Ad

Tag: मेयर हरिकांत अहलुवालिया

मेयर हरिकांत अहलुवालिया का पुतला फूँका

 मेयर हरिकांत अहलुवालिया का पुतला फूँका

मेयर हरिकांत अहलुवालिया का पुतला फूँका

[मेरठ ]मुस्लिम समाज के कुछ लोगों ने आज कमेले की राजनीति को लेकर हापुड़ अड्डे पर मेयर हरिकांत अहलुवालिया का पुतला फूँका और नारे लगाये | प्रदर्शनकारियों ने मेयर को मुस्लिम विरोधी करार दिया और भाजपा की जम कर आलोचना की |
गौरतलब है कि घोसी पुर कमेले के प्रति उठाये जा रहे नगर निगम के कदमो को मुस्लिमो के खाने [मीट] पर षड्यंत्र के रूप में प्रतिबन्ध लगाने का आरोप लगाया गया है|बताते चलें कि मेयर भारतीय जनता पार्टी [भाजपा] से हैंऔर गैर कानूनी ढंग से चलाये जा रहे कमेले के विरुद्ध आवाज उठा रहे हैं|

स्ट्रीट लाईट्स जलती देख कर एक साथ सुखद और दुखद दोनों अनुभूतियों का अनुभव Am I Lucky ?

स्ट्रीट लाईट्स जलती देख कर एक साथ सुखद और दुखद दोनों अनुभूतियों का अनुभव

स्ट्रीट लाईट्स जलती देख कर एक साथ सुखद और दुखद दोनों अनुभूतियों का अनुभव

पिछले चार दिन से सुबह मोर्निंग वाक् के दौरान एक ही द्रश्य में सुखद और दुखद दोनों अनुभव हुए|अरसे के बाद स्ट्रीट पर लगी अधिकाँश लाइट्स जल रही थी इसे देख कर अच्छा लगा चलो सरकार के बदलने पर व्यवस्था सुधारने के लिए जनाब आज़म खान का फरमान चल गया |ज्यूँ ज्यूँ आगे बढता गया लाइट्स जली मिलती गई|लेकिन यकायक एक जगह मोबाईल पर घंटी बजी कालर का नाम देखा तो नज़र टाईम पर भी अटक गई|मोबाईल की घड़ी सात बजा रहे थी |ऊपर देखा तो सूर्य देव भी अपनी किरणोंके साