Ad

Tag: नशा मुक्ति अभियान

अकाल तख़्त के जत्थेदार ने भी पंजाब में नशा मुक्ति के लिए सहयोग माँगा


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

पंजाब के कांग्रेसी चेयर लीडर

औए झल्लेया !हसाड़े सीएम साहिब का “नशा मुक्ति” अभियान रंग लाने लगा |औए आज तो अकाल तख्त साहब के जत्थेदार ग्यानी गुरबचन सिंह जी ने भी एलानिया कह दिया है के कुछ लोग निजी स्वार्थ के चलते युवाओं को नशे की भट्टी में झोंक रहे हैं |उन्होंने नशा के खात्मे के लिए सबको अपना सहयोग देने की अपील की है

झल्ला

मेरे चतुर सुजान! हसाड़े गुरुओं और विशेष कर दशम पादशाही ने तो तम्बाकू सेवन की भी मनाही कर रखी है ऐसे उन्हें मानने वालों को तो सबसे पहले नशे से तौबा कर लेनी चाहिए

ऐऐपी की विधायक अलका लाम्बा को भाजपाई नेता की दूकान के सामने नशामुक्ति अभियान चलाना महंगा पड़ा

[नई दिल्ली] ऐऐपी की अलका लाम्बा को भाजपाई नेता की दूकान के सामने नशा मुक्ति अभियान चलाना महंगा पड़ा |अगस्त क्रान्ति दिवस पर नशे के खिलाफ प्रदर्शन करने निकली अलका लाम्बा पर कश्मीरी गेट के यमुना बाजार में हमला हुआ | इसकी जानकारी स्वयं लाम्बा ने ट्वीटर पर दी है |दिल्ली में सत्ता रुड ऐ ऐ पी के नेत्री अलका लाम्बा ने ट्वीट किया
“नशे के खिलाफ लड़ाई का अंजाम … मुझ पर हमला कर मेरा सिर फाड़ दिया गया, खून बहने के वावजूद भी मैं मैदान नहीं छोडूंगी.”.
“अगस्त क्रांति दिवस .. नशे के खिलाफ यह जंग जारी रहेगी.. यह हमारी जिद्द है”…
आप के सीनियर लीडर आशुतोष ने इसे भुनाने में कोई विलम्भ नही किया और ट्वीट कर इस हमले के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया।
पत्रकार से ऐ ऐ पी के नेता बने आशुतोष के अनुसार जिन लोगों ने हमला किया वोह भाजपा के विधायक ओम प्रकाश शर्मा की मिठाई की दुकान में काम करते हैं