Ad

Tag: भाजपा BJP

भाजपा ने ममता बनर्जी के शासन की तरफ नजरें घुमाई:प. बं.में दीदी के अत्याचारों का अध्ययन होगा

१६वी लोक सभा में पहुँच कर भाजपा ने अब पश्चिम बंगाल की दीदी ममता बनर्जी के शासन नजरें घुमानी शुरू की है |इसकी पहली कड़ीके रूप में पश्चिम बंगाल में एक प्रतिनिधिमंडल भेजने का निर्णय लिया गया है इस प्रतिनिधिमंडल द्वारा प्रदेश में हो रहे आम जनता पर अत्याचारों का अध्ययन करेगा |
लोक सभा भारतीय जनता पार्टी[भाजपा] ने पश्चिम बंगाल में पांच सदस्यीय एक प्रतिनिधिमंडल भेजने का एलान किया है |जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ नेता एस एस अहलूवालिया करेंगे |इस डेलिगेशन द्वारा, लोक सभा चुनावों के पश्चात सामान्य जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमलों के संदर्भ में, अध्ययन किया जाएगा|पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज नाथ सिंह द्वारा गठित इस प्रतिनिधिमंडल में एस एस अहलूवालिया के अतिरिक्त
मुख्तार अब्बास नकवी+श्रीमती मीनाक्षी लेखी+बाबुल सुप्रियो+सिद्धार्थ नाथ सिंह भी होंगे

Nitin Gadkari Ensures Transparent Fillip To Infrastructure Development

B J P’s Ex President Nitin Gadkari ,Today,Has Taken Charge as the Minister for Road Transport, Highways and Shipping
Shri Gadkari ,after taking the charge, Briefly interacted also with the newsmen.
Designer Of Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana,Gadkari said that efforts will be made in a transparent manner to give fillip to infrastructure development under his ministry.
Shri Gadkari later held meetings with the officials of the Ministry and gave them his directions. The Minister said that inter-ministerial level discussions between the Secretaries of Shipping, Environment & Forests and Tourism could be held to further explore possibilities of developing inland waterways and tourism along the river Ganga.
Shri Nitin Gadkari is representing Nagpur Parliament Constituency in Maharashtra
The 57 year old senior BJP leader had earlier been the PWD (Public Works Department) Minister in the Maharashtra Government between 1995 & 1999. Gadkari has been a member of the Maharashtra Legislative Council since 1989. He was also the leader of the opposition in the Maharashtra Legislative Council from 1999-2005.
As Public Works minister in Maharashtra, he built the Mumbai-Pune Expressway. From that experience he was asked by the then Prime Minister Atal Bihari Vajpayee to launch the National Highways Authority.
The Vajpayee Government appointed him the Chairman of National Rural Road Development Committee. After a series of meetings and studies, Gadkari submitted his report to the central government and gave a presentation to the Prime Minister Shri Vajpayee. His report was accepted and a new rural road connecting scheme now popularly known as Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana was launched.
He was the President of the Maharashtra Pradesh BJP till 2009 when he was elevated to the post of the BJP National President to become the youngest ever party president.
Source:P I B
Photo Caption
Shri Nitin Jairam Gadkari taking charge as the Union Minister for Road Transport and Highways and Shipping, in New Delhi on May 29, 2014.

भाजपा के”हर्ष”वर्धन के लिए कांग्रेसी “विनोद” को कम करना जरूरी है”आप” का मुस्लिम कार्ड इसे बखूबी करेगा

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

“आप” पार्टी चीयर लीडर

ओये झल्लेया हसाडे अरविंद केजरीवाल ने इशरत अली अंसारी [Ishrat Ali Ansari]को कृष्णा नगर जैसी महत्पूर्ण असेंबली कोंस्टीटूएंसी से डॉ हर्षवर्धन के खिलाफ टिकट दे दिया है, अब मानता है ना कि हसाड़ी पार्टी में अल्प संख्यकों को केवल नाम मात्र के लिए नहीं वरन दिल से महत्त्व दिया जा रहा है

झल्ला

बाउ साहब जी आप के इस मुस्लिम कार्ड से आपको कितना फायदा मिलेगा ये तो चुनावों के नतीजे ही बताएँगे लेकिन हाँ इशरत अली अंसारी के आने से भाजपा के मुख्य मंत्री के उम्मीद वार डॉ हर्षवर्धन जरूर राहत की सांस ले रहे होंगे |नहीं समझे अरे भई पिछले चुनावों में डॉ साहब केवल १४ हजार+ के मार्जिन से ही जीते थे और अब उनके मुकाबिले कांग्रेस ने भी स्थानीय पंजाबी कार्ड खेलते हुए डॉ विनोद कुमार मोंगा[Dr Vindo Kr Monga ]को उतारा है| डॉ हर्ष के खिलाफ डॉ मोंगा जीते या ना जीतें लेकिन पंजाबी वोटों को भाजपा से काट तो सकते ही हैं ऐसे में वोटों के समीकरण को बैलेंस करने के लिए “आप” के अंसारी कांग्रेस के कुछ मुस्लिम वोट तो काट कर भाजपा के हर्ष का वर्धन तो कर ही सकते हैं |क्यों आई झल्ली गल समझ में ?अरे भापा जी भाजपा के हर्ष का वर्धन करने के लिए कांग्रेसी विनोद को कम करना जरूरी है और आप का मुस्लिम कार्ड इसे बखूबी कर सकता |है

नमो राग छेड़ने पर सत्तारुड कांग्रेस ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर पर भी राग वीभत्स शुरू किया

[ नई दिल्ली] नमो राग छेड़ने पर सत्तारुड कांग्रेस ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है|कांग्रेस के प्रवक्ता मीम अफजल शुक्रवार को टी वे चैनलों पर लता मंगेशकर की आलोचना करते दिखाई दिए| नरेंद्र मोदी शुक्रवार को लता मंगेशकर की ओर से बनाए गए अस्पताल का उद्घाटन करने पुणे में थे इस अवसर पर लता मंगेशकर ने कहा कि वोह सवयम और जनता चाहती हैं कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनें।इसके लिए उन्होंने दीपावली के शुभ अवसर पर मंच पर ही ईश्वर से प्रार्थना भी की| यह अस्पताल लता मंगेशकर के पिता स्वर्गीय दीनानाथ मंगेशकर के नाम पर है।
इस मौके पर लता ने कहा, ‘नरेंद्रभाई मेरे भाई की तरह हैं। हम सभी उन्हें प्रधानमंत्री बनते देखना चाहते हैं। इस दीपावली के मौके पर मैं उम्मीद करती हूं कि हमारी इच्छा पूरी होगी। उल्लेखनीय है कि इस अस्पताल के पहले चरण का उद्घाटन अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था।
लता मंगेशकर किसी की दीदी और किसी की ताई के रूप में विश्व विख्यात है ख्याति लब्ध ऐसी पर्सनालिटी द्वारा नरेंदर मोदी का गुण गान करना निरंतर आलोचनाओं से घिरी कांग्रेस को रास नहीं आया|कांग्रेस के प्रवक्ता मीम अफजल ने इस पर तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लता मंगेशकर अपने स्व्भाव के अनुसार अपने सामने किसी भी प्रतिद्वन्दी को पसंद नहीं करती है उन्होंने गायन के अपने सुनहरे काल में अपने प्रतिद्वंदी गायिकाओं को टिकने नहीं दिया|यही प्रवृति उन्हें मोदी में भी दिखाई दी होगी तभी ये दोनों एक मंच पर एक साथ आ गए|इसके अलावा लता बाल ठाकरे का भी समर्थन कर चुकी हैं|मीम यहीं नहीं रुके उन्होंने यहाँ तक कह दिया कि लता मंगेशकर छह साल तक सांसद रहीं मगर दो या तीन बार ही राज्य सभा में आई इसीलिए उनकी रूचि राजनीती में नहीं है |कल राहुल गांधी के समर्थन में भी आ सकती है|

पूर्व क्रिकेटर मोहसिन रजा के साथ अल्पसंख्यक समुदाय के जाने माने १२ लोगों ने भाजपा ज्वाइन की

