Ad

Tag: क्रिकेट टेस्ट

धोनी के धुर्रंधर नागपुर टेस्ट ड्रा करवा कर इंग्लैण्ड के हाथों क्रिकेट टेस्ट सीरीज भी हार गए:अब टीम बदलाव का सही समयChange The Cricket Team

Mohinder Amarnath Says Change The Cricket Team

धोनी के धुर्रंधर आज नागपुर टेस्ट को ड्रा करवा कर इंग्लैण्ड के हाथों टेस्ट सीरीज भी हार गए 28 साल बाद इंग्लैंड के हाथों स्वीकार की गई |इस हार से धोनी की कप्तानी के प्रति मोहिन्दर अमर नाथ का आंकलन सही साबित हुआ है |इस शर्मनाक हार के बाद अब क्रिकेट टीम में बड़े बदलाव लाने का समय आ गया है|
भारत और इंग्लैंड के बीच विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेला गया श्रृंखला का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच पांचवें दिन आज सोमवार को ड्रॉ हो गया.| इस प्रकार इंग्लैंड ने 2-1 से श्रृंखला पर कब्जा जमाया
मध्यक्रम के बल्लेबाज इयान बेल 306 गेंदों पर 16 चौकों और एक छक्के की मदद से 116 और जोए रूट एक चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन पर नाबाद लौटे. दोनों बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिए 50 रन जोड़े|.दिन के खेल में अभी 15 ओवर बचा ही था कि दोनों टीमों के कप्तानों की सहमति से इस टेस्ट मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया. इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में चार विकेट पर 352 रन बनाए. पहली पारी में इंग्लिश टीम को चार रन की बढ़त हासिल थी.
इससे पहले, इंग्लैंड ने चौथे दिन रविवार १६ दिसंबर का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 161 रन बनाए थे. रविवार को नाबाद लौटे बल्लेबाज ट्रॉट (66) और बेल (24) ने दिन के खेल की शुरुआत की.दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए इंग्लैंड की दूसरी पारी के स्कोर को 300 के पार ले गए. ट्रॉट और बेल ने चौथे विकेट के लिए 208 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की.
ट्रॉट को रविचंद्रन अश्विन ने विराट कोहली के हाथों कैच कराया. ट्रॉट ने 310 गेंदों पर 18 चौकों की मदद से 143 रन बनाए| भारत की ओर से दूसरी पारी में अश्विन ने दो जबकि प्रज्ञान ओझा और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट झटके.
इंग्लैंड की पहली पारी के 330 रनों के जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 326 रन पर घोषित की थी. उल्लेखनीय है कि भारत ने अहमदाबाद में खेला गया श्रृंखला का पहला टेस्ट मैच जीता था जबकि मुंबई और कोलकाता में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की थी.|सभी पिचें सामान्य बताई गई है|
दिन के खेल में अभी 16 ओवर का गेम बचा ही था मैच का परिणाम निकलता न देख खेल को दोनों टीमों के कप्तानों की सहमति से एक घंटा पहले ही खत्म कर दिया गया
कप्तान धौनी ने स्वदेश में पहली बार टेस्ट सीरीज गंवाया है।
लम्बे अरसे से इस टीम के ख़राब प्रदर्शन से टीम में बदलाव की मांग की जा रही है|धोनी,सचिन के ख़राब प्रदर्शन की पूरे देश में आलोचना की जा रहे हैलेकिन बी सी सी आई के वर्चस्व के चलते लगातार शर्मनाक हार का सामना करना पड़ रहा है|अब समय आ गया है जब टेस्ट और वन डे के कप्तान अलग अलग तय किये जाएँ | नए खिलाड़ी लाये जाएँ और सचिन को आराम दिलाया जाए|