Ad

Tag: पोलिस की वर्दी

लापरवाही और अनुशासन हीनता के साथ अपराधिक मामलों में भी पोलिस फ़ोर्स की संलिप्तता पाई जाने लगी है

लापरवाही और अनुशासन हीनता के साथ अपराधिक मामलों में भी पोलिस फ़ोर्स की संलिप्तता पाई जाने लगी है

लापरवाही और अनुशासन हीनता के साथ अपराधिक मामलों में भी पोलिस फ़ोर्स की संलिप्तता पाई जाने लगी है

सरकार के सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव अपनी सरकार की छवि को लेकर आये दिन अपने मुख्यमंत्री पुत्र की खिंचाई करने में लगे हैं| सरकार बचाने के लिए नए राजनीतिक समीकरण तलाश रहे हैं मगर प्रदेश की पोलिस अपनी खाकी को सिलवटों को लगातार बढाने में ही लगी है| पोलिस फ़ोर्स में घोर लापरवाही और अनुशासन हीनता के साथ अपराधिक मामलों में भी संलिप्तता पाई जाने लगी है |इसके समर्थन में मेरठ के कुछ केसों का उल्लेख जरुरी है|
[१] शनिवार की सुबह मेडिकल कालेज में इलाज के लिए आया बिजनौर का हिस्ट्री शीटर बदमाश महेंद्र सैनी यौजना बद्ध तरीके से पोलिस कस्टडी से भाग गया| फरार बदमाश को आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है| अधिकारियों के आदेश पर मेडिकल थाना पुलिस ने तीन गंभीर लापरवाह सिपाही [१]अरविंद राठौर[२]प्रदीप [३]रवि कुमार के विरुद्ध धारा 223 व 224 में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया ये धाराएँ जमानती हैं |,जबकि सिपाहियों का गैर जमानती धारा 222 में चालान होना था। तीनों को पुलिस ने स्पेशल सीजेएम वीपी वर्मा की कोर्ट में पेश किया। इस पूरे मामले को अदालत ने संज्ञान में लिया और तीनों सिपाहियों का गैर जमानती धारा में चालान कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
[२]दूसरा मामला लालकुर्ती थाने से जुड़ा है|यहाँ तो लापरवाही के साथ अनुशासन तोड़ने की भी हद हो गई। अब की बार यहाँ महिला पोलिस कर्मियों ने अपने विभाग की कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगाया है|प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना लाल कुर्ती में महिला कांस्टेबलों ने छुट्टी[लीव] के रजिस्टर से चार पन्ने गायब कर दिए। छुट्टी का लेखा-जोखा रखने के लिए रजिस्टर बनाया गया है, जिसमें प्रत्येक महिला कांस्टेबल का पिछले दिनों की छुट्टी का ब्योरा था और थाना प्रभारी के हस्ताक्षर थे। यदपि हाजरी के रजिस्टर के आधार पर छुट्टी के रजिस्टर को पुनः बनाया जा सकता है लेकिन यह घोर अनुशासन हीनता का ही उदहारण है|इसकी पुष्ठी नहीं हो पाई है|
[३] लापरवाही और अनुशासन हीनता के अलावा अपराधिक मामलों में भी संलिप्तता पाई जाने लगी है| ड्रग स्मगलिंग केस में एक रिटायर्ड उपाधीक्षक को गिरफ्तार किया गया है | रिटायर्ड डीएसपी कृपाल सिंह को न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने पांच अप्रैल तक न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। ।

पोलिस उपाधीक्षक की हत्या की साजिश रचने के आरोपी बनांये जाने पर खाद्य एवं रसद मंत्री रघुराज प्रताप सिंह ने इस्तीफा दिया

पोलिस उपाधीक्षक की हत्या की साजिश रचने के आरोपी बनांये जाने पर खाद्य एवं रसद मंत्री रघुराज प्रताप सिंह ने इस्तीफा दिया

पोलिस उपाधीक्षक की हत्या की साजिश रचने के आरोपी बनांये जाने पर खाद्य एवं रसद मंत्री रघुराज प्रताप सिंह ने इस्तीफा दिया

