Ad

Tag: नरेंद्र मोदी

चुनावों में सक्रिय भागीदारी के लिए मतदाता बने;मोदी

(नई दिल्ली) चुनावों में सक्रिय भागीदारी के लिए मतदाता बने;मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर लोगों को बधाई दी
 और चुनावों में सक्रिय भागीदारी को और मजबूत करने के लिए सभी से मिलकर काम करने का आह्वान किया। भारत के चुनाव आयोग के स्थापना दिवस, 25 जनवरी, 1950 को चिह्नित करने के लिए
 2011 से हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। मोदी ने एक ट्वीट में कहा, "राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई। इस साल
 की थीम 'वोटिंग लाइक वोटिंग, आई वोट फॉर श्योर' से प्रेरित होकर, हम सभी चुनाव में सक्रिय भागीदारी को और मजबूत करने और अपने लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मिलकर काम कर सकते हैं।" प्रधान मंत्री ने कहा, "मैं इस क्षेत्र में उनके प्रयासों के लिए ईसीआई (भारत के चुनाव आयोग) की भी सराहना करता हूं।"

मोदी को मिले १९०० उपहारों की नीलामी प्रक्रिया शुरू:नमामि गंगे में होगा राशि का प्रयोग

[नयी दिल्ली] मोदी को मिले उपहारों की नीलामी प्रक्रिया शुरू:नमामि गंगे में होगा राशि का प्रयोग
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट में मिले स्मृति चिन्हों को नीलाम करने की प्रक्रिया रविवार को शुरू हो गई है|
राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय (एनजीएमए), दिल्ली में आयोजित नीलामी से जुटायी गयी धनराशि का इस्तेमाल सरकार की महत्वपूर्ण ‘नमामि गंगे’ परियोजना में होगा।
उपहारों की ई-नीलामी के लिए एक खास वेबसाइट शुरू की गयी है। इस पर भेंट का विवरण भी है। स्मृति चिन्ह की कीमत 100 रूपये से 30,000 रूपये के बीच है। कीमत के आधार पर उपहारों के बारे में वेबसाइट पर सर्च किया जा सकता है।
पीतल, चीनी मिट्टी, कपड़ा, कांच, सोना, धातु की सामग्री आदि के आधार पर उपहारों की श्रेणी बनायी गयी है। हरेक सामग्री का आकार, भार का विवरण भी है। उपहार प्राप्ति के स्रोत भी बताये गए हैं|
नीलामी में राधा-कृष्ण की भी एक मूर्ति , 2.22 किलोग्राम का एक सिल्वर प्लेट आदि भी शामिल हैं
संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने पूर्व में कहा था कि देश ओर विदेश में प्रधानमंत्री को मिले 1900 उपहारों को नीलामी में रखा जाएगा।
फाइल फोटो

वाजपई ने अंतिम सांस ली: पीएम ने शोक व्यक्त किया

[नई दिल्ली] प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल बिहारी वाजपई की मृत्यु पर इन शब्दों में शोक व्यक्त किया
“मैं नि:शब्द हूं, शून्य में हूं, लेकिन भावनाओं का ज्वार उमड़ रहा है। हम सभी के श्रद्धेय अटल जी हमारे बीच नहीं रहे। अपने जीवन का प्रत्येक पल उन्होंने राष्ट्र को समर्पित कर दिया था। उनका जाना, एक युग का अंत है।
लेकिन वो हमें कहकर गए हैं- “मौत की उमर क्या है? दो पल भी नहीं, ज़िन्दगी सिलसिला, आज कल की नहीं मैं जी भर जिया, मैं मन से मरूं, लौटकर आऊँगा, कूच से क्यों डरूं?”
अटल जी आज हमारे बीच में नहीं रहे, लेकिन उनकी प्रेरणा, उनका मार्गदर्शन, हर भारतीय को, हर भाजपा कार्यकर्ता को हमेशा मिलता रहेगा। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके हर स्नेही को ये दुःख सहन करने की शक्ति दे। ओम शांति !

भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी

[नई दिल्ली]भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी
मोदी ने ट्विटर पर अपने पेज पर यह बधाई देते पोस्ट किया
“राम नवमी के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं”

भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी

[नई दिल्ली]भारत के प्रधान मंत्री ने आज बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी |पीएम नरेंद्र मोदी ने हिंदी और इंग्लिश में ट्वीट किया
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं। Greetings on Basant Panchami.
पी एम ने मोदी ने एक अन्य ट्वीट में स्वामी दयानंद सरस्वती को उनकी जयंती पर श्रद्धा सुमन भी अर्पित किये
मोदी ने ट्वीट किया
स्वामी दयानंद सरस्वती एक दूरदृष्टा थे, जिन्होंने शिक्षा और सामाजिक सुधारों से लोगों का जीवन उन्नत बनाया। उनकी जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि।

मोदी ने असहयोग के उपरान्त भी कुशल नेता की भांति”स्टार्टअप इंडिया”का बिगुल बजा ही दिया

‘ [नयी दिल्ली]मोदी ने असहयोग के उपरान्त भी कुशल नेता की भांति”स्टार्टअप इंडिया”का बिगुल बजा ही दिया
विपक्ष के असहयोगपूर्ण रवैय्ये के उपरान्त भी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के स्टार्टअप’ आंदोलन को देख कर फारस के छह राजा और बीरबल पर घड़ी गई एक कथा की याद हो आई| संसद और संसद के बाहर विपक्ष के तमाम विरोधों के बावजूद नरेंद्र मोदी ने नजरें विकास की तरफ करके स्वयं को विकासशील नेता के रूप में सफलता पूर्वक प्रस्तुत किया| १६ जनवरी को ऐतिहासिक शुरुआत करते हुए केंद्र सरकार ने उद्यमों के लिये 10,000 करोड़ का कोष और तीन साल की कर छूट का एलान किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नया उद्यम शुरू करने वाले स्टार्टअप कारोबारियों के लिये तीन साल का कर अवकाश+पूंजीगत लाभ कर से छूट+इंस्पेक्टर राज मुक्त परिवेश +वित्तपोषण के लिये 10 हजार करोड़ रपये का कोष स्थापित करने सहित कई तरह के प्रोत्साहनों की घोषणा की है ।
मोदी ने नौ श्रम +पर्यावरण कानूनों के अनुपालन के लिये स्व:प्रमाणन योजना की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि उद्यम शुरू होने के पहले तीन साल के दौरान कोई जांच नहीं की जायेगी।
देश में नर्वप्रवर्तन सोच के साथ आने वाले तकनीक आधारित इन नये उद्यमों के लिये एक उदार पेटेंट व्यवस्था की भी घोषणा की गई है |
पेटेंट पंजीकरण में इन उद्यमों को पंजीकरण शुल्क में 80 % छूट दी जायेगी।
इन उद्यमों को देश में संपत्ति और रोजगार सृजन करने वाले अहम क्षेत्र के तौर पर देखा जा रहा है।
दुनियाभर में स्टार्टअप की तीसरी बड़ी संख्या भारत में है। सरकार इन उद्यमों को सरकारी खरीद ठेके लेने के मामले में भी मानदंड में कई तरह की छूट देगी। स्टार्ट अप उद्यमों को सरकारी ठेकों में अनुभव और कारोबार सीमा के मामले में भी छूट दी जायेगी
इस एक कदम से नरेंद्र मोदी का राजनितिक कद अपने दौर के नेताओं से कहीं बढ़ा नजर आने लग गया है |
इसी दिन मुख्य विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मुंबई में रैली निकाली छात्रों को सम्बोधित भी क्या लेकिन दुर्भाग्यवश हर मामले पर नरेंद्र मोदी को ही कोसते नजर आये|इसी के चलते विरोध भी हुआ|दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल भी नरेंद्र मोदी पर कीचड उछालने में व्यस्त रहे |यूंपी सीएम अखिलेश यादव और पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल ने भी केंद्र की तरफ चिट्ठियां भेज कर इतिश्री कर ली| एक दिन की इन घटनाओं को देख कर बीरबल और फारस के छह राजा का किस्सा याद आ गया |जिसका सार है के असली राजा सिर्फ सामने देखता है |विकास की सोचता है और करता है जबकि उसके भेष में आने वाले सभी उस राजा की तरफ ही देखते रहते हैं|

