Ad

Tag: प्रोफेसर ओबैद सिद्दिकी

प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह ने ,आणविक जीव-वैज्ञानिक, प्रोफेसर ओबैद सिद्दिकी के देहान्‍त पर शोक व्‍यक्‍त किया

प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह ने जीव-वैज्ञानिक प्रोफेसर ओबैद सिद्दिकी के देहान्‍त पर गहरा शोक व्‍यक्‍त किया है
प्रधान मंत्री द्वारा जारी शोक सन्देश में कहा गया है कि ”डा. ओबैद सिद्दिकी के देहान्‍त की खबर सुनकर मुझे अत्‍यंत दुख हुआ है। वे भारत के जाने-माने आणविक जीव-विज्ञानियों में से एक थे।
डा. सिद्दिकी को उनके अनुसंधान कार्यों के लिए लम्‍बे समय तक याद किया जायेगा।
डा. सिद्दिकी वैज्ञानिकों की उस पीढ़ी से सम्‍बद्ध रहे हैं, जिसने देश के वैज्ञानिक अनुसंधान प्रयासों की नींव रखी। महान अनुसंधाता, शिक्षाविद् और एक नेक दिल इंसान के रूप में उनके मित्रों और सहयोगियों को उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी।
मैं उनकी मृत्‍यु पर गहन संवेदना व्‍यक्‍त करता हूं और दिवंगत आत्‍मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।”
डा. सिद्दिकी टाटा इंस्टिट्यूट आफ फंडामेंटल रिसर्च, बंगलौर के नेशनल सेंटर फॉर बायोलॉजिकल रिसर्च में राष्‍ट्रीय अनुसंधान प्रोफेसर थे | उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में शिक्षा प्राप्त की और भारत + विदेश में कई प्रतिष्ठित विश्‍वविद्यालयों में पढ़ाया।उन्हें देश के सर्वाधिक विख्‍यात वैज्ञानिकों में से एक माना जाता है |