उत्तर प्रदेश के खाद्य एवं रसद मंत्री रघुराज प्रताप सिंह [राजा भैया ]ने आज ४ मार्च सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है| राजा भैया के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने का मामला दर्ज है. राज भैया प्रतापगढ़ में उप पोलिस अधीक्षक जिया हक की हत्या की साजिश रचने काआरोपी बनाया गया है|
सोमवार सुबह राजा भैया स्वयम अपनी सफ़ेद गाडी चला कर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलने गए और बातचीत करके इस्तीफा देने का निर्णय लिया.
राजा भैया के अलावा उनके चार अन्य सहयोगियों के खिलाफ भी मामला दर्ज है|
जिले में बलीपुर गांव में शनिवार शाम ग्राम प्रधान और उनके भाई की हत्या की गई थी. इसके बाद भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया था. इस हमले में डीएसपी की मौत हो गई. आठ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए.
बाहुबली नेता राजा भैया के नाम से पुकारे जाने वाले कुंडा से लगातार पांचवीं बार विधायक चुने गए हैं| कुंडा के राज परिवार से आये और अकसर विवादों में रहने वाले राजा भैया सबसे पहले [१]1993 में कुंडा से निर्दलीय विधायक चुने गए थे.[२] साल 2002 में तत्कालीन

मुख्यमंत्री मायावाती ने राजा भैया को जेल में डाल दिया था.

लेकिन एक साल बाद में मुलायम की मेहरबानी से राजा भैया जेल से बाहर आए और [३]साल 2005 में मुलायम सरकार में खाद्य मंत्री बने. पिछले साल जब यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार बनी, तो [४]राजा भैया को जेल मंत्री के साथ खाद्य मंत्री भी बना दिया गया. इसी साल फरवरी में मंत्रिमंडल फेरबदल में [५]राजा भैया से जेल मंत्रालय ले लिया गया पर शेष मंत्रालय उनके पास छोड़ दिए गए|
[अ]गुडडू सिंह[आ] रोहित सिंह [इ] कुंडा नगरपालिका के चेयरमैन गुलशन यादव के खिलाफ सीओ की हत्या करने और बलवे में शामिल होने की एफआईआर दर्ज कर ली गई है। राजा भैया को मुख्य साजिशकर्ता बनाया गया है। उनके खिलाफ 120 बी का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में गुड्डू सिंह और रोहित सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि गुलशन यादव फरारबताया जा रहा है|
डीएसपी के अल्पसंख्यक समुदाय के होने की वजह से यह मामला समाजवादी पार्टी के लिए काफी संवेदनशील माना जा रहा है। सरकार इस मामले में कार्रवाई नहीं करती दिखेगी तो मुस्लिम वोट बैंक में सेंध लगने का डर है।शहरी विकास मंत्री आजम खान ने रविवार को कहा था कि डीएसपी की हत्या ने सरकार को समाज के आगे मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा।लेकिन इसके साथ ही उन्होंने पोलिस की भूमिका पर भी प्रश्न चिन्ह लगाया था|
शासन ने प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अनिल कुमार राय का तबादला कर दिया। अनिल के स्थान पर एल.आर. कुमार को प्रतापगढ़ की कमान सौंपी गई है।इस पर प्रतिक्रया व्यक्त करते हुए पूर्व मुख्य मंत्री माया वती ने प्रदेश में अराजकता का महौल बताते हुए प्रदेश सरकार की बर्खास्ती की मांग की है|भाजपा प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि कानून व्यवस्था में ढिलाई बरतने में अगर मायावती सरकार सेर थी तो सपा की सरकार सवा सेर साबित हो रही है| |प्राप्त जानकारी के अनुसार राजा भैया के निवास पर राजपूत विधायकों का आना शुरू हो गया है और एक नए समीकरण उभरने के कयास लगाए जाने लगे हैं|

पुलिस उप महानिरीक्षक को शराब व्यवसायी की शिकायत पर रंगदारी के आरोप में निलंबित किया गया

पुलिस उप महानिरीक्षक के पद पर तैनात एक आई पी एस को शराब व्यवसायी की शिकायत पर रंगदारी के आरोप में निलंबित किया गया है| बिहार में व्यवसायी से रंगदारी के तौर पर 10 करोड़ रूपए मांगने के आरोपी में पुलिस उप महानिरीक्षक आलोक कुमार का नाम आया है जिसे निलंबित कर दिया गया है । डीआईजी आलोक कुमार भारतीय पुलिस सेवा .आईपीएस. के वर्ष 1997 बैच के जे & के कैडर के अधिकारी हैं और प्रतिनियुक्ति पर बिहार में हैं। श्री कुमार इससे पूर्व पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक के पद पर थे और उन्हें हाल ही में प्रोन्नति देकर डीआईजी बनाया गया था।
श्री कुमार के खिलाफ शराब व्यवसायी टून्ना जी पांडेय ने पुलिस महानिदेशक अभयानंद से शिकायत की थी कि डीआईजी उनसे दस करोड़ रुपया मांग रहे है और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है। इसके बाद पुलिस महानिदेशक ने मामले की जांच का जिम्मा पुलिस महानिरीक्षक (आपरेशन) अमित कुमार को सौपा।
जांच में आरोप सत्य पाए जाने तथा इस संबंध में साक्ष्य जुटाए जाने के बाद श्री कुमार के खिलाफ आर्थिक अपराध शाखा मे 19 जनवरी को प्राथमिकी दर्ज कराई गई। इसके बाद 21 जनवरी को उन्हे सारण के डीआईजी के पद से हटा दिया गया।