पूर्व क्रिकेटर मोहसिन रजा के साथ १२ अल्प संख्यक समुदाय के जाने माने लोगों ने आज भारतीय जनता पार्टी [भाजपा] ज्वाइन की |प्राटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज नाथ सिंह की उपस्थिति इन्हें सदस्यता ग्रहण कराई गई|
भाजपा के कार्यालय सचिव अरुण कुमार जैन ने बताया कि मोहसिन रजा ने १० वर्षों तक उत्तर प्रदेश रणजी ट्राफी के सदस्य के रूप में टीम का प्रतिनिधित्व किया | वर्तमान में क्रिकेट विशेषग्य के रूप में टी वी चैनल्स पर देखे जाते हैं|
[१]रमीज[२]हैदर रजा[३]मो.अली[४]अहमद रजा[इंजिनियर][५]उरूज हैदर[६]काजिम अली[७]शहीद अली[८]मो.रजा[९]हुसैन रजा[१०]कैसर रजा[११]कैंसर हुसैन[मेराज हुसैन ने भी सदस्यता ग्रहण की

नरेन्द्र मोदी ने कानपूर रैली में कांग्रेस के गरीब कार्ड की धज्जियां तो उड़ाई लेकिन सपा और बसपा को भी नहीं बक्शा

नरेन्द्र मोदी ने कानपूर रैली में कांग्रेस के गरीब कार्ड की धज्जियां तो उड़ाई लेकिन सपा और बसपा को भी नहीं बक्शा भाजपा के प्रधान मंत्री के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के कानपूर में पहली विशाल चुनावी रैली को संबोधित करते हुए जहाँ एक तरफ कांग्रेस के गरीब कार्ड का मखौल उड़ाया वहीँ प्रदेश में सत्ता रूड सामाज वादी पार्टी और मुख्य विपक्षी बसपा को भी नहीं बक्शा |
नरेन्द्र मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार को मालूम ही नहीं कि गरीबी क्या होती है कांग्रेस के शहजादे[राहुल गाँधी] सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं इसीलिए इनका कहना है कि गरीबी केवल मानसिक सोच भर है और गरीबी देखने के लिए उन्हें बड़े बड़े कैमरे लेकर झोपड़ों में जान पड़ता है लेकिन मैं ]नरेन्द्र मोदी] तो गरीबी में ही पैदा हुआ हूँ और गरीबी को सहा है| कांग्रेस गरीबों के जख्मो पर नमक छिड़कने का काम कर रही है |कांग्रेस के एक सांसद [राजबब्बर] कहते हैं कि १२/= में भरपेट खाना मिलता है तो दूसरे सांसद फरमाते हैं कि ५/= में ही खाना मिल जाता है| प्रधान मंत्री की अध्यक्षता में चल रहे प्लानिंग कमीशन तो ३२/= प्रतिदिन कि आय वाले शहरी नागरिक गरीब मानने से ही इनकार कर रही है|कहा जा रहा है कि देश के गरीबों के पेट भरने के लिए फ़ूड सिक्यूरिटी कानून लाया जा रहा है इस कानून के माध्यम से जितना भोजन दिया जान है वोह बच्चों को दिए जा रहे मिड डे मील[ MDM ]से भी बेहद कम है| यूं पी के प्रत्येक जिले और तहसील से लोग गुजरात जाकर रोजगार कमाते हैं अगर यहाँ विकास हुआ होता क्यूं लोग अपना घर छोड़ कर दोसरे प्रदेश में रोजगार के लिए जाते |सपा+बसपा+कांग्रेस की तिकड़ी ने यूं पी कि इज्जत को मिटटी में मिला दिया है|
मोदी ने कहा कि सरकार किसी की भी हो वोह गरीबों के लिए होती है केवल अमीरों की तिजोरियां भरने के लिए नहीं होती|
कांग्रेस के राज में महंगाई बड़ती जा रही है लेकिन प्रधान मंत्री श्रीमती सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी की तिकड़ी केवल अहंकार में जी रही है |ये लोग जनता को भूखे मार रहे हैं इसीलिए २०१४ के चुनावों में कांग्रेस की राजनीतिक भूख को शांत नहीं होने दिया जाना चाहिए कांग्रेस को भूखे ही सत्ता से बाहर किया जाना चाहिए|मोदी ने भ्रष्टाचार पर बोलते हुए कहा कि कोयला घोटालों की फाइलें गम नहीं हुई हैं वरन दिल्ली में सरकार ही गुम हो गई है और केवल सरकार ही गुम नहीं हुई पूरा देश ही गुम हुआ है|
नरेन्द्र मोदी ने यूं पी ऐ के रक्षक क्षेत्रीय दल सपा और बसपा की भी जम कर आलोचना की |उन्होंने कहा कि कांग्रेस के गुनाह में ये दल भी बराबरी के सहयोगी है ये लोग सांसद में कुछ और कहते है जबकि सांसद से बाहर आकर पलट जाते हैं| इस तरह ये लोग कांग्रेस के पाप छुपाते हैं|
उन्होंने प्रदेश में कानून व्यवस्था पर भी निशाना साधा उन्होंने बताया कि पिछले एक वर्ष में ५००० से अधिक निर्दोष लोगों की हत्या हुई है| यहाँ वोट बैंककी राजनीती के लिए देश कि सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है|