प्रधानमंत्री मोदी बिहार की हार के पश्चात अब ब्रिटेन फतह करने रवाना

[नयी दिल्ली]प्रधानमंत्री मोदी बिहार की हार के पश्चात अब ब्रिटेन फतह करने रवाना
विपक्ष द्वारा NRI कहे जा रहे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी बिहार की हार के पश्चात अब ब्रिटेन फतह करने अपने प्लेन पर चढ़ गए
यह उनकी पहली ब्रिटेन यात्रा है
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत और ब्रिटेन के आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के लिए ब्रिटेन की अपनी पहली यात्रा पर आज रवाना हो गए। वह इस यात्रा के दौरान अपने व्यस्त कार्यक्रम की शुरूआत अपने ब्रितानी समकक्ष डेविड कैमरून के साथ वार्ता से करेंगे।
उन्होंने तीन दिवसीय यात्रा की शुरूआत से पहले ट्वीट किया, ‘‘ ब्रिटेन के लिए रवाना हो रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि इस यात्रा से भारत और ब्रिटेन के बीच आर्थिक संबंधों को मजबूती मिलेगी और भारत में अधिक निवेश को बढावा मिलेगा।’’ मोदी आज दोपहर बाद लंदन पहुंचने के बाद 10 डाउनिंग स्ट्रीट में कैमरून के साथ वार्ता करेंगे। वह द्विपक्षीय वार्ता के बाद फोरेन एंड कॉमनवेल्थ ऑफिस :एफसीओ: में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी पार्लियामेंट स्क्वैयर में महात्मा गांधी की प्रतिमा को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कुछ देर वहां रकेंगे। इसके बाद वह संसद के सदनों और फिर लंदन के गिल्डहॉल में लोगों को संबोधित करेंगे।
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi leaves for UK and Turky, in New Delhi on November 12, 2015.

प्रमं मोदी ने हिज मेजेस्टी जिग्मे सिंग्ये वांगचुक को ६०वें जन्म दिन पर सुखी चिरायु होने की कामना की

[नई दिल्ली]भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हिज मेजेस्टी जिग्मे सिंग्ये वांगचुक को उनके ६० वें जन्म दिन पर बधाई देते हुए उनके सुखी चिरायु होने की पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया
Greetings & best wishes to His Majesty Jigme Singye Wangchuck on his 60th birthday. May he be blessed with a long, healthy & happy life.|वांगचुक भूटान के चौथे राजा है |

Modi’s Gold Launched For Grahshastries (Home Economists) Also

[New Delhi]Modi’s Gold Launched For Grahshastries (Home Economists) Also
PM launched gold schemes,+coin+ Ashok Chakra
Prime Minister Narendra Modi today launched three ambitious schemes to reduce the physical demand for gold and fish out 20,000 tonnes of the precious metal worth USD 800 billion lying idle with households.
The Gold Monetisation Scheme (GMS), 2015 will offer option to resident Indians to deposit their precious metal and earn an interest of up to 2.5 per cent; while under the Sovereign Gold Bonds Scheme, investors can earn an interest rate of 2.75 per cent per annum by buying paper bonds.
Modi also unveiled the first ever Indian gold coin & bullion, bearing national emblem Ashok Chakra on one side and Mahatma Gandhi’s image engraved on the other side.
Initially the coins will be available in denominations of 5 and 10 grams. A 20 gram bullion will also be available through 125 MMTC outlets.
Speaking on the occasion, Modi said India has surpassed China as the world’s largest gold consumer, buying 562 tonnes of yellow metal so far this year, against china’s 548 tonnes.
.Recalling India’s tradition of savings and culture of empowering women with gold, he said in a lighter vein, even the RBI Governor Raghuram Rajan will have to recognise the difference between “arthashastra (economics) and grahshastra (home economics).”
Various schemes launched today will increase the availability of gold and bring down its import.
India currently imports around 1,000 tonnes of gold every year, leading to outflow of forex reserves.

चीन में क्रूज डूबने से ४०० से अधिक यात्रियों के डूबने की आशंका:भारत के प्रधानमंत्री ने शोक जताया

चीन में एक क्रूज जहाज के डूबने से ४०० से अधिक यात्रियों के डूबने की आशंका है |भारत के प्रधानमंत्री ने शोक जताया
चीन की चांग नदी में एक क्रूज जहाज डूब गया इस क्रूज में ४५८ यात्री सवार थे जिनमे से अधिक यात्री बुजुर्ग थे |
प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने चांग नदी में एक क्रूज जहाज डूबने पर शोक व्यक्त करते हुए कहा ” चांग नदी में एक क्रूज जहाज डूबने की खबर सुनकर दुख हुआ। मैं जहाज पर सवार लोगों की सुरक्षा और कल्‍याण के लिए प्रार्थना करता हूं” ।