Ad

Tag: प्रभु के रहस्य

मेरे सदगुरु सुगढ़ सुजान चुनरिया रंग देंगे

मेरे सदगुरु सुगढ़ सुजान चुनरिया रंग देंगे

मेरे सदगुरु सुगढ़ सुजान चुनरिया रंग देंगे

[मेरठ]श्री रामशरणम आश्रम , गुरुकुल डोरली , मेरठ में आज रविवार , दिनांक 24 मार्च 2013 को प्रात:कालीन सत्संग के अवसर पर पूज्यश्री भगत नीरज मणि ऋषि जी ने अमृतमयी प्रवचनों की वर्षा करते हुए श्रधालुओं को भाव विभोर किया|उन्होंने आज यह भजन सुनाया

मेरे सदगुरु सुगढ़ सुजान चुनरिया रंग देंगे।
वो तो हैंगे दीनदयाल चुनरिया रंग देंगे।।

इस भजन की व्याख्या करते हुए पूज्य श्री ने बताया कि आध्यात्म के पथ पर चलते-चलते , तप की भट्ठी में तपे हुए, ध्यान रुपी अनुसन्धान करके जिन संत महापुरुषों को प्रभु के दरबार से अनुभूतियाँ हुईं , ऐसे संतों को सुगढ़ कहा जाता है । जिसे प्रभु के रहस्यों की जानकारी हो, जिसे शुभ का ज्ञान हो तथा वह प्रभु के प्रेम में ओत-प्रोत हो ऐसे संतों को सुजान कहते है।
पुज्यश्री भगत नीरज मणि ऋषि जी आगे समझाते हुए कहते हैं कि एक सुगढ़ सुजान संत वही है जिसकी नस-नस, रोम-रोम परमात्मा के गूढे रंग में रंगा हो, जो राम नाम से भरपूर हो। ऐसे महापुरुषों संतों से हमारी चित्त चुनरिया रंगती है । अगर किसी का दीपक जला हुआ हो तभी वह किसी का दीपक जला सकता हैं । ऐसे ही कोई आत्मज्ञानी , परमेश्वर को जानने वाला, अनुभवी संत किसी जिज्ञासु के अन्तःकरण में प्रभु के नाम का दीपक प्रजव्वालित करता है ।
श्री रामशरणम आश्रम , गुरुकुल डोरली,
पूज्यश्री भगत नीरज मणि ऋषि जी
अमृतमयी प्रवचन,
प्रस्तुती राकेश खुराना
,,