Ad

Tag: धारा 302 और धारा २०१ क्रमश (बलात्कार) (हत्या) (सबूत नष्ट करना)

नोएडा में युवती के साथ हुए दुष्कर्म के आरोपियों को पकड़ने में टालम टोल करने वाले पांच सस्पेंड:चौकी इंचार्ज लाईन हाज़िर

Traffic jam in Noida Against Rape &Murder Of 21 Yrs Old Lady

दिल्ली से सटे नोएडा में दुष्कर्म के बाद एक युवती की हत्या के केस को दर्ज़ करने और अपराधियों को गिरफ्तार करने में टालम टोल करने वाले माडल टाउन चौकी प्रभारी को लाईन हाज़िर और पांच पोलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है| इस घिनौने अपराध को धारा 376 , धारा 302 और धारा २०१ क्रमश (बलात्कार) (हत्या) (सबूत नष्ट करना)दर्ज करके मामले की जांच तेज़ कर दी गई है|परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने शुरुआत में शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया था और बाद में उसके शव को सौंपने में भी देर की। नोएडा के एक गांव की युवती सेक्टर-65 स्थित एक एक्सपोर्ट कंपनी में काम करती थी। शुक्रवार रात करीब नौ बजे वह कंपनी से घर लौट रही थी, तभी यह वारदात हुई|गौरतलब है कि ४ जनवरी शुक्रवार रात को दिल्ली से सटे नोएडा में बदमाशों ने दुष्कर्म के बाद एक युवती की हत्या कर दी। इसके बाद शव अर्ध नग्न हालत में सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए। वारदात को उस समय अंजाम दिया गया, जब वह कंपनी से घर लौट रही थी। युवती का शव शनिवार सुबह नोएडा में सड़क किनारे झाड़ियों में अर्धनग्न हालत में मिला। मजदूर ने अर्धनग्न युवती का शव देखा
युवती के शरीर और चेहरे पर कई जगह चोट के निशान मिले हैं। युवती के परिजनों ने एक युवक पर इस घटना में शामिल होने का शक जताया है। । घटना से गुस्साए लोगों ने शाम को कई जगह पर जाम भी लगाया।
चार साल पहले उसके पीछे पड़ा एक युवक उससे मिलने जबरन घर में घुस गया था। पुलिस में शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 15 लाख रुपया मुआवजा देने और पीड़िता के परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा की है ।