Ad

Tag: मुख्य मंत्री अखिलेश यादव

अखिलेश यादव जी सहारनपुरिये पप्पू से सम्बन्ध बेशक नहीं होंगे,लेकिन फोटो की जांच तो बनती है

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

उत्तर प्रदेश में सत्ता रुड समाजवादी पार्टी चीयर लीडर

ओये झल्लेया सहारनपुर में दंगा करा कर निर्दोष सिखों को लुटवाने के आरोपी “पप्पू” की फोटो मुख्य मंत्री अखिलेश यादव के संग मीडिया में साजिशन दिखाई जा रही है ।ओये हसाड़े मुख्य मंत्री का इस पप्पू शप्पु से कोई लेना देना नहीं है| यह तो हसाडे कर्मठ सी एम की छवि को खराब करने की कांग्रेसी+ भाजपाइयों की साजिश मात्र है

झल्ला

ठीक है पहलवान जी आपजी का पप्पू शप्पु से कोई लेना देना नहीं होगा लेकिन लाखों रुपयों के विज्ञापन पैकेज लुटाने के बावजूद अगर आपजी का ही मीडिया धुआं दिखा रहा है तो आग भी जरूर कहीं ना कहीं होगी ही और ये झल्ला तो पहले ही झल्ल्यत साड़ चूका है कि कांठ का स्कोर बराबर कराने के लिए ही सहारनपुर में सियासी छूट दी गई होगी| वैसे आप जी की दलील स्वीकार कर भी ली जाए तो भी झल्लेविचारानुसार अभी तक सहारनपुर के दंगोंकी जाँच के नाम पर सियासी खानापूर्ति ही हो रही है पीड़ितों को ना तो इन्साफ ही मिलता दिख रहा है और न ही मुआवजे की झलक दिखलाई गई है| इसीलिए पहलवान जी पप्पू से साथ सी एम की फोटो वाली मीटिंगऔर उस मीटिंग में पप्पू शप्पु के स्पोंसर की जांच के लिए अपील तो बनती ही है|

यूं पी में शर्मनाक हार के बाद सत्ता रुड समाज वादी सरकार ने आज अनेकों महत्वपूर्ण निर्णय लिए

उत्तर प्रदेश में शर्मनाक हार के बाद सत्ता रुड समाज वादी सरकार ने आज अनेकों महत्वपूर्ण निर्णय लिए | एक निर्णय के अंतर्गत प्रदेश के नागर स्थानीय निकायों में सेवा प्रदाता के माध्यम से नियोजित सफाई कार्मिकों को २५० रुपये प्रतिदिन की दर से भुगतान किया जाएगा | इसके अलावा न्यूनतम मजदूरी अधिनियम १९४८ के अंतर्गत परिवर्तनीय महंगाई भत्ते का भी भुगतान किया जाएगा
उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में आज लखनऊ में मंत्री परिषद की बैठक आयोजित की गईइस बैठक में यूरिया उर्वरकों भंडारण + खरीफ विपणन २०१३-१४ में समर्थन मूल्य+खाद्य सुरक्षा अपील अधिकरण मुख्यालय का चित्रकूट से झांसी स्थानांतरण+ ग्रीन टैक्सआदि से सम्बंधित अनेकों निर्णय लिए गए

अखिलेश यादव ने भी अपने पिता की गलती को दोहराते हुए लोकतंत्र के चौथे स्थम्भ के खिलाफ मोर्चा खोला

झल्ले दी झल्ली गल्लां

आक्रोशित सपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये आप लोगों ने क्या ष्टराग फैला रखा है ओये हमने सैफई में सांस्कृतिक महोत्सव मना कर कोई गुनाह नहीं किया उलटे लोगों को रोजगार के अवसर दिए हैं|हसाडे युवा मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने भी कह दिया है कि कोई ३०० करोड़ वरोड खर्च नहीं हुए केवल १० करोड़ ही तो लगे हैं और राज्य सरकार ने तो ओनली एक करोड़ ही दिया है
एवंई ये सारा का सारा मीडिया उनकी छवि खराब करने पर तुला है इसके लिए तो भई माफी मांगनी चाहिए|

