Ad

Tag: प्राइम मिनिस्टर डॉ मन मोहन सिंह

मिलाद-उन-नबी का उत्‍सव हम सभी में शांति, स्‍वार्थ और प्रेम की भावना का प्रसार करेगा: डॉ. मनमोहन सिंह

प्रधानमंत्री ने मिलाद-उन-नबी के अवसर पर देश को बधाई दी
प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने आज पैगम्‍बर मोहम्‍मद की जंयती ‘’मिलाद-उन-नबी’’ अवसर पर देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि पैगम्‍बर मोहम्‍मद का जीवन हमे स्‍वार्थ विहीन होने, दीन-दुखियों की सहायता करने और शांति एवं भार्इचारे को बढ़ाने वाले कार्य करने के लिए प्रेरित करता है। उन्‍होंने आशा व्‍यक्‍त की कि यह उत्‍सव हम सभी में शांति, स्‍वार्थ और प्रेम की भावना का प्रसार करेगा।

डॉ मन मोहन सिंह ने तीसरी बार भारत के पी एम् की दौड़ से बाहर रहने की घोषणा की

भारत के प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में आज अपनी दस साल की उपलब्धियों का ब्योरा दिया और असफलताओं के लिए दूसरों पर ठीकरा फोड़ा
नववर्ष की शुभकामनाएं देने के पश्चात डॉ मन मोहन सिंह ने कहा “सर्वप्रथम मैं यह कहना चाहता हूं कि हमें यकीन है कि हमारा बेहतर समय आने वाला है। वैश्विक आर्थिक वृद्धि का चक्र बेहतरी की ओर घूम रहा है। अपनी घरेलू कठिनाइयों को दूर करने के लिए हमने जो अनेक कदम उठाए थे, वे अब फलीभूत हो रहे हैं। भारत की वृद्धि दर फिर से रफ्तार पकड़ने वाली है।
बीते वर्ष की सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धि यह रही कि हमने अपने लोकतंत्र की ताकत का प्रदर्शन किया। हाल में संपन्न विधानसभा चुनावों में हमारी जनता ने रिकॉर्ड संख्या में मतदान कर लोकतांत्रिक संस्थाओं के प्रति विश्वास व्‍यक्‍त किया। इन चुनावों में मेरी पार्टी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, लेकिन इनमें जिस बड़े पैमाने पर जनता की भागीदारी हुई, उसका हम स्वागत करते हैं और हम मंथन करेंगे कि यह नतीजे भविष्य के बारे में क्या कहते हैं और हम इनसे सबक सीखेंगे।हमारा लोकतांत्रिक संविधान और हमारी लोकतांत्रिक संस्थाएं आधुनिक भारत की बुनियाद हैं। हम सभी को , जो बेहतर भारत का निर्माण करना चाहते हैं, गरीबी और भ्रष्टाचार से छुटकारा पाना चाहते हैं, इन संस्थानों का अवश्य सम्मान करना होगा और उनके अनुरूप कार्य करना होगा। वे हमारे हाथों में वैध माध्यम हैं, जिनकी अपनी सीमाएं हैं। कोई भी एक व्यक्ति अथवा प्राधिकरण, लोकतांत्रिक शासन की प्रक्रियाओं का स्‍थान नहीं ले सकता।
डॉ सिंह ने कहा “पिछले एक दशक में हम कई उतार-चढ़ावों के गवाह बने हैं। प्रधानमंत्री के रूप में मेरे पहले कार्यकाल के दौरान, भारत ने पहली बार रिकॉर्ड 9.0 प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि दर हासिल की। इस अभूतपूर्व प्रदर्शन के बाद वैश्विक वित्तीय संकट के कारण आर्थिक मंदी का दौर शुरू हो गया। पिछले कुछ वर्षों से सभी उभरती अर्थव्यवस्थाओं को आर्थिक मंदी का सामना करना पड़ा है। भारत भी इससे अछूता नहीं है।अर्थव्यवस्थाओं में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं और हमें सिर्फ अल्‍पकालिक समय पर ही आवश्‍यकता से अधिक ज़ोर नहीं देना चाहिए। हमें यह स्वीकार करना चाहिए कि आर्थिक मंदी के वर्षों को जोड़ने के बाद भी, पिछले 9 वर्षों में हमने वृद्धि की जो दर हासिल की है वह किसी भी 9 वर्षों की अवधि में सर्वाधिक है। और केवल तेज वृद्धि दर मुझे संतोष नहीं देती। उतनी ही महत्वपूर्ण बात यह है कि हमने वृद्धि की प्रक्रिया को पहली बार सामाजिक रूप से ज्यादा समावेशी बनाया है|वर्ष 2004 में मैंने वायदा किया था कि मेरी सरकार
[ “ग्रामीण ]भारत के लिए नया दौर” साबित होगी। मुझे यकीन है कि हमने उस वायदे को बहुत अच्छे से निभाया है। हमने किसानों के लिए समर्थन मूल्य बढ़ाने+ किसानों के ऋण का दायरा बढ़ाने + बागवानी+ ग्रामीण विकास और ग्रामीण बुनियादी ढांचे, विशेषकर सड़कों और बिजली में निवेश बढ़ाने सहित किसानों के अनुकूल नीतियों का अनुकरण किया है। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना ने खेतिहर मजदूर में भरोसा जगाया है और उनकी मोल-भाव करने की ताकत बढ़ाई है। बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा सेवाएं देश के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले हमारे भाई-बहनों में नई आशा का संचार कर रही हैं।
