Ad

Tag: भारतीय जनता पार्टी

नरेंद्र मोदी ने पवित्र गंगा उद्धार के लिए दिल्ली और लखनऊ की सफाई को वाराणसी में शंखनाद किया

नरेंद्र मोदी ने सोमनाथ[गुजरात] की भूमि से बाबा विश्वनाथ[वाराणसी] की भूमि पर आकर पवित्र गंगा के उद्धार के लिए शंखनाद किया|
भारतीय जनता पार्टी के प्रधान मंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी की विशाल रैली में कहा कि सम्भवत पहली बार जनता दिल्ली की सरकार उखाड़ फेंकने के लिए उतावली हो रही है। उन्होंने कहा कि 2014 का चुनाव देश की जनता लड़ेगी इस देश का हर मतदाता लड़ेगा|
नरेंदर मोदी ने कहा,हमारे लिए गंगा मां है+ यह हमारी संस्कृति की धारा है+ इस गंगा की सफाई के लिए न जाने हजारों करोडो रुपयों की योजनाएं बनीं लेकिन पता नहीं चला कि गंगा के अंदर ये रुपये कब और कैसे और किसके लिए बह गए।
यूपीए ने गंगा शुद्धिकरण के लिए योजना बनाई, बहुत प्रचार किया और लोगों को लगने लगा कि कुछ होगा, लेकिन पांच साल में तीन मीटिंग करने के सिवा कोई काम नहीं किया। गंगा के नाम पर लोगों के साथ धोखा हुआ है जबकि गुजरात की साबरमती जो गंदी नाली बन गई थी, अब साफ-स्वच्छ नदी है और गुजरात के विकास में सहायक है ।
खजुरी स्थित इस रैली में मोदी ने कहा कि हम केवल वादे नहीं करते वरन इरादे लेकर आए हैं और उसे पूरा करने की क्षमता रखते हैं। हम [भाजपा]खोखले वादे करने वाले लोग नहीं हैं।
यूपी को महज सरकार बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है जबकि यूं पी राजनीति के खेल का मैदान नहीं है।
यूपी के किसान की दिल की बात दिल्ली की सरकार नहीं सुन पाती+ दिल्ली की सरकार धान को सड़ने देती है+ गरीबों को नहीं बांटती+ उस अनाज को 80 पैसे की दर से शराब बनाने वाली कंपनियों को बेच देती है। यह किसानों का अपमान है। यह हमारे देश के गरीबों का मजाक है।
उन्होंने कांग्रेस की गरीबी हटाओ के नारे का मखौल उड़ाते हुए कहा कि जब भी चुनाव आता है तो कांग्रेस पार्टी गरीब-गरीब की माला फेरने लगती है और मन में सोचती है कि इनका आशीर्वाद मिल जाए तो नैया पार हो जाएगी।
ये लोग देश के गरीबों से कितनी नफरत करते हैं यह पता चलता है जब वह कहते हैं कि एक चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री बन सकता है क्या? हमें चाय बेचना मंजूर है, देश बेचना नहीं।
नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक ही परिवार गरीबी का दोषी है। वह आगे बोले कि कांग्रेस कहती है कि बीजेपी वाले चोर हैं तो हां हम चोर हैं, हमने आपकी नींद चुराई है।
मोदी ने कहा कि बनारस के साड़ी उद्योग को ठीक तरह से चलाया गया होता तो यहां के नौजवानों को खूब रोजगार मिला होता। यहां अगर ठीक से विकास हुआ होता तो यहां के नौजवान को अपनी घर न छोड़ना पड़ता।
बीजेपी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह+ पूर्व अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी + यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह+प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मी कान्त वाजपई+अमित शाह समेत कई वरिष्ठ नेता रैली में मौजूद थे

मोहन भागवत के नए आर एस सी नुस्खे से छिटके हुए छुट भैय्ये दल भाजपा को २७२ की रेखा पार करवा सकते हैं

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया हसाडे आर एस एस के सोणे+माननीय+आदरणीय मोहन जी भागवत जी ने डड्डा लाल कृषण अडवाणी को सत्ता लालच से दूर रहने का उपदेश देते हुए भाजपा में बने रहने का निर्देश दे दिया है | डड्डा आडवाणी की किताबों के विमोचन समारोह में संघ प्रमुख ने कहानी संकेतों में भाजपा को आडवाणी की जरूरत बता बताते हुए याहन तक कह दिया कि अडवाणी जी के भाजपा छोड़ जाने पर पार्टी में आग लग जायेगी

झल्ला

अरे सेठ जी डड्डा अडवाणी खुद ही फरमाते फिर रहे हैं कि २०१४ में कांग्रेस को १०० से अधिक सीटे नहीं मिलेगीं लेकिन यह भी सत्य है कि भाजपा के लिए २७२ सीटों की लक्षमण रेखा पार करना भी टेडी खीर हो सकती है |ऐसे में अंटी में एक तुरुप [अडवाणी]का पत्ता छिपा कर रखना और वक्त बेवक्त की जरुरत पर उसका इस्तेमाल करना समझ दारी साबित हो सकता है
इस नुस्खे से एन डी ऐ से छिटके हुए छुट भैय्ये दल आप जी कि भाजपा को २७२ की रेखा पार करवा सकते हैं

प्रदेश सरकार जेल का डर दिखा रही है तो जेलों का निर्माण करा ले क्योंकि भाजपा कार्यकर्त्ता जेलों को भरने के लिए तैयार है:धरने का ७वा दिन

[मेरठ]अगर प्रदेश सरकार जेल का डर दिखाना चाहती है तो जेलों का निर्माण करा ले क्योंकि भाजपा कार्यकर्त्ता जेलों को भरने के लिए तैयार है|मुजफ्फर नगर में हिंसा को लेकर सरकार की तुष्ठी कारन की निति के विरुद्ध चलाये जा रहे आन्दोलन के सातवें दिन आज भारतीय जनता पार्टी के सहारनपुर से विधायक राघव लखन पाल ने अपने कार्यकर्ताओं का यह हौंसला दिखाया|
उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यदि हम सम्मान करना जानते हैं तो अपमान का बदला भी लेना जानते हैं| खेडा में हुई हिंसा को उन्होंने जलियांवाला बाग़ कि पुनरावर्ती बताया|
किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नवाब सिंह नागर ने अपराधियों के भय मुक्त होने के पीछे मुलायम सिंह यादव की पी एम् बनाने की महत्वकांक्षा बताया |मीडिया प्रभारी अलोक सिशोदिया ने बताया कि आज २२३६ कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी |
सांसद राजेंद्र अग्रवाल+विधायक रविन्द्र भडाना +विमल शर्मा+राखी त्यागी+जसवंत सैनी+जैपाल सिंह आदि ने भी विचार व्यक्त किये|धरने का आज अंतिम दिन होने के कारण कमिश्नरी के आस पास पर्याप्त पोलिस व्यवस्था थी