Ad

Tag: बहराईच में नरेंदर मोदी

राहुल गांधी को कवरेज नहीं देने के दंड स्वरुप चैनलों को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एडवाजरी जारी की:मोदी

नरेंदर मोदी ने आज सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को निशाने पर लेते हुए मंत्रालय पर लोक तंत्र का गला घोंटने का आरोप लगाया |यूं पी के बहराईच में आयोजित विशाल रैली में बोलते हुए भाजपा के प्रधान मंत्री के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी ने कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने १५ अगस्त की रिपोर्टिंग के हवाले से चैनलों को बीते दिन एक आदेश[Advisory]जारी किया है| प्रधान मंत्री के राष्ट्रीय समारोह में राष्ट्र के नाम सम्बोधन के साथ किसी की तुलना नही की जाये| इस पर अपनी टिपण्णी देते हुए मोदी ने कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्री[मनीष तिवारी] को प्रधान मंत्री के मान का भान नहीं है वास्तव में २७ अक्टूबर को पटना में मोदी +राजनाथ सिंह की रैली थी और दिल्ली में कांग्रेस के शहजादे[राहुल गांधी]की रैली थी दोनों को एक साथ लाइव दिखाया गया इस लाइव प्रसारण में राहुल की तो केवल तस्वीर ही आ रही थी जबकि मोदी की आवाज और तस्वीर दोनों प्रभाव डाल रही थी| इसके आधार पर मोदी ने आरोप लगाया कि वास्तव में शहजादे की कवरेज नहीं करने के दंड में चैनलों को यह आदेश दिया गया है | गौरतलब है कि १५ अगस्त को लाल किले से प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने भाषण दिया था उसी समय नरेंदर मोदी ने भी गुजरात से भाषण दिया दोनों भाषण एक साथ दिखाए गए जिसमे स्वाभाविक रूप से डॉ मन मोहन सिंह के भाषण की आलोचना की गई|उसके पश्चात अब राहुल गांधी भी प्रभाव नहीं छोड़ पाये |
बताते चलें कि बीते दिनों मनीष तिवारी ने नरेंदर मोदी +एल के अडवाणी पर इतिहास को लेकर हमले किये थे मन जा रहा है कि उसका जवाब मोदी ने बहराईच कि रैली में दिया है