इन प्रयासों की बदौलत कृषि क्षेत्र का सकल घरेलू उत्पाद(जीडीपी) पहले से कहीं ज्यादा तेज रफ्तार से बढ़ना सुनिश्चित हुआ है। भारत अनाज, चीनी, फल और सब्जियों, दूध और पोल्ट्री उत्पादों के दुनिया के सबसे बड़े उत्पादकों में शुमार हो गया है। ग्रामीण मजदूरी पहले से कहीं ज्यादा तेजी से वास्तविक मायनों में बढ़ी है। गांवों में प्रति व्यक्ति वास्तविक उपभोग 4 गुना ज्यादा तेजी से बढ़ा है। इन गतिविधियों के कारण 2004 से 2011 की अवधि में गरीबी की रेखा से नीचे रहने वाली आबादी का प्रतिशत काफी तेजी से कम हुआ है। इससे पहले किसी भी दशक में इस प्रतिशत में ऐसी गिरावट नहीं देखी गई। इसके परिणामस्वरूप गरीबी की रेखा से नीचे रहने वाले लोगों की संख्या कम घटकर 13.8 करोड़ रह गई है।
[शिक्षा] हमारी अर्थव्यवस्था की उत्पादक क्षमता बढ़ाने और अच्छी नौकरियों तक बेहतर पहुंच बनाने की हमारी रणनीति का प्रमुख घटक रहा है। मैं स्वयं उदार छात्रवृत्तियों और शिक्षा में सार्वजनिक निवेश का लाभार्थी रहा हूं। इसलिए मैं शिक्षा में निवेश के विशेष महत्व को बखूबी समझ सकता हूं।
मुझे यह बताते हुए बेहद गर्व हो रहा है कि हमने अपने देश के शैक्षिक परिदृश्य को बदल डाला है। सर्वशिक्षा अभियान, अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों, अन्य पिछड़ा वर्गों और अल्पसंख्यकों के लिए नई छात्रवृत्तियों के माध्यम से और बालिकाओं और युवतियों पर विशेष ध्यान देते हुए हमने शैक्षणिक अवसरों को व्यापक बनाया है। हमने नये विश्वविद्यालयों, नये विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थानों, नये औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्रों की स्थापना की है तथा कौशल निर्माण और शिक्षा में प्रत्येक उद्यम को सक्षम बनाया है।अपने विधायी प्रयास से भी मैं खुद को संतुष्ट महसूस कर रहा हूं। संसद में अभूतपूर्व व्‍यवधानों के बावजूद हमने अपनी जनता और लोकतांत्रिक संस्थाओं को सशक्त बनाने वाले कई महत्वपूर्ण कानून पारित किए हैं।
मैं आर्थिक क्षेत्र में अपनी उपलब्धियों का बखान नहीं करना चाहता। उन सभी का आपको दी गई बुकलेट में विस्तार से उल्लेख किया गया है। मुझे आपके प्रश्नों का उत्तर देकर प्रसन्नता होगी। हालांकि तीन बिंदुओं का मैं उल्लेख करना चाहता हूं।
पहला, मुझे इस बात की चिंता है कि विनिर्माण क्षेत्र में रोजगार के अवसर सृजित करने में हम उतने सफल नहीं रहे, जितना हमें होना चाहिए था। इस क्षेत्र में अपने प्रदर्शन को सुधारने के लिए हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं। लघु और मझौले उद्यमों की सहायता के लिए हमें कहीं ज्यादा सशक्त प्रयास करने की जरूरत है, जो गुणवत्ता वाले रोजगार के अवसरों का प्रमुख स्रोत हो सकते हैं। भविष्य के लिए हमारी विनिर्माण रणनीति की यह सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।
दूसरा, हम मुद्रास्‍फीति पर नियंत्रण करने में भी उतना सफल नहीं हुए हैं जितना हम चाहते थे। ऐसा इसलिए कि खाद्यान्‍नों की कीमतें बढ़ी है। लेकिन हमें यह याद रखना चाहिए कि हमारी समावेशी नीतियों ने कमजोर वर्गों के लोगों के हाथों में और अधिक धन दिए हैं।
खाद्यान्‍नों की कीमतों पर नियंत्रण के लिए हमें आपूर्ति बढ़ाने की आवश्‍यकता होती है और बाजार तथा लॉजिस्टिक व्‍यवस्‍था भी सुधारनी होती है। फल और सब्जि़यों जैसी नष्‍ट होनी वाली सामग्री के लिए यह विशेषकर महत्‍वपूर्ण है। इसमें अधिक काम राज्‍यों के दायरे में आते हैं।
मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि हमने जो खाद्य सुरक्षा कानून पारित किए हैं वह आम आदमी को खाद्य सामग्री की बढ़ती कीमतों से बचाने के लिए कुछ हद तक ढाल प्रदान करेगा।
[महंगाई] को लेकर चिंता वाजिब है। लेकिन हमें यह भी मानना चाहिए कि मंहगाई की तुलना में अधिकतर लोगों की आय तेजी से बढ़ी है। मैं पहले यह कह चुका हूं कि ग्रामीण इलाकों में पहले की तुलना में वास्‍तविक मज़दूरी तेजी से बढ़ी है। ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में प्रति व्‍यक्ति उपभोग में महत्‍वपूर्ण बढ़ोतरी हुई है।
तीसरा, हम भ्रष्‍टाचार से मुकाबला करने के लक्ष्‍य के प्रति गंभीर रूप से प्रतिबद्ध हैं। सरकार के काम को पारदर्शी तथा जिम्‍मेदाराना बनाने के लिए अनेक ऐतिहासिक विधेयक लाए गये हैं। शासन व्‍यवस्‍था पहले से कहीं ज्‍यादा अधिक जवाबदेह हो गयी है। आप में से अधिकतर लोग नियमित रूप से सरकारी दस्‍तावेजों को पाने के लिए सूचना के अधिकार कानून का इस्‍तेमाल कर रहे हैं। पहले ऐसा संभव नहीं था।
टू-जी स्‍पेक्‍ट्रम आवंटन, कोल ब्‍लॉक आवंटन तथा जमीन से जुड़े मामलों जैसे बड़े भ्रष्टाचार के आरोपों से लोगों में चिंता है। स्‍पेक्‍ट्रम आवंटन के लिए वर्तमान प्रक्रिया को बदलने के बारे में हमने प्रमुख कदम उठाएं हैं। नीलामी के जरिए कोल ब्‍लॉक आवंटन के उपाय किए गये हैं ताकि भविष्‍य में ऐसी समस्‍याएं खड़ी न हों। जब प्रशासनिक रूप से आवंटन किया गया तो पहले लिए गए कुछ निर्णयों पर सवाल उठे। इनकी जांच की जा रही है। दोषी व्‍यक्ति को न्‍याय की उचित प्रक्रिया के जरिए सज़ा दी जाएगी।
[जमीन] के मामले राज्‍य सरकारों के दायरे में हैं और हमने लगातार राज्‍य सरकारों को सलाह दी है कि वे इन मामलों में पारदर्शिता सुनिश्चित करें।
मैं बाहरी वातावरण के बारे में भी कुछ कहना चाहूंगा। पिछले एक दशक के अपने अनुभव से हम सभी लोगों को सीख लेनी चाहिए कि हमारे आसपास की दुनिया और अधिक चुनौतीपूर्ण होती जा रही है। यह दुनिया के साथ हमारे जुड़ाव तथा उज्‍जवल भारत से अंतर्राष्‍ट्रीय समुदाय की आकांक्षाओं के कारण है। यह भारत की स्‍पष्‍ट नियति है। इसे हमें इसी रूप में स्‍वीकार करना चाहिए और इससे निपटने के बारे में सीखना चाहिए।
भारत अपने लोगों को सुरक्षा देने तथा क्षेत्रीय सुरक्षा तथा स्‍थायित्‍व सुनिश्चित करने के लिए रक्षा तथा राष्‍ट्रीय सुरक्षा में निवेश जारी रखेगा। साथ-साथ हम अपने निकट पड़ोसियों के साथ बेहतर संबंध बनाये रखना जारी रखेंगे। यह जानते हुए कि साझा इतिहास और साझे भूगोल के जरिए भारतीय उपमहाद्वीप की नियति जुड़ी है।
यह मेरा प्रयास रहा है कि सभी प्रमुख शक्तियों तथा हमारे सभी एशियाई पड़ोसियों के साथ दीर्घकालिक, स्‍थायी तथा परस्‍पर लाभकारी संबंध बने। हमें वैश्विक अवसरों का लाभ लेते रहना चाहिए और वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए वैश्विक स्ंस्‍थानों के सृजन और प्रबंधन में विश्‍व के प्रयासों में योगदान करना चाहिए।
मित्रों,मुझे घरेलू चुनौतियों से निपटने में हमारी जनता की क्षमताओं में प्रगाढ़ विश्‍वास है। मैं आम चुनाव के बाद कुछ महीनों में नये प्रधानमंत्री को दायित्‍व सौंप दूंगा। मुझे विश्‍वास है कि नये प्रधानमंत्री यूपीए से चुने जाएंगे और हमारी पार्टी इस उद्देश्‍य की पूर्ति के लिए आम चुनाव में अभियान चलाएगी। मुझे विश्‍वास है कि हमारे नेताओं की नई पीढ़ी इस महान राष्‍ट्र को दिशा दिखाएगी।
नये वर्ष में प्रवेश के साथ हम अपनी नीतियों को उत्‍साह, प्रतिबद्धता के साथ विकास को पुनर्जीवित करने, उद्यम को बढ़ावा देने, रोजगार सृजित करने, गरीबी हटाने तथा महिलाओं और बच्‍चों समेत सभी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्‍य से अपनी नीतियों को लागू रखना जारी रखेंगे। हमारी सरकार अपने अंतिम दिन तक अथक रूप से काम करती रहेगी।
फ़ोटो कैप्शन The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh arrives at a Press Conference, in New Delhi on January 03, 2014.
The Minister of State (Independent Charge) for Information & Broadcasting, Shri Manish Tewari is also seen.

