 2013 को हिन्‍दी और उर्दू के बड़े अखबारों में विज्ञापन छपवाकर पाठ्यक्रम के लिए आवेदन आमंत्रित किये थे। प्रवेश परीक्षा 20 अक्‍तूबर, 2013 को हुई। साक्षात्‍कार 09 नवम्‍बर, 2013 को लिए गए। यह पाठयक्रम 02 दिसम्‍बर, 2013 को 8 छात्रों के साथ शुरू हो चुका है। प्रवेश परीक्षा में कुल 12 उम्‍मीदवार बैठे थे, जिनमें से 11 उम्‍मीदवारों को साक्षात्‍कार के लिए चुना गया था। अप्रैल 2014 तक पाठ्यक्रम पूरा होने की उम्‍मीद है।

मनीष तिवारी ने 44वें भारतीय अंतरराष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव को भारतीय सिनेमा के लिए नई शताब्‍दी की शुरूआत बताया

मनीष तिवारी ने 44वें भारतीय अंतरराष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव को भारतीय सिनेमा के लिए नई शताब्‍दी की शानदार शुरूआत बताया |
सूचना एंव प्रसारण मंत्री श्री मनीष तिवारी ने कहा कि फिल्‍म महोत्‍सव के आयोजकों की प्रतिबद्धता दोगुनी हो गई है क्‍योंकि भारतीय अंतरराष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव 2013 के संस्‍करण के मौके पर भारतीय सिनेमा सौ साल पूरे करके नई शताब्‍दी की शुरूआत कर रहा है। गोआ में 44वें अंतरराष्‍ट्रीय फिल्‍मोत्‍सव के उद्घाटन से पहले मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि महोत्‍सव सिनेमा का जोश और मूल वस्‍तु का समारोह है। उन्‍होंने संघ-राज्‍य भागीदारी में एक अनूठी परियोजना की बेतुकी बात बताया। उन्‍होंने कहा कि इसने एक दूसरे के साथ मिल-जुल कार्य करके सफलतापूर्वक एक आदर्श का सृजन किया है।
वार्षिक समारोह का सिंहावलोकन प्रस्‍तुत करते हुए मंत्री ने कहा कि यहां पर हम विभिन्‍न विचार-धाराओं को एक मंच प्रदान करते है। उन्‍होंने बताया कि इस सांस्‍कृतिक समारोह में पर्दे पर विभिन्‍न लोकाचार और परिवेश को प्रदर्शित किया जाता है। महोत्‍सव के मुख्‍य अंश को रेखांकित करते हुए मंत्री ने कहा कि फिल्‍म उद्योग अपनी विभिन्‍नता में भव्‍यहै। उन्‍होंने बताया कि इस वर्ष महोत्‍सव पूर्वोत्‍त्‍र सिनेमा पर केन्द्रित है। इसलिए मेघालय के मुख्‍यमंत्री श्री मुकुल संगमा से इसका उद्घाटन करने का आग्रह किया गया है।

The Minister of State (Independent Charge) for Information & Broadcasting, Shri Manish Tewari and the Chief Minister of Goa, Shri Manohar Parrikar with the Bollywood actors at a felicitation ceremony, during the inauguration of the 44th International Film Festival of India (IFFI-2013), in Panaji, Goa on November 20, 2013.

The Minister of State (Independent Charge) for Information & Broadcasting, Shri Manish Tewari and the Chief Minister of Goa, Shri Manohar Parrikar with the Bollywood actors at a felicitation ceremony, during the inauguration of the 44th International Film Festival of India (IFFI-2013), in Panaji, Goa on November 20, 2013.


इस अवसर पर सूचना एंव प्रसारण सचिव श्री बिमल जुल्‍का ने मीडिया को सूचित किया कि विदेशी फिल्‍मों के 10 पैकेज है जबकि भारतीय फिल्‍म के 13 पैकेज है। उन्‍होंने कहा कि
[१]भारतीय सिनेमा के लिए मुंबई में राष्‍ट्रीय सग्रहालय स्‍थापित किया जा रहा है।
इसके अलावा
[२] नेशनल फिल्‍म हेरिटेज मिशन पुणे में शुरू किया जाएगा।
फ़ोटो कैप्शन
[१]The Minister of State (Independent Charge) for Information & Broadcasting, Shri Manish Tewari lighting the lamp to inaugurate the 44th International Film Festival of India (IFFI-2013), in Panaji, Goa on November 20, 2013.
The Chief Minister of Goa, Shri Manohar Parrikar, the Secretary, Ministry of Information and Broadcasting, Shri Bimal Julka, Actor Kamal Hassan, Actress Waheeda Rehman and American actress Mrs. Susan Sarandon are also seen

मनीष तिवारी ने नरेन्द्र मोदी पर २० हज़ार करोड़ के घोटाले का आरोप लगा कर भाजपा को आरोपों का सिक्का लौटाया

घोटालों के आरोपों में घिरी यूं पी ऐ ने आज भाजपा के चर्चित चेहरे नरेन्द्र मोदी की सरकार पर 20 हजार करोड़ का घोटाला करने का आरोप लगा कर भाजपा के सिक्के को लौटाने का प्रयास किया | सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने चुनावी मौसम में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने के लिए नरेन्द्र मोदी सरकार पर तहलका अखबार की एक रिपोर्ट के हवाले से आरोप लगाया है कि मोदी सरकार ने कृष्णा गोदावरी बेसिन में गैस ब्लॉक की दस फीसदी हिस्सेदारी २००३ में एक ऐसी कंपनी को दे दी जो डील से कुछ दिन पहले ही महज चौंसठ डॉलर की पूंजी के साथ बनी थी.उधर, बीजेपी ने इन आरोपों को नकारते हुए कहा है कि कांग्रेस बिना सबूत, मोदी सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रही है।

I&B minister मनीष तिवारी


सीएजी ने भी सरकारी कंपनियों पर संसद में पेश अपनी रिपोर्ट में गुजरात स्टेट पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के दिए इस ठेके पर सवाल उठाए थे। अब भ्रष्टाचार के आरोपों से जूझ रही कांग्रेस को पहली बार मोदी सरकार पर निशाना साधने का मौका मिला है।
तहलका की रिपोर्ट के मुताबिक इस जियो ग्लोबल पर गुजरात सरकार अब तक 20 हजार करोड़ लुटा चुकी है. सीएजी रिपोर्ट के हवाले से छपी खबर के मुताबिक बारबाडोस में बनी कंपनी ने इस सौदे के बदले एक रुपया नहीं चुकाया और उसे बीस हजार करोड़ रुपये दिए गए और तो और गैस खोजने का खर्च भी गुजरात सरकार की सार्वजनिक कंपनी गुजरात स्टेट पेट्रोलियम कार्पोरेशन ने उठाया.
गुजरात सरकार के साथ सौदा करने के तुरत बाद जियोग्लबोल ने अपनी हिस्सेदारी का 50 फीसदी हिस्सा मॉरीशस की कंपनी को बेच दिया. अब इस डील को लेकर कांग्रेस मोदी सरकार से सवाल पूछ रही है. |
केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने मोदी सरकार से जवाब मांगा है कि आखिर इस डील के पीछे क्या मंशा थी? आरोप गंभीर हैं लेकिन अपने पर बात आई तो बीजेपी को सवाल का सीधा जवाब नहीं सूझा और कहा कि आरोप लगाने की तो कांग्रेस की आदत है
उधर .बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस बिना सबूत, मोदी सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि मुझे तो कांग्रेस पर दया आती है। जो खुद माइनिंग स्कैम में आकंठ डूबा है वो तहलका के मध्यम से लांछन लगा रहा है जिसमें कोई घोटाला नहीं है। हम इनके आरोपों को ख़ारिज करते हैं। गुजरात को बदनाम करने की कोशिश है।
वैसे, सीएजी ने भी सरकारी कंपनियों पर संसद में पेश अपनी रिपोर्ट में गुजरात स्टेट पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के दिए इस ठेके पर सवाल उठाए थे। अब भ्रष्टाचार के आरोपों से जूझ रही कांग्रेस को पहली बार भाजपा और नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधने का मौका मिला है।