जनाक्रोश के चलते इंचौली थाना और मोदीपुरम चौकी इन्चार्जों को लाईन हाज़िर किया

जनाक्रोश के चलते इंचौली थाना और मोदीपुरम चौकी इन्चार्जों को लाईन हाज़िर किया

अपराधों पर अंकुश लगा पाने में विफल मेरठ के अलग अलग छेत्रों के दो पोलिस अधिकारियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है ।इंचौली थाना और मोदीपुरम चौकी इन्चार्जों पर यह गाज गिरी है|
देहात सर्किल का इंचौली थाना काफी दिनों से अपराधों को लेकर सुर्खियों में चल रहा है। गंगानगर क्षेत्र में एटीएम वैन से कैश लूट का प्रयास व गार्ड अजय की गोली मारकर हत्या करके बदमाशों के भाग जाने पर जनाक्रोश को शांत करने के लिए एसएसपी के. सत्यनारायण ने घटना वाले दिन ही [मंगलवार]गंगानगर चौकी प्रभारी रण सिंह को निलंबित कर दिया था और सदर देहात सर्किल एएसपी राहुल चौधरी को हटा दिया था। १७ जनवरी को एसएसपी ने इंचौली थाना प्रभारी संजीव कुमार को भी लाइन हाजिर कर दिया।
उधर मोदीपुरम में पुलिस के मनमाने और तानाशाही भरे रवैये के कारण मोदीपुरम की भरत विहार कालोनी में १७ जनवरी को जमकर बवाल हुआ। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय पोलिस अधिकारियों की पोलिस गिरी के चलते तनाव फ़ैल गया | पुलिस के सभासद पति और महिलाओं को घर में घुसकर पीटने से गुस्साई भीड़ ने एसओ दौराला समेत कई पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया। मौके पर पहुंचे कैंट विधायक, सत्याप्रकाश अग्रवाल और महापौर हरिकात अहलुवालिया और अन्य नेताओं से पुलिस की जमकर नोकझोंक हुई। भाजपाइयों ने दौराला और मोदीपुरम चौकी इंचार्ज को निलंबित करने की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया। तनाव को देखते हुए पीएसी तैनात कर दी गई है
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरस्वती पत्नी रोशनलाल का मोदीपुरम की भरत विहार कालोनी में मकान है। उनके बेटे मनोज की शादी 15 साल पहले साकेत निवासी सीमा पुत्री कंवरपाल यादव से हुई थी। पति-पत्‍‌नी के बीच तलाक का मुकदमा चल रहा है। सीमा अपने बेटे के साथ कई वर्षो से मायके में रह रही है। पड़ोसियों के अनुसार सरस्वती ने दो माह पूर्व अपने पड़ोसी सर्वोपयोगी इंटर कालेज अलीगढ़ में तैनात शिक्षक सतीश पुत्र सुखबीर को 25 लाख रुपये में मकान बेच दिया। गुरुवार दोपहर तीन बजे सतीश अपनी पत्नी नीतिश, भाई मनोज व साथी गुड्डू, गुलबीर के साथ मकान में सामान रख रहे थे और सरस्वती अपना सामान बाहर निकलवा रही थी। तभी सरस्वती की बहू सीमा वहां पहुंची और सतीश द्वारा उसके मकान पर कब्जे की बात कहकर पुलिस बुला ली। मोदीपुरम चौकी इंचार्ज अर्जुन सिंह सिपाहियों के साथ वहां पहुंचे और मकान में सामान रख रही महिला समेत सभी को मारपीटकर गाड़ी में बैठा लिया। इस पर मोहल्ले के लोग एकत्रित हो गए। सीमा ने पुलिस को दोबारा बुला लिया पुलिस के दबंग रवैये पर उग्र नागरिकों ने एसओ समेत पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया और नारेबाजी करनी शुरू कर दी। वहां पहुंचे सीओ दौराला विकास त्रिपाठी ने किसी तरह लोगों को समझाबुझा कर एसओ व अन्य पुलिसकर्मियों को बंधन मुक्त कराया। कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, पूर्व विधायक अमित अग्रवाल महापौर हरिकांत अहलूवालिया व सपा नेता अतुल प्रधान भी मौके पर पहुंचे। इन लोगों ने एसओ दौराला व चौकी इंचार्ज को निलंबित करने की मांग की। बात न बनने पर विधायक समर्थकों के साथ पुलिस की जीप के आगे बैठ गए। सीओ विकास त्रिपाठी ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दियाबताया गया है कि मोदीपुरम पुलिस चौकी प्रभारी अर्जुन सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। इस प्रकरण की जांच के आदेश दे दिए गए हैं दोषी पाए जाने पर चौकी प्रभारी और एसओ के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है|