राहुल गांधी को कवरेज नहीं देने के दंड स्वरुप चैनलों को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एडवाजरी जारी की:मोदी

नरेंदर मोदी ने आज सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को निशाने पर लेते हुए मंत्रालय पर लोक तंत्र का गला घोंटने का आरोप लगाया |यूं पी के बहराईच में आयोजित विशाल रैली में बोलते हुए भाजपा के प्रधान मंत्री के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी ने कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने १५ अगस्त की रिपोर्टिंग के हवाले से चैनलों को बीते दिन एक आदेश[Advisory]जारी किया है| प्रधान मंत्री के राष्ट्रीय समारोह में राष्ट्र के नाम सम्बोधन के साथ किसी की तुलना नही की जाये| इस पर अपनी टिपण्णी देते हुए मोदी ने कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्री[मनीष तिवारी] को प्रधान मंत्री के मान का भान नहीं है वास्तव में २७ अक्टूबर को पटना में मोदी +राजनाथ सिंह की रैली थी और दिल्ली में कांग्रेस के शहजादे[राहुल गांधी]की रैली थी दोनों को एक साथ लाइव दिखाया गया इस लाइव प्रसारण में राहुल की तो केवल तस्वीर ही आ रही थी जबकि मोदी की आवाज और तस्वीर दोनों प्रभाव डाल रही थी| इसके आधार पर मोदी ने आरोप लगाया कि वास्तव में शहजादे की कवरेज नहीं करने के दंड में चैनलों को यह आदेश दिया गया है | गौरतलब है कि १५ अगस्त को लाल किले से प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने भाषण दिया था उसी समय नरेंदर मोदी ने भी गुजरात से भाषण दिया दोनों भाषण एक साथ दिखाए गए जिसमे स्वाभाविक रूप से डॉ मन मोहन सिंह के भाषण की आलोचना की गई|उसके पश्चात अब राहुल गांधी भी प्रभाव नहीं छोड़ पाये |
बताते चलें कि बीते दिनों मनीष तिवारी ने नरेंदर मोदी +एल के अडवाणी पर इतिहास को लेकर हमले किये थे मन जा रहा है कि उसका जवाब मोदी ने बहराईच कि रैली में दिया है