केजरीवाल ने २६/११ में घायल कमांडो के ड्यूज के भुगतान का मुद्दा उठा कर सरकार को घेरा

करप्शन के मुद्दे पर राजनीति में कूदने वाले अरविंद केजरीवाल अपने ‘पोल खोल’ अभियान के बाद आज गुरुवार को एक नया मोर्चा खोल कर केंद्र सरकार को नई चुनौती दे दी है| आज उन्होंने २६/११ के मुंबई अटैक में घायल हुए एनएसजी कमांडोज के साथ नाइंसाफी का मुद्दा उठाया। केजरीवाल ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 26/11 में घायल हुए एनएसजी के कमांडो सुरेंद्र सिंह को न तो पेंशन दी और न ही इलाज का खर्च ही दिया गया है|। केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र सरकार के साथ-साथ बीजेपी को भी सवालों के घेरे में लिया| सरकार ने इन आरोपों से इंकार किया और कमाडो के साथ न्याय का आश्वासन दोहराया है| २६/११ के एक हमलावर कसाब को फांसी देने के साथ उनसे लड़ने वाले कमांडो की अनदेखी का यह मुद्दा उठा कर केजरीवाल पुनः चर्चा में आ गए हैं|

केजरीवाल ने २६/११ में घायल कमांडो के ड्यूज के भुगतान का मुद्दा उठा कर सरकार को घेरा


[१]- रोहन मोटर्स ने मदद के लिए जो 2 लाख रुपये दिए थे यह चेक कभी सुरेंद्र सिंह को नहीं मिला।
[२]-2010 में बीजेपी के प्रकाश जावेड़कर ने एक टीवी प्रोग्राम में आश्वासन दिया था कि बीजेपी इस मुद्दे को संसद में उठाएगी।मगर बाद में इसे भुला दिया गया
[३]सरकार कह रही है कि सुरेंद्र को उनकी पेंशन बहाल किए जाने की जानकारी 16 नवंबर को फोन पर दे दी गई थी।क्या इसके लिए किसी कागज की जरूरत नहीं होती है?
[४] सरकार का दावा है कि प्रति माह २५०००/=पेंशन दिए जा रहे है-क्या सरकार इसे साबित कर सकती है अगर यह साबित नहीं हो पाता तो देश को गुमराह करने के लिए कौन इस्तीफा देगा?
[५]-सरकार बड़ी बेशर्मी से देश को गुमराह कर रही है। 31 लाख रुपये 11 घायलों को दिए गए हैं। सुरेंद्र सिंह को इसमें से कुछ नहीं दिया गया। सुरेंद्र सिंह को केवल 2.5 लाख रुपये मिले हैं।
[६] 2 अप्रैल 2009 को एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपये का चेक (चेक नंबर 554122) प्रियदर्शिनी विकास मंडल, थाणे, मुंबई द्वारा कमांडो की सहायता के लिए भेंट किया गया था, लेकिन यह धनराशि कहां गई इसका कोई रेकॉर्ड नहीं है।
[७]-अलग-अलग लोगों या संस्थाओं द्वारा जारी किए गए इस प्रकार के 11 और चेकों की फोटोकॉपी फाइलों में लगी हुई है। किसी भी कमांडो को इसकी जानकारी तक नहीं है, पैसा मिलना तो बहुत दूर की बात है।
[८]-भारतीट क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सभी घायल एनएसजी कमांडो के लिए सात लाख रुपये की मदद भेजी थी, लेकिन उसका वितरण भी नहीं हुआ। फिर कहां गए वे पैसे?[९]-एनएसजी के खर्च के ब्योरे में से 61,000 रुपये का खर्च किसी हेमराज के इलाज में दिखलाया गया है। सेना में हर तरह के इलाज का खर्च सरकार उठाती है। वह एनएसजी के फंड में शामिल नहीं होता। ऑपरेशन में इस नाम का कोई भी कमांडो शामिल नहीं था।
उधर सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने इन आरोपों को तत्काल नकार दिया| उन्होंने प्रेस को बताया कि कमांडों को २५०००/=की पेंशन दी जा रही है|