Ad

Tag: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

राहुल गाँधी की आईएसआई वाली कहानी को मोदी ने एनकैश करना शुरू किया तो अखिलेश यादव ने खजाने के मुंह खोल दिए

झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

सपाई चीयर लीडर

ओये अब तो मानता है न कि मुसलमानों की सच्ची हमदर्द हसाडी समाज वादी पार्टी ही है इसीलिए अब मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने मुज्जफर नगर के दंगों में विस्थापित हुए १८०० मुस्लिम परिवारों को पुनर्वास के लिए ९० करोड़ रुपये देने की घोषणा कर दी है|ओये राहत शिविरों में रहने वाले प्रत्येक मुस्लिम परिवार को ५-५ लाख रुपये मिल जायेंगे

झल्ला

पहलवान जी अभी तक तो आप लोग इन्हें जाति/बिरादरी संघर्ष ही बता रहे थे | अब अचानक आप लोग सम्प्रदाइक दंगों के पीड़ित बता कर इन्हें कहीं और बसने के लिए सरकारी खजाने का मुह खोल रहे हैं |कहीं ऐसा तो नहीं कि कांग्रेसी राहुल गाँधी की आई एस आई वाली कहानी और उसे एनकैश करने की भाजपाई नरेंदर मोदी की कुश्ती से घबरा कर ये सरकारी खजाने का मुंह तो नहीं खोला जा रहा |

दतिया भगदड़ में मारे गए यूं पी के लोगों के परिजनों को अखिलेश यादव ने दो-दो लाख की आर्थिक सहायता का एलान किया

मध्य प्रदेश के दतिया जिले के रतन गढ़ माता मंदिर में मची भगदड़ में मारे गए उत्तर प्रदेश के श्रधालुओं के परिजनों को मुख्य मंत्री ने दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है |
उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने आज रतन गढ़ माता मंदिर दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की उन्होंने दिवंगत हुए यूं पी के लोगों के परिजनों को २-२ लाख रुपयों की सहायता राशि का एलान भी किया

मुलायम सिंह यादव १०% पारिवारिक सीटों के सहारे कांग्रेस के वंशवाद से जूझेंगे

2014 के चुनावों के लिए लिए समाजवादी पार्टी ने आज लोकसभा चुनाव के लिए 55 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है । इनमें पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव, उनकी बहू और उनके दो भतीजे भी शामिल हैं। मुलायम मैनपुरी से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। जबकि फिरोजाबाद से प्रोफेसर रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय अपनी सियासी पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। कांग्रेस के वंश वाद के खिलाफ समाज वाद का झंडा उठाने वाले मुलायम सिंह यादव स्वयम अपने परिवार के चार सदस्यों के भरोसे २०१४ की नैय्या पार करना चाह रहे हैं|
आज शुक्रवार को पार्टी के उम्मीदवारों का ऐलान करते हुए पार्टी महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने 55 उम्मीदवारों की जो फेहरिस्त जारी की उसमे मुलायम सिंह यादव मैनपुरी से, उनके बेटे और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव कन्नौज से चुनाव लड़ेंगी। वहीं मुलायम के भतीजे धर्मेंद्र यादव को एक बार फिर बदायूं से उम्मीदवार बनाया गया है। जबकि रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव को फिरोजाबाद से पहली बार चुनाव मैदान में उतारा जा रहा है|

मुलायम सिंह यादव १०% पारिवारिक सीटों के सहारे कांग्रेस के वंशवाद से जूझेंगे


डिम्पल यादव इसी वंश वाद के कारण कांग्रेस के राज बब्बर से चुनाव हार गई थी|बाद में अखिलेश यादव द्वारा खाली की गई सीट पर डिम्पल को वाक् ओवर मिल गया था|उधर अक्षय यादव को अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत करनी है| इस लिस्ट को जारी करने से पार्टी की महत्वकांक्षा जाहिर कर दी गई है इन उम्मीदवारों को अपनी जमीन मजबूत करने के लिए पर्याप्त समय दिया जा रहा है | मुलायम सिंह यादव कांग्रेस पर दबाब बनाने का कोई मौका भी नहीं छोड़ रहे हैं| केंद्र सरकार को सपोर्ट करने वाले मुलायम सिंह यादव ने सीटों के बटवारे पर अपनी आदत अनुसार कांग्रेस के साथ समझौते के लिए दरवाजे भी खोल दिए हैं| उधर कांग्रेस ने भी २०१४ के चुनावों के लिए राहुल गांधी को कमान सौंप दी है|