Ad

Tag: जेटलाइट

नो फ्रिल+बजट एयरलाइन्स “इंडिगो” ने भी हवाईअड्डा उपयोग शुल्क के २० करोड़ रुपये दबाये

[नयी दिल्ली]नो फ्रिल+बजट एयरलाइन्स “इंडिगो” ने भी एयर पोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया[ ऐऐआई] के २० करोड़ रुपये दबाये
घरेलू, विदेशी एयरलाइनों पर एएआई का 2,739 करोड़ रपये बकाया है |
केंद्र सरकार ने बताया कि घरेलू और विदेशी विमानन कंपनियों पर मार्च, 2015 के अंत तक भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण[एएआई] का 2,739 करोड़ रपये हवाईअड्डा उपयोग शुल्क बकाया था।
लोकसभा में दिए एक लिखित जवाब में नागर विमानन राज्यमंत्री महेश शर्मा ने कहा कि कुल राशि में से एयर इंडिया और इसकी अनुषंगियों पर सबसे अधिक 1,963 करोड़ रपये बकाया था। अन्य कंपनियों में स्पाइसजेट, जेटएयरवेज, जेटलाइट, इंडिगो और गोएयर शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि एएआई ने बकाए की वसूली के लिए विभिन्न उपाय अपनाए हैं जिसमें बकाया राशि पर ब्याज की वसूली शामिल है।
शर्मा ने कहा कि विदेशी विमानन कंपनियों पर एएआई का 388.93 करोड़ रपये बकाया है। हालांकि, मंत्री ने विदेशी विमानन कंपनियों का नाम सार्वजनिक नहीं किया।
प्रमुख निजी घरेलू विमानन कंपनियों का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि स्पाइसजेट पर 185.59 करोड़ रपये, जबकि जेट एयरवेज व जेटलाइट पर कुल 51.48 करोड़ रपये बकाया है। वहीं गोएयर पर 32 करोड़ रपये और इंडिगो पर 19.81 करोड़ रपये बकाया है।