Ad

Tag: डिलेड फ्लाइट्स

निजी एयरलाइन्स[इंडिगो] के विलम्बित उड़ाने दरकिनार,सॉफ्ट टारगेट के रूप में एयर इंडिया है निशाने पर

[नई दिल्ली]निजी एयरलाइन्स[इंडिगो] के विलम्बित उड़ाने दरकिनार,सॉफ्ट टारगेट के रूप में सरकारी एयर इंडिया है निशाने पर|
राष्ट्रीय वाहक विमानों की उड़ान में देरी पर पीएमओ के कड़ेरुख के कारण उड्डयन मंत्रालय ने खेद प्रगट तो कर दिया लेकिन विपक्ष और मीडिया इसे आसानी से छोड़ने के मूड में नहीं हैं शायद इसीलिए निजी एयर लाइन्स के विलम्बित उड़ानों को दरकिनार करके सॉफ्ट टारगेट के रूप में एयर इंडिया को लगातार निशाना बनाया जा रहा है|गौरतलब है कि बीते माह ३५०३४ विलम्बित उड़ाने दर्ज की गई हैं |यह विलम्ब दो घंटे से अधिक अवधि का हैं| इनमे से निजी एयरलाइन्स इंडिगो एयरलाइन्स ६३०७ विलम्बित उड़ानों के साथ पहले नंबर पर हैं|इस कंपनी का मार्किट शेयर ३८.९% है |सीटों की स्थिति ९१.९%रही हैं| इसके पश्चात स्पाइस जेट +एयर वेज़ हैं |एयर इंडिया की विलम्बित उड़ानों का रिकॉर्ड २०८२६ रहा है सम्ब्वत सरकारी कंपनी होने के फलस्वरूप इसपर अनेको बंधन भी हैं इन बंधनों में उपरोक्त दर्शाये बंधन मुख्य हैं |इस सबके बावजूद केवल एयर इंडिया ही टारगेट है शायद इनका लिंक वी आई पी से होने के कारण ही एयर इंडिया सॉफ्ट टारगेट बन रही है
पहले महाराष्ट्र के सीएम देवेेंद्र फड़णवीस और फिर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजु की वजह से विमानों की उड़ान में देरी पर पीएमओ ने सख्त रूख अपना लिया है। पीएमओ ने फड़णवीस और रिजिजु सहित वीआईपीज के कारण लेट हो रही उड़ानों के संबंध में उड्डयन मंत्रालय और एयर इंडिया से रिपोर्ट भी मांग ली है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार 29 जून को महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस सूबे के उच्च अधिकारियों के साथ अमेरिका जाने के लिए मुंबई से न्यूयॉर्क की फ्लाइट पर सवार हुए थे, लेकिन उनके प्रधान सचिव प्रवीन परदेसी अपना वीजा भूल आए थे, जिसके चलते फ्लाइट को करीब एक घंटे तक रोकना पड़ा था।
जबकि हाल में ही में गृह राज्य मंत्री किरेन रिजुजू के लिए दिल्ली आने वाली फ्लाइट को एक घंटे तक रोके जाने का मामला सामने आया है। गौरतलब है कि 24 जून को रिजिजू सिंधु दर्शन के लिए लेह गए हुए थे। लेह से दिल्ली की एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 191 ने लगभग घंटे भर देरी से उड़ान भरी। इस दौरान रिजिजू के लिए तीन यात्रियों को प्लेन से उतार दिया गया यात्रियों द्वारा बनाए गए वीडियो में इसका खुलासा हुआ।
किरन रिजिजू के पास पौने 10 बजे तक कोई टिकट नहीं था आखिरी समय में पौने 11 वाली फ्लाइट में उन्हें तीन यात्रियों की जगह एडजस्ट कर दिया गया। नियमानुसार प्लेन के उड़ान भरने के एक घंटे पहले तक टिकट बुकिंग नहीं होती है। बाद में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहाकि, अगर किसी को परेशानी हुई हो तो मैं माफी चाहता हूं। मेरी उस एयरक्राफ्ट में यात्रा तय नहीं थी।