दिल्ली के सभी पोलिस थानों में महिला दरोगा और सिपाही भी तैनात होंगें

दिल्ली के सभी पोलिस थानों में महिला दरोगा और सिपाही भी तैनात होंगें

दिल्ली पोलिस की छवी सुधारने के लिए दिल्ली के सभी १६६ पोलिस थानों में महिला दरोगा और सिपाही तैनात किये जायेंगे |चलती चार्टर्ड स्कूल बस में हुए गैंग रेप के बाद आक्रोश की सुनामी के मध्य नज़र प्रत्येक थाणे में दो सब इन्पेक्टर और सात पोलिस कर्मी महिलायें तैनात की जायेंगी | समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार महिलाओं में जाग्रति फैलाने और उनके विश्वास में वृद्धि के लिए इन पोस्ट पर भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जायेगी

यूं पी पोलिस की वर्दी के किस्से आम हुए :Police Uniform Questioned

यूं पी पोलिस की वर्दी के किस्से आम हुए :Police Uniform Questioned

उत्तर प्रदेश की पोलिस के साथ अब पोलिस की वर्दी के किस्से भी आज कल मीडिया की सुर्खियाँ बटोरने लग गए है|अभी एक सिपाही द्वारा मात्र दो किलो सेब और अमरुद के लिए अपनी वर्दी उतर कर गिरवी रखने का मामला ठंडा भी नही पड़ा है किअब हेड कांस्टेबिल की वर्दी फाड़े जाने से वर्दी की धमक पर प्रश्न चिन्ह लगाने स्वाभाविक हैं|
मेरठ के मेडिकल कालेज[एल एल आर एम्] के पास शराब के नशे में धुत दो युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। उन्होंने वहां पहुंचे हेड कांस्टेबल की वर्दी तक फाड़ डाली।
लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के पास बांस-बल्ली की दुकान है। वहां ३१ दिसंबर पूर्वाह्न नशे में धुत दो युवक पहुंचे और उत्पात मचाने लगे। दुकानदार ने उन्हें रोका तो वे भिड़ गए। जिससे वहां भीड़ लग गई। इसी दौरान वहां पहुंचे मेडिकल थाने के हेड कांस्टेबल ने शराबियों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने उसकी वर्दी फाड़ डाली। इसकी जानकारी पाकर मेडिकल थाने की पुलिस वहां पहुंची और उन्हें थाने ले आई। पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराने के बाद जेल भिजवा दिया। एसओ मेडिकल ने बताया कि आरोपी राजेंद्र निवासी जागृति विहार और मनोज मुरलीपुर गांव भावनपुर निवासी है।
अब स्वयम सिपाही अपनी वर्दी गिरवी रखने लगा है ऐसे उसकी वर्दी की कीमत दूसरा कैसे आंक सकता है|शायद इसीलिए अब वर्दी फटने भी लग गई है|बात फ़िल्मी है मगर गौर करने लायक है राउदी राठोड फिल्म में सिपाही की वर्दी की बेल्ट में उलझ कर एक बदमाश मारा जाता है तब नायक इन्स्पेक्टर अक्षय कुमार कहता है कि सिपाही की वर्दी भी अपना फर्ज़ निभाती है|जिस वर्दी को देख कर बदमाशों के हौसले पस्त होने चाहिए अब उसी वर्दी को गिरवी रखने और फटने तक कि नौबत आ गई है| दिल्ली में बस गैंग रेप से उपजे आक्रोश ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं इनमे से एक पोलिस की कार्यप्रणाली भी है इसीलिए समय रहते सबसे पहले वर्दी की क्रीज बना कर रखनी होगी