झल्ला

अरे पहलवान जी जरा लट्ठ को साइड में और कान मेरी तरफ करो | आप जी के ही प्रदेश की जनता हाड़ कंपाने वाली सर्दी में जहां तन ढकने + दो जून की रोटी के लिए दर दर भटक रही है ऐसे में आप जी की राजमद में डूबी समाजवादी सरकार करोड़ों रुपये पानी की तरह बहा रही हैं।अपनी गलती को तो स्वीकार कर नही रहे उलटे अपनी बौखलाहट दिखाने के लिए लोकतंत्र के चौथे स्थम्भ को ही हिटलर के स्टाइल में धमकाने लग गए | सवाल पूछने पर एन डी टी वी के पत्रकार को लाइन में जाने को कह दिया और टाइम्स नाउ के पत्रकार को नासमझ बता कर उसे धमकाने की कोशिश की अब माफ़ी मांगने को कह रहे हैं |झल्ले विचारानुसार आप जी के नेता जी माननीय मुलायम सिंह यादव ने भी अपने समय में अमर उजाला और दैनिक जागरण से पंगा लिया था उस समय ये दोनों समाचार पत्रों ने एक होकर आप जी की पार्टी का ब्लैक आउट कर दिया था वोही गलती अब नेता जी के पुत्र अखिलेश यादव भी दोहरा रहे हैं |ये अच्छी बात है क्या?

केन्द्रीय विद्यालयों के लिए कन्नौज+संभल+लखीम पुर खीरी+सीतापुर में प्रदेश सरकार भूमि उपलब्ध करायेगी

अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में केन्द्रीय विद्यालयों के लिए भूमि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया
मुख्य मंत्री अखिलेश यादव से शनिवार को उनके सरकारी आवास पर केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री जितिन प्रसाद ने मुलाकात की और कुछ केन्द्रीय विद्यालयों के लिए भूमि का आग्रह किया|
जिसे स्वीकार करते हुए सी एम् ने कन्नौज में भी केन्द्रीय विद्यालय स्थापित कराने का आग्रह किया|इसके आलावा जितिन प्रसाद ने मौलाना आजाद नॅशनल उर्दू यूनिवर्सिटी[ MANUU ] का कैम्पस संभल में स्थापित करने के लिए भूमि की मांग की |
इस मुलाकात के बाद अब कन्नौज+संभल+लखीम पुर खीरी+सीतापुर में शिक्षा के स्तर को सुधारा जा सकेगा|

प्रधानमंत्री ने मुजफ्फरनगर की हिंसा पर चिंता व्यक्त करते हुए बेगुनाह लोगों के जान-माल की पूरी सुरक्षा का आश्वासन दिया

प्रधानमंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने आज मुजफ्फरनगर की हिंसा में हुई जनहानि पर गहरा दु:ख व्यक्त किया|
डॉ मन मोहन सिंह ने उत्‍तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में हाल की सांप्रदायिक हिंसा में हुई जनहानि पर गहरा दु:ख प्रकट किया है।इससे पूर्व डॉ मन मोहन सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव से भी बात करके हिंसा की भर्त्सना की है|
प्रधानमंत्री डॉ सिंह ने राष्‍ट्रीय आपदा कोष से मारे गये प्रत्‍येक के परिजनों को 2-2 लाख और गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि स्‍वीकृत की है।
इससे पूर्व अल्‍प संख्‍यक कार्यमंत्री के. रहमान खान ने बेगुनाह लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री से मुलाकात की और पश्चिमी ऊत्तर प्रदेश खासकर मुज़फ्फरनगर+ शामली + आस-पास के क्षेत्रों में हाल में हुए साम्‍प्रदायिक दंगों के बारे में गहरी चिंता व्‍यक्‍त की।
उन्‍होंने राज्‍य की कानून-व्‍यवस्‍था की स्थिति तथा अल्‍पसंख्‍यक समुदाय की दु:खद स्थिति पर विस्‍तार से विचार-विमर्श किया। इसके परिणाम स्‍वरूप लोगों को अपना घर छोड़ कर सुरक्षित स्‍थानों पर जाना पड़ा। यह अत्‍यंत खतरनाक प्रवृति है जो साम्‍प्रदायिक विभाजन करा सकती है।
उन्‍होंने प्रधानमंत्री से यह अनुरोध किया कि ऊत्तर प्रदेश सरकार गुनाहगारों के विरूद्ध तत्‍काल कार्रवाई करे तथा लोगों की सम्‍पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करें। प्रधानमंत्री ने उन्‍हें यह आश्‍वासन दिया कि बेगुनाह लोगों के जान-माल की पूरी सुरक्षा की जाएगी।

उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की साईकिल पर ५९ हुए सवार : मंत्री मंडल ११ महीने में ४८ से ६० का हुआ

लो जी हो गए ११ महीने में ४८ के ६० जी हाँ उत्तर प्रदेश की सरकार के मुखिया की साइकिल पर अब ५९ सवार हो गए हैं| प्रदेश में मंत्रियों की संख्या में भी बढोत्तरी हो गई है पिछले साल मार्च में अखिलेश सरकार बनने के बाद कैबिनेट का यह पहला विस्तार है। अखिलेश ने 15 मार्च को शपथ ली थी। तब अखिलेश को मिलाकर कुल 48 सदस्यीय मंत्रिपरिषद ने शपथ ली थीऔर अब १२ नए मंत्री बना कर मंत्री मंडल का बड़ा ६० का हो गया है|
यूपी में एक साल से भी कम पुरानी अखिलेश यादव सरकार में ७ फरवरी गुरुवार को 12 नए मंत्री शामिल किए गए। मंत्रिपरिषद में कैबिनेट स्तर के एक मंत्री समेत राज्य स्तर के 11 मंत्रियों को शामिल किया गया है।उत्तर प्रदेश में लगभग 11 महीने पुरानी अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली सरकार ने आज अपने मंत्रिमण्डल का विस्तार करते हुए 12 नए मंत्री शामिल किए। तमाम आलोचनाओं के बावजूद अखिलेश ने बाहुबलियों को भी कैबिनेट में जगह दी है। कैबिनेट में शामिल किए गए विनोद सिंह पर गोंडा के सीएमओ के साथ मारपीट और अपहरण का आरोप है। जबकि पवन सिंह भी बाहुबली माने जाते हैं।
नए मंत्रियों में एक कैबिनेट स्तर का मंत्री, एक राज्यमंत्री और दस राज्यमंत्री शामिल हैं। राज्य मंत्रिमण्डल मे अब कुल मंत्रियों की संख्या 60 हो गई है। शपथ लेने वाले बारह मंत्रियों में पार्टी के प्रवक्ता और विधान परिषद सदस्य राजेन्द्र चौधरी को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। विजय मिश्रा स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री बने हैं। विजय बहादुर पाल, रामशकल गुजर, विनोद सिंह, गायत्री प्रजापति, योगेश प्रताप सिंह, राम मूर्ति वर्मा, पवन पाण्डेय, नितिन अग्रवाल और मनोज पाण्डेय राज्यमंत्री बनाये गए हैं।
15 मार्च के बाद यह मंत्रिमंडल का पहला विस्तार है। विस्तार के बाद अब कैबिनेट मंत्रियों की संख्या 21 स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री पांच और 34 राज्य मंत्री हो गए हैं। मंत्रिमंडल विस्तार में सोशल इंजीनियरिंग का भी ध्यान रखा गया है। शपथ लेने वालों में पांच अन्य पिछड़े वर्ग के हैं, जबकि तीन ब्राह्मण, दो राजपूत, एक जाट और एक वैश्य को जगह दी गई है। राज्यपाल बी एल जोशी ने राजभवन मे एक समारोह मे नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

जनरल बिक्रम सिंह और आवा अध्यक्षा सुरजीत कौर ने शहीद हेमराज के परिवार का व्रत तुडवाया, ढाड्स बंधाया