कोयला घोटाले को लेकर “पी सी पऱख” के २००५ में लिखे पत्र पर भाजपा ने प्रधान मंत्री से जवाब माँगा

कोयला घोटाले को लेकर तत्कालीन सचिव पी सी पऱख के २००५ में लिखे पत्र पर भाजपा ने आज प्रधान मंत्री से जवाब माँगा है| भाजपा के प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने आज पार्टी कि प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि परख ने अपने पत्र में अनेकों गम्भीर मुद्दे उठाये हैं |परख के अनुसार सरकार में भी कोल् माफिआ का राज है|कोयले की बड़े स्तर पर काला बाजारी है| जिसके लिए अनेकों सांसदों ने परख पर लगातार दबाब बनाया |प्रधान मंत्री को ऐसे दोषी सांसदों के नाम उजागर करने चाहिए|

डॉ मनमोहन सिंह की भावुक अपील ,दीपावली पर उन्हें उपहार न भेजें वरन राष्ट्रीय राहत कोष में दान दें

प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने अपने शुभचिंतकों से इस दीपावली के मौके पर उन्हें उपहार भेजने की बजाय प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय राहत कोष में दान देने की भावुक अपील की है।पी एम् ओ से जारी इस अपील में कहा गया है, कि डॉ मन मोहन सिंह को दीपावली के शुभ अवसर पर स्नेह स्वरुप उपहार ना देकर प्रधान मंत्री के राष्ट्रीय राहत कोष [National Relief Fund ]में दान देने का आग्रह किया गया है।(He has appealed to his well wishers to make donations to the Prime Minister`s National Relief Fund instead of sending gifts for him). पी एम् ने उन सभी लोगों को धन्यवाद भी दिया है जो उन्हें दीपावली के मौके पर उपहार और शुभकामनाएं देते आए हैं।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में उत्तराखंड+ओडिशा+आंध्र प्रदेश प्राकृतिक आपदाओं का सामना कर रहे हैं इन राज्यों में बड़े स्तर पर पुनर्वास और राहत कार्य किए जा रहे जिसके लिए राष्ट्रीय राहत कोष से सहायता उपलब्ध कराई जा रही है

काटजू+ तिवारी के बाद अब सोणे मन मोहणे पी एम् ने भी सोशल मीडिया को ही ओउकात में रहने को कह दिया है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा ? ‘’राष्‍ट्रीय एकता परिषद की 16वीं बैठक में साम्प्रदाईक् सौहार्द को भंग करने के लिए हर प्रकार की हिंसा की निंदा करके हिंसा करने वालों के साथ कानून के तहत तुरंत और सख्‍ती के साथ निबटने के लिए सभी ने सर्व सम्मती दर्ज़ करा दी है| ओये अब तो सभी को सामाजिक और आर्थिक विकास के सम्‍मान अवसरमिलेगा और सारे लोग आजादी का लाभ उठा सकेंगे|

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी आप जी की सारी गल्लां सर मत्थे लेकिन पतनाला तो सोशल मीडिया पर ही गिराया जा रहा है|उत्तर प्रदेश में दंगों को रोक पाने में विफल सपाई सरकार सोशल मीडिया को कोस रही है |रिटायर्ड न्यायाधीश मार्कंडेय काटजू+ केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी के बाद अब सोणे मन मोहणे पी एम् ने भी सॉशल मीडिया को उसकी ओकात दिखाने की बात कह दी है|ओये पिछले ९ सालों में कुछ न करा पाने की इनकी नाकामी पर आम आदमी अपनी झल्लाहट को सोशल मीडिया पर प्रकट करता हैऐसे में उससे सबक लेने के बजाये उस पर भड़ासही निकाली जा रही है|

