Ad

Tag: कोयला घोटाला

चुनावों से ठीक पहले कोयला घोटालों के आरोपी पारेख के खिलाफ ऍफ़ आई आर दर्ज करके मुद्दों का चौथा करने की कांग्रेसी कवायद शुरू हुई

झल्ले  दी  झल्लियाँ गल्लां
भाजपाई चीयर लीडर
ओये झल्लेया देखा हम कहते थे ना कि कोयले की दलाली में बड़े बड़ों ने मुंह काला किया है| अब देखो देर से ही सही सी बी ई ने पूर्व कोयला सचिव प्रकाश चंद्र पारेख के खिलाफ मंगलवार को एफआईआर दर्ज करा ही दी | और अब इस काले पारेख ने भी कह दिया है कि प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह चूंकि उस समय कोयला मंत्री थे इसीलिए अगर सीबीआई को कोई साजिश दिखती है तो पीएम खुद आरोपी नंबर 1 होने चाहिए। ओये अब तो मानता है न कि कोयले की कालिख पी एम् के मत्थे भी लगे ही लगे |
झल्ला
अरे मेरे भोले सेठ जी आपकी समझ में कांग्रेसी रण नीति नहीं आ रही |चुनावों से ठीक पहले कोयला घोटालों के आरोपी पारेख के खिलाफ ऍफ़ आई आर दर्ज करके मुद्दों का चौथा करने की कांग्रेसी कवायद शुरू हो गई है अभी भी नहीं समझे अरे आप लोग कहते थे कि सी बी आई जांच नहीं कर रही +फाइलें गुम हैं+ दोषियों को पकड़ा नहीं जा रहा और इन्हों मुद्दों की हवा निकालने के लिए ही चुनावों से ठीक पहले सी बी आई काम भी करने लगी है+दोषी [पारेख] और बिरला के खिलाफ ऍफ़ आई आर भी हो गई है| हसाड़े सोणे ते मन मोहणे पी एम् साफ़ बेदाग़ निकल आये हैं | इस चौथी ऍफ़ आई आर से आप लोगों के मुद्दों का भी चौथा हो जाणा है |