,

भाजपा २१ अक्टूबर को नीति शोध संस्थान खोलेगी और साम्प्रदाईक दंगों पर शोध पत्र प्रस्तुत करेगी

[नई दिल्ली] भारतीय जनता पार्टी २१ अक्टूबर को साम्प्रदाईक दंगों पर शोध पत्र प्रस्तुत करेगी |
भारतीय जनता पार्टी [भाजपा] नीति शोध संस्थान[Public Policy Research Centre ] खोलने जा रही है| भारतीय जनसंघ की ६२ वी वर्ष गांठ पर २१ अक्टूबर को पार्टी अध्यक्ष राज नाथ सिंह इस संस्थान को दिल्ली में लांच करेंगे[ भारतीय जनता पार्टी का पूर्व में नाम भारतीय जनसंघ ही था] कार्यालय सचिव अरुण कुमार जैन ने बताया कि सितम्बर २०११ में में नितिन गडकरी ने इसकी शुरुआत की थी| अब सुब्रमनियम भारती मार्ग . [Subramanium Bharati Marg.] पर इस संस्थान को विधिवत चालू किया जा रहा है|इस अवसर पर नीति शोध पर आधारित कुछ डाक्यूमेंट्स भी रिलीज किये जायेंगे |इनमे मुख्यत[१] भाजपा की केंद्र और राज्य सरकारों की सुनहरी नीतियाँ[२] देश में सम्प्रदाईक दंगे [३] जन संघ और बी जे पी का योगदान
.

बाबा रामदेव जी पतंजलि योग पीठ में चाणक्य राजनीती योग का प्रशिक्षण शुरू करवा लो शत प्रतिशत लाभ मिलेगा


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

बाबा राम देव भक्त

ओये झल्लेया ये कांग्रेसी सरकार हसाड़े सच्चे ते सोणे फ़क़ीर बाबा जी के पीछे ही पड़ गई है ओये 15 विधानसभाओं में योग दीक्षा के कार्यक्रमों में नरेंद्र मोदी और रमन सिंह के पक्ष में बोलने को अपराध बताया जा रहा है |
[१]पहले चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ में बाबा जी का राजकीय अतिथि का दर्जा छीन लिया
[२]बालोद ज़िले में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बाबा रामदेव के खिलाफ झूटी रिपोर्ट दर्ज़ करवा दी ,
भाजपा के पीएम इन वेटिंग नरेंद्र मोदी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह का प्रचार करना महंगा पड़ा है।
[३]और तो और मंगलवार की शाम छत्तीसगढ़ से दिल्ली वापस लौटते समय रायपुर एयरपोर्ट पर बाबा जी के पीछे कांग्रेसी महिलाओं को चूड़ी +बिंदियों के साथ लगा दिया|बाबा जी को दूसरे गेट से बाहर आना पडा
[४]अब बाबा की योग शिविरों को चुनावी सभा बता कर उसे भाजपा के खर्च में शामिल किया जाएगा|

झल्ला

अरे बाबा जी ये तो राजनीती योग है अब इस यौगिक क्रिया में निपुणता पाए बगैर ही आपजी के बाबा जी ने अपने शिविरों में चाणक्य की भूमिका में उठक बैठक शुरू कर दी |अभी भी समय है पतंजलि योग पीठ में केन्द्रीय राजनीती योग का प्रशिक्षण शुरू करवा लो शत प्रतिशत लाभ मिलेगा |