Ad

Tag: फायर इन दरें लाइनर ७८७

ड्रीम लाईनर केसपनों में डूबे भारतीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय को मुंगेरी ड्रीम्स से जागना होगा:Dream Liner a Trouble Shooter?

Dream Liner Problem Shooter ?

अत्याधुनिक विमान ड्रीम लाईनर ७८७ की उडान के सुनहरे सपनों में डूबी भारतीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय की एयर इंडिया को अब अपने मुंगेरी सपनों से जाग जाने का समय आ पहुंचा है|इस विश्व विख्यात यान में एक के बाद एक कमियां आ रही है यदि समय रहते इन्हें दुरूस्त नहीं किया गया तो यह आने वाले समय में एक और नए घोटाले की शक्ल के रूप में सामने आ सकता है| इसके स्टार्टिंग से लेकर बेटरी,तेल रिसाव,काकपिट शीशा, आदि ड्रीम लाईनर से जुड़ी कुछ शिकायतें इस प्रकार हैं
[१] अमेरिकन एयर लाइन्स आल निप्पोन [ All Nippon airways]ने सबसे पहले इस महंगे ड्रीम लाइनर को अपने बड़े में शामिल किया बीते माह के पहले सप्ताह में ही ग्यारह में से पांच जहाज़ जमीन पर खड़े कर दिए|इसमें कंप्यूटर दोष सामने आया |
[२]उसी माह के दूसरे सप्ताह में भारत में तेल रिसाव सम्बन्धी समस्या दिखाई दी
[३]नए वर्ष में जापान एयर लाइन्स द्वारा प्रयोग किये जा रहे ड्रीम लाईनर में बेटरी के गर्म होने और उसमे आग लगने और तेल रिसाव की शिकायतें दर्ज़ की गई|
[४]९ जनवरी को अमेरिकन बेड़े में बेटरी के गर्म होने की शिकायत मिली
[५]ग्यारह जनवरी को कोक पिट की विंडो में क्रेक आ गए तो तेरह जनवरी में नारोटा एयर पोर्ट पर तेल रिसाव हुआ|
भारत ने चूंकि इस कम्पनी के २७ जहाज़ खरीदने के लिए आर्डर दिया हुआ है |यह आर्डर २००६ में दिया गया था लेकिन अभी तक उस आर्डर को कम्प्लीट नहीं किया जा सका है|आज इसकी प्राईज़ बढ कर २४३ मिलियन डॉलर्स हो गई है|
अब सवाल यह उठता है कि जिस उत्पाद में एक के बाद एक कमियां नज़र आ रही हैं और इस पर भी समय रहते सप्लाई पूर्ण नहीं की जा सकी है| विलंबित सप्लाई के लिए हर्जाने का भी कोई हिसाब किताब नहीं हुआ है ऐसे में कंपनी के साथ चिपके रहना कई सवाल खड़े कर सकता है|भारत में ही सबसे पहले स्टार्टिंग ट्रबल आई दरवाजे खोलने में कठिनाई हुई|कूलिंग सिस्टम ने तंग किया |इसीलिए शेष तैईस जहाज़ की डिलीवरी लेने से पूर्व सारे इफ एंड बट्स क्लीयर किये जाने जरुरी हो गए हैं वरना इसमें भी कोई न कोई घपला ढून्ढ ही लिया जाएगा |

अतिआधुनिक ड्रीम एयर लाइनर प्लेन में आग लगी:बोइंग के इस ड्रीम पर प्रश्न चिन्ह लगा

Dream liner of japan air lines got fire in Boston

ऐ टी ऍफ़ की बचत के लिए विश्वप्रसिद्ध ड्रीम लाईनर ७८७ [Boeing 787 Dreamliner ]जहाज़ों में तकनीकी खामियां आने लग गई है|इससे इस विश्व विख्यात विमान निर्माण कंपनी बोइंग के उत्पाद पर प्रश्न चिन्ह लगाना स्वाभाविक है| नवीनतम घटना बोस्टन[लोगान] में जापानी एयर लाइन्स के जहाज़ के केबिन में ७ जनवरी को धुंआ और चिंगारी देखी गई जिसे तत्काल फायर एक्स्टिंगउशरस ने काबू कर लिया इस दुर्घटना में किसी जान या मॉल की हानि का कोई समाचार नहीं है|
बताया जा रहा है कि फ्लाईट लैंड करने के पश्चात रूटीन चेकिंग में पाया गया कि ऐ ऍफ़ टी केबिन में ऐ पी यूं में प्रयोग की जाने वाली बेटरी से यह समस्या शुरू हुई| आग भड़कने से १५ मिनट्स पूर्व १८४ सवारोंको सशकुल उतार लिया गया था | यह चौथी घटना बताई जा रही है|सोशल मीडिया के माध्यम से जांच शुरू कर दिए जाने की जानकारी दी गई है|
एयर इंडिया में भी ड्रीम लाइनर जहाजों पर भरोसा करके बोइंग कम्पनी को २७ प्लेन्स का आर्डर दिया है| पहले प्लेन को वाटर केनोन सेसलामी दी गई थी लेकिन यहाँ भी इस अतिआधुनिक प्लेन में विशेष कर इलेक्ट्रिक सम्बन्धी समस्याएं आ रही है|बोइंग से ड्रीम लाइनर लेने के मात्र ११ दिनों के पश्चात ही दो में से एक प्लेन[VTADN|] के कार्गो डोर्स में समस्या उत्पन्न हो गई थी|कूलिंग सिस्टम को चलाने के लिए बार बार ऐ टी ऍफ़ जलाया गया इसके अलावा एक पक्षी के टकराने से भी हानि हो चुकी है|