इंडियन आर्मी के जनरल बिक्रम सिंह अपनी पत्नी और आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन [ऐ.डब्लू.डब्लू.ऐ.]अध्यक्षा श्रीमति सुरजीत कौर के साथ शहीद हेमराज के परिजनों से मिलने उत्तर प्रदेश के मथुरा पहुंचे।यहाँ उन्होंने परिवार जनों का व्रत तुड़वाया उन्हें ढाड्स बंधाया और शहीद लांस नायक को श्रधांजली अर्पित की|इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हेमराज के परिवार का पूरा ख्याल रखा जाएगा और उन्हें उनका पूरा हक दिलाया जाएगा।
मथुरा जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर हेमराज के गांव-शेरनगर पहुंचे जनरल बिक्रम सिंह ने कहा, मैं हेमराज के परिवार को बताने आया हूं कि वह हमारे परिवार का हिस्सा हैं। सेना और पूरा देश उनके सपूत की कुर्बानी की कद्र करता है और हमेशा करता रहेगा।
जनरल सिंह ने कहा, मेरा पूरा आश्वासन है कि शहीद हेमराज के परिवार की ओर से जो भी मांग होगी, उसे सेना पूरा करेगी। परिजनों को उनका पूरा हक दिलाया जाएगा।
सेना प्रमुख करीब 20 मिनट तक वहां रुके। उन्होंने कहा कि परिजनों की कुछ मांगों और गांव के विकास को लेकर वह केंद्र तथा राज्य सरकार से बातचीत करेंगे।
परिजनों ने गांव में हेमराज की मूर्ति स्थापित करने की मांग भी की है। साथ ही वे पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग कर रहे हैंऔर सेना इस दिशा में अपना काम कर रही है।
जनरल सिंह ने पाकिस्तान के इस दावे से इंकार किया कि भारतीय सेना के हमले में उसके एक सैनिक की मौत हो गई। सेना प्रमुख ने कहा कि यदि पाकिस्तान का कोई सैनिक मारा भी गया होगा तो वह जवाबी कार्रवाई में मारा गया होगा। भारतीय सैनिक अनुशासित हैं और एलओसी पार नहीं करते।
गौरतलब है की शहीद लांसनायक हेम राज को एल ओ सी पर शहीद कर दिया गया था और उसका सर भी काट ड़ाला गया था| क्षुब्ध परिवार सिर की मांग को लेकर व्रत पर बैठा था |पिछले दिनों

जनरल बिक्रम सिंह और आवा अध्यक्षा सुरजीत कौर

और भाजपा आदि दलों के नेता वहां आये मगर वहां पीड़ित परिवार और गावं का विश्वास नही जीत पाए | आज सेनाअध्यक्ष को अपने बीच पाकर उनका विश्वास लौटा और व्रत तोड़ने पर सहमती दी

नोएडा में युवती के साथ हुए दुष्कर्म के आरोपियों को पकड़ने में टालम टोल करने वाले पांच सस्पेंड:चौकी इंचार्ज लाईन हाज़िर

Traffic jam in Noida Against Rape &Murder Of 21 Yrs Old Lady

दिल्ली से सटे नोएडा में दुष्कर्म के बाद एक युवती की हत्या के केस को दर्ज़ करने और अपराधियों को गिरफ्तार करने में टालम टोल करने वाले माडल टाउन चौकी प्रभारी को लाईन हाज़िर और पांच पोलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है| इस घिनौने अपराध को धारा 376 , धारा 302 और धारा २०१ क्रमश (बलात्कार) (हत्या) (सबूत नष्ट करना)दर्ज करके मामले की जांच तेज़ कर दी गई है|परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने शुरुआत में शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया था और बाद में उसके शव को सौंपने में भी देर की। नोएडा के एक गांव की युवती सेक्टर-65 स्थित एक एक्सपोर्ट कंपनी में काम करती थी। शुक्रवार रात करीब नौ बजे वह कंपनी से घर लौट रही थी, तभी यह वारदात हुई|गौरतलब है कि ४ जनवरी शुक्रवार रात को दिल्ली से सटे नोएडा में बदमाशों ने दुष्कर्म के बाद एक युवती की हत्या कर दी। इसके बाद शव अर्ध नग्न हालत में सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए। वारदात को उस समय अंजाम दिया गया, जब वह कंपनी से घर लौट रही थी। युवती का शव शनिवार सुबह नोएडा में सड़क किनारे झाड़ियों में अर्धनग्न हालत में मिला। मजदूर ने अर्धनग्न युवती का शव देखा
युवती के शरीर और चेहरे पर कई जगह चोट के निशान मिले हैं। युवती के परिजनों ने एक युवक पर इस घटना में शामिल होने का शक जताया है। । घटना से गुस्साए लोगों ने शाम को कई जगह पर जाम भी लगाया।
चार साल पहले उसके पीछे पड़ा एक युवक उससे मिलने जबरन घर में घुस गया था। पुलिस में शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 15 लाख रुपया मुआवजा देने और पीड़िता के परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा की है ।

