Ad

Tag: कोविड-19

राजस्थान में कोविड संकट का सामना करने को मितव्ययता परिपत्र जारी

(जयपुर ) राजस्थान में कोविड संकट का सामना करने को मितव्ययता परिपत्र जारी
जिसके अनुसार अब इकोनॉमी क्लास में ही हवाई यात्रा कर सकेंगे अधिकारी
नए वाहन एवं अन्य उपकरणों की खरीद पर प्रतिबंध
नए कार्यालयों की स्थापना पर रोक
राजकीय भोज पर रहेगा प्रतिबंध
ऑनलाइन होंगी प्रदर्शनी और सेमिनार
परिपत्र की पालना के लिए प्रभारी सचिव एवं विभागाध्यक्ष जिम्मेदार
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर कोविड-19 महामारी की चुनौती का सामना करते हुए मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने, प्रभावित वर्ग को सहायता प्रदान करने एवं आर्थिक गतिविधियों में शिथिलता के कारण राजस्व प्राप्तियों में भारी कमी को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी कार्यकलापों में वित्तीय कुशल प्रबंधन को बढ़ावा देते हुए मितव्ययता परिपत्र जारी किया है।
परिपत्र के अनुसार वर्ष 2020-21 के बजट की विभिन्न मदों जैसे कार्यालय व्यय, यात्रा व्यय, कम्प्यूटर अनुरक्षण, स्टेशनरी, मुद्रण एवं लेखन, प्रकाशन, पुस्तकालय तथा पत्र-पत्रिकाओं पर व्यय के लिए उपलब्ध धनराशि का व्यय इस वित्तीय वर्ष में 70 प्रतिशत तक सीमित किया जाएगा। साथ ही, पीओएल मद में स्वीकृत प्रावधान के विरूद्ध व्यय को भी 90 प्रतिशत तक सीमित किया जाएगा

इलाज के बाद स्‍वस्‍थ होने वाले कोरोना पीड़ितों की कुल दर 42.75%

(नई दिल्ली) इलाज के बाद स्‍वस्‍थ होने वाले कोरोना पीड़ितों की कुल दर 42.75%
सक्रिय चिकित्सा निगरानी के अंतर्गत आने वाले मामलों की संख्या 86,110 है
अब तक कुल 67,691 लोग ठीक हो चुके हैं।
पिछले 24 घंटों में 3266 मरीजों का इलाज हो चुका है। इसके साथ ही इलाज के बाद स्‍वस्‍थ होने वाले लोगों की कुल दर 42.75% हो गई है।