Ad

Tag: जापान एयर लाइन्स

अतिआधुनिक ड्रीम एयर लाइनर प्लेन में आग लगी:बोइंग के इस ड्रीम पर प्रश्न चिन्ह लगा

Dream liner of japan air lines got fire in Boston

ऐ टी ऍफ़ की बचत के लिए विश्वप्रसिद्ध ड्रीम लाईनर ७८७ [Boeing 787 Dreamliner ]जहाज़ों में तकनीकी खामियां आने लग गई है|इससे इस विश्व विख्यात विमान निर्माण कंपनी बोइंग के उत्पाद पर प्रश्न चिन्ह लगाना स्वाभाविक है| नवीनतम घटना बोस्टन[लोगान] में जापानी एयर लाइन्स के जहाज़ के केबिन में ७ जनवरी को धुंआ और चिंगारी देखी गई जिसे तत्काल फायर एक्स्टिंगउशरस ने काबू कर लिया इस दुर्घटना में किसी जान या मॉल की हानि का कोई समाचार नहीं है|
बताया जा रहा है कि फ्लाईट लैंड करने के पश्चात रूटीन चेकिंग में पाया गया कि ऐ ऍफ़ टी केबिन में ऐ पी यूं में प्रयोग की जाने वाली बेटरी से यह समस्या शुरू हुई| आग भड़कने से १५ मिनट्स पूर्व १८४ सवारोंको सशकुल उतार लिया गया था | यह चौथी घटना बताई जा रही है|सोशल मीडिया के माध्यम से जांच शुरू कर दिए जाने की जानकारी दी गई है|
एयर इंडिया में भी ड्रीम लाइनर जहाजों पर भरोसा करके बोइंग कम्पनी को २७ प्लेन्स का आर्डर दिया है| पहले प्लेन को वाटर केनोन सेसलामी दी गई थी लेकिन यहाँ भी इस अतिआधुनिक प्लेन में विशेष कर इलेक्ट्रिक सम्बन्धी समस्याएं आ रही है|बोइंग से ड्रीम लाइनर लेने के मात्र ११ दिनों के पश्चात ही दो में से एक प्लेन[VTADN|] के कार्गो डोर्स में समस्या उत्पन्न हो गई थी|कूलिंग सिस्टम को चलाने के लिए बार बार ऐ टी ऍफ़ जलाया गया इसके अलावा एक पक्षी के टकराने से भी हानि हो चुकी है|