Ad

Tag: छत्तीस गढ़

छत्तीस गढ़ में नसबंदी कराने वाली ८३ महिलाओं को प्राणों का संकट:११महिलाओं की मृत्यु

प्रधानमंत्री ने विदेशी दौरे के दौरान बिलासपुर की दुर्भाग्‍यपूर्ण त्रासदी पर संवेदना प्रगट करते हुए छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री से स्थिति की जानकरी प्राप्त की | गौरतलब है के नसबंदी परिवार कल्याण विभाग का एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है और इसमें बरती गई कोताही के कारण नसबंदी करने वाली ८३ महिलाओं के जान पर बन आई है|११ महिलाओं की मृत्यु हो चुकी है |
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने बिलासपुर की दुर्भाग्‍यपूर्ण त्रासदी पर छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री डॉ. रमन सिंह से बातचीत की।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक ट्वीट में कहा है, ‘प्रधानमंत्री ने बिलासपुर में हुई दु:खद घटना पर छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री डॉ. रमन सिंह से बातचीत की। प्रधानमंत्री ने इस त्रासदी पर चिंता जताई। प्रधानमंत्री ने डॉ. रमन सिंह से पूरे मामले की व्‍यापक जांच और कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है।
गौरतलब है के भाजपा शासित राज्य छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक साथ ८३ नसबन्दियों के बाद तबीयत बिगड़ने पर इलाज के दौरान महिलाओं की मौतों का सिलसिला जारी है।समाचार लिखे जाने तक मृतकों की संख्या 11 हो गई है |
प्रदेश सरकार ने आनन फानन में चार चिकित्सकों को निलंबित कर दिया जबकि स्वास्थ्य सेवा निदेशक का मात्र स्थानांतरण ही किया गया है|
डॉ डेथ का नाम पा चुके डाक्टर गुप्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के भी निर्देश दिए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सकरी (पेंडारी) गांव में शनिवार को एक निजी अस्पताल में शासकीय परिवार कल्याण स्वास्थ्य शिविर में 83 महिलाओं का आपरेशन किया गया था। बाद में महिलाओं ने उल्टी और सिरदर्द की शिकायत की तब उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। अभी तक इस घटना में 11 महिलाओं की मौत हो गई है।जबकि इसके चार गुना महिलाओं की स्थिति नाजुक है
हमेशा की तरह सरकारी खजाना खोलते हुए स्वास्थ्य विभाग ने प्रत्येक मृत महिला के परिवार के लिए चार-चार लाख रुपए की सहायता देने का निर्णय लिया है जबकि अस्वस्थ महिलाओं को नि:शुल्क इलाज के साथ-साथ प्रति मरीज 50-50 हजार रुपए की सहायता दी जानी है |

भाजपा भी अब छत्तीस गढ़ में लैप टॉप बांटेगी

भारतीय जनता पार्टी [भाजपा]ने भी छत्तीस गढ़ में लैपटॉप बाँटने की घोषणा की है|
छत्तीसगढ़ भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए बुधवार को अपना लोकलुभावन घोषणा-पत्र जारी किया|
इस घोषणा-पत्र में कई योजनाओं का वायदा किया गया है. पार्टी ने शिक्षा, व्यवसाय, स्वास्थ्य, नगरीय विकास ,किसानों, युवाओं, पिछड़ों-अल्पसंख्यकों, गरीबों, महिलाओं, सरकारी कर्मचारीयों आदि के लिए कई वादे किए हैं|
राज्य के मुख्यमँत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा जारी इस घोषणा पत्र में भाजपा ने किसानों को 5 हार्स पॉवर मुफ्त बिजली देने, एक रुपए मूल्य पर हर महीने 35 किलो चावल देने+ धान का समर्थन मूल्य 21 सौ रुपए प्रति क्विंटल करने के लिए पहल करने के साथ-साथ +अगले 5 सालों तक 300 रुपए प्रति क्विंटल बोनस देने+भूमिहीन ग्रामीणों को आवास हेतु भूमि, ग्रामीण आवास एवं विकास योजना प्रारंभ करने का आश्वासन दिया है |
नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं को लैपटाप-टैबलेट देने का भी उल्लेख किया गया है| ब्लॉक स्तर पर अंग्रेजी स्कूल खोलने और कॉलेजों की फीस नियमित करने की बात भी की गई है| इसके साथ-साथ बेरोजगारों को सस्ता कर्ज देने का वादा किया गया है.
सत्ता में आने पर राज्य में नोनी सुरक्षा योजना+लाडली लक्ष्मी योजना. के तहत किसी भी परिवार में बेटी के जन्म लेते ही उसके नाम से राज्य सरकार एक मुश्त राशि जमा करेगी जिसमें बालिका के 18 वर्षे की आयु पूरी करने पर विवाह या उच्च शिक्षा के लिए एक लाख रूपए प्राप्त होगी.

कांग्रेस के धुरंधर नेताओं ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का घोषणा पत्र जारी किया जिसे भाजपा ने लोक लुभावन नारा बताया

कांग्रेस के धुरंधर नेताओं ने आज छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का घोषणा पत्र जारी किया जिसे भाजपा ने तत्काल मात्र लोक लुभावन नारा बता कर खारिज कर दिया |वरिष्ठ कांग्रेसी नेता + अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष मोती लाल वोहरा ने यह घोषणा पत्र मीडिया में जारी किया|
[१] इस घोषणा पत्र में कांग्रेस ने पत्रकारों को आवासीय कालोनी के अलावा दुर्घटना बीमा राशि को ५ लाख से बड़ा कर दस लाख करने का वायदा किया है|
[२] 35 किलोग्राम चावल मुफ्त देने+ किसानों को नि:शुल्क बिजली + धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य दो हजार रुपये प्रति क्विंटल करने का वायदा भी किया है।[३]इसके अलावा शिक्षकों के लिए सामान कार्य समान वेतन की अवधारणा को भी स्वीकार किया है|
[४]अस्प्ताल+कालेज+एयर एम्बुलेंस +रेल+एयर पोर्ट आदि से जुड़े अनेकों मुद्दे शामिल किये गए हैं|
अगर राज्य में उनकी सरकार बनती है तो राज्य के गरीबी रेखा से ऊपर और गरीबी रेखा से नीचे के सभी परिवारों [आयकर चुकाने वाले को छोड़कर] को 35 किलोग्राम चावल मुफ्त दिए जाएंगे।
धान के प्रति क्विंटल मूल्य में से 500 रुपये प्रति क्विंटल का भुगतान किसान परिवार की महिला सदस्य के नाम से किया जाएगा।
राज्य में कृषि बिजली पंपों को निशुल्क बिजली दी जाएगी।
राज्य में नक्सलवाद की समस्या के हल के लिए उचित रणनीति अपनायी जाएगी
प्रदेश में सत्ता रुड भाजपा ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस को अगर धान का समर्थन मूल्य बढ़ाना ही है तो अभी बढ़ा ले वह तो केंद्र का ही मसला है, विधानपरिषद भी बना ले। उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जो काम वह कर सकती है, उसे छोड़कर वह जनता के बीच भ्रम फैलाने वाली बातें कर रही है पर जनता समझदार है।केंद्र में भी कांग्रेस की सरकार हैं मगर पिछले पांच साल में रेल+एयर_कृषि उत्पादों के मूल्य+आदि मुद्दों पर उदासीनता ही दिखाई गई है अब चुनावों के समय केवल दिखावटी वायदे ही किये जा रहे हैं |