भाजपाई मेयर ने पार्टी लाईन से हट कर सपाई सी एम् से मुलाक़ात की

मुख्य मंत्री के मेरठ कार्यक्रम का बहिष्कार करने वाली भाजपा के मेयर हरिकांत अहलुवालिया ने पार्टी लाइन से हट कर मेरठ के विकास के लिए मुख्य मंत्री अखिलेश यादव से सपा के मंच पर मुलकात की और मेरठ के विकास के लिए आवश्यक धन जल्द रिलीज करवाने का आग्रह किया | मेयर के इस सकारात्मक मूव को सराहा जा रहा है|

भाजपाई मेयर ने पार्टी लाईन से हट कर सपाई सी एम् से मुलाक़ात की

लेकिन मेरठ से कद्दावर मंत्री शाहिद मंज़ूर मंच संचालक थे उन्होंने मेयर का नाम हरिकांत के बजाय रविकांत एनाउंस करके सबको सोचने पर मजबूर कर दिया|गौरतलब है कि सी एम् को शहर में घुमाने का कार्यक्रम नहीं बनाया गया था इसीलिए यहाँ कि सडकों +नालों+नालियों+संविदा कर्मियों के स्थाईकरण जैसे ज्वलंत समस्यायों के प्रति सी एम् का ध्यान आकर्षित किया जाना जरूरी था इसीलिए मेयर ने प्रस्तावित ४०९ करोड़ रुपये जल्द रिलीज करवाने का आग्रह किया| लेकिन इसके साथ ही मेयर एक आलोचना के शिकार भी हो रहे हैं|हरिकांत अहलुवालिया पंजाबी कोटे से मेयर का चुनाव लड़े थे और जीते |मेयर एक पंजाबी मिलन नामक संस्था के अध्यक्ष भी हैं मगर इन्होने सी एम् से आर्थिक रूप से पिछड़े पंजाबियों के कल्याण के लिए कोई यौजना की मांग नहीं की

अखिलेश सिंह यादव ने दीपावली की गिफ्ट्स के रूप में अनेकों घोषणाएं करके मेरठ वासियों को लुभाने का प्रयास किया|

उत्तर प्रदेश के सबसे युवा मुख्य मंत्री बने अखिलेश सिंह यादव ने आज दीपावली की गिफ्ट्स के रूप में अनेकों घोषणाएं करके मेरठ वासियों को लुभाने का प्रयास किया|
शताब्दी नगर में आयोजित विशाल समारोह में सी एम् ने कन्या विद्याधन+बेरोजगारी भत्ते के चेक बांटें मंत्री शहीद मंज़ूर के किठौर को आई टी आई और खरखौदा के लिए राजकीय कन्या डिग्री कालेज की भी एनाउंसमेंट कर गए | अरसे से लंबित चल रही ही कोर्ट की बेंच और एयर पोर्ट+बिजली की मांग लंबित ही रही |

अखिलेश सिंह यादव ने दीपावली की गिफ्ट्स के रूप में अनेकों घोषणाएं करके मेरठवासियों को लुभाने का प्रयास किया|

मांगें जो लंबित ही रह गई

गौरतलब है की हाई कोर्ट की बेंच के लिए वकीलों का आन्दोलन जारी है और एयर पोर्ट के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा प्रदेश से भूमि की मांग की जा रही है| बिजली की दरों में बढोत्तरी को लेकर आई आई ऐ भी आन्दोलन की चेतावनी दे चुकी है|इस सब के बावजूद भी सौगातों की लिस्ट लम्बी है|
सौगातें
महिला अस्पताल में ट्रामा सेंटर + जरुरत के हिसाब से नए पोलिस थाणे[चार थानों की मांग लंबित है]की घोषणा की गई|
आश्वासन
इस अवसर पर सी एम् ने आई टी पार्क+स्पोर्ट्स कालेज+एन सी आर की सुविधाएं+सड़कें की जरूरतों को भी स्वीकार किया और आवश्यक प्लान बानाने के निर्देश दिए|
अपने भाषण में मुख्य मंत्री ने किसानों को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और सारी समस्यायों के लिए पहले की सरकार के सर ठिकरा फोड़ा| उन्होंने बेरोजगारों को शीग्र रोज़गार उपलब्ध कराने के आश्वासन भी दिए |