सोमवार से शुरू होने वाले मानसून सत्र में भी सरकार को घेरेगी भाजपा

सोमवार से शुरू होने वाले मानसून सत्र में भी सरकार को घेरेगी भाजपा
सोमवार से शुरू हो रहे मानसून सत्र में बिजनेस सुचारू रूप से चले इसके लिए आम सहमती बनाने के लिए लोकसभा अध्यक्षा मीरा कुमार ने आज सर्वदलीय बैठक बुलायी जिसमे प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह ने खाद्य सुरक्षा विधेयक समेत सभी महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराने तथा संसद के कामकाज के सुचारू रूप से संचालन के लिए सभी राजनीतिक दलों से सहयोग की अपील की लेकिन प्रमुख विपक्षी दल भाजपा ने सत्र में सरकार को ढील न देने का मन बना लिया है सरकार को घेरने के लिए भाजपा ने संसद में ५ मुद्दों को जोर शोर से उठाने की घोषणा कर दी है| .
बैठक में पी एम् ने कहा कि पिछले सत्रों के दौरान संसद का समय नष्ट हुआ. इस सत्र में भी सरकार अपनी तरफ से विपक्ष द्वारा उठाये जाने वाले हर मुददे पर चर्चा के लिये तैयार है.
. भाजपा ने इस सत्र में अपनी मांगों को जोर शोर से उठाने की घोषणा कर दी है आज भाजपा के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने प्रेस ब्रीफिंग में इसका खुला करते हुए बताया कि सर्वदलीय सभा में श्रीमती सुषमा स्वराज ने यह स्पष्ट कर दिया है कि उनकी प्राथमिकता[१] तेलंगाना का गठन रहेगी| इसके आलावा [२]उत्तराखंड त्रासदी में केंद्र और राज्य सरकों की विफलता+ [३]सी बी आई और आई बी में टकराव करने की केंद्र की नीति +[४]अमेरिकन डॉलर के मुकाबिले भारतीय रुपये का अपमान जनक अवमूल्यन [५]ऍफ़ डी आई पर राजनीती [६] के साथ कांग्रेस और उसकी समर्थक पार्टियों ने जिस प्रकार एक रेत खनन माफिया को बचाने के लिए आई ऐ एस दुर्गा शक्ति नागपाल के खिलाफ साम्प्रदाईकता की चादर ओड़ी गई है उस छद्म धर्म निरपेक्षता पर चर्चा को प्राथमिकाता दी जायेगी|
जद (यू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने आरक्षण के मामले को लेकर संसद नहीं चलने देने की धमकी दी है.
गौरतलब है कि एक माह के इस सत्र के उपलब्ध केवल 12 कार्यदिवस में सरकार को 44 सूचिबद्ध विधेयकों को पास कराना है विपक्ष के इन तेवरों को देखते हुए यह सत्र हंगामी होगा इसकी आसानी से कल्पना की जा सकती है|

डॉ मन मोहन सिंह ने :प्राण: के नाम से मशहूर फिल्म एक्टर प्राण किशन सिकंद के निधन पर शोक प्रकट किया

प्रधानमंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने प्राण के नाम से मशहूर फिल्म एक्टर प्राण किशन सिकंद के निधन पर शोक प्रकट किया है
प्रधानमंत्री ने कहा कि प्राण ने फिल्मों में हज़ारों भूमिकाओं में अपने आकर्षक अभिनय से भारतीयों की कई पीढ़ियों का मनोरंजन किया। उनका बहुमुखी अभिनय सिनेमा प्रेमियों के दिमाग में उन्हें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार मिलने तक उत्कीर्ण होता रहा। प्रधानमंत्री ने कहा, ” उन्होंने फिल्म उद्योग में वरिष्ठ अभिनेताओं के साथ काम किया जिनके वह आदर्श थे। दुख की इस घड़ी में मैं प्राण के दुखी परिजनों और उनके असंख्य प्रशंसकों एवं समर्थकों के प्रति हार्दिक संवेदना प्रकट करता हूं। मैं प्रार्थना करता हूं कि भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। ”