Ad

Tag: बाज़ार में तेज़ी

भारतीय शेयर बाज़ार ने नए साल की सर्दी में भी तेज़ी का अहसास कराया

भारतीय शेयर बाज़ार ने तेज़ी का अहसास कराया

सर्दी में जकडे आये नए साल में भारतीय शेयर बाजारों ने तेज़ी की गर्मी का अहसास कराया |नए साल की शुरुआत शानदार ढंग से हुई और आज मंगलवार को साल के पहले ही दिन प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 154.10 अंकों की तेजी के साथ 52 सप्ताह के ऊपरी स्तर 19,580.81 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 45.75 अंकों की तेजी के साथ 5,950.85 पर बंद हुआ।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 86.74 अंकों की तेजी के साथ 19,513.45 पर खुला और 154.10 अंकों यानी 0.79 %की तेजी के साथ 19,580.81 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 19,623.76 के ऊपरी और 19,508.93 के निचले स्तर को छुआ।
बीते साल पहले के बंद स्तर से सेंसेक्स मंगलवार को 26.70 % ऊपर बंद हुआ है। शुक्रवार 30 दिसम्बर 2011 को सेंसेक्स 15,454.92 पर बंद हुआ और आज बाज़ार खुला |
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 32.55 अंकों की तेजी के साथ 5,937.65 पर खुला और 45.75 अंकों यानी 0.77 % की तेजी के साथ 5,950.85 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में निफ्टी ने 5,963.90 के ऊपरी और 5,935.20 के निचले स्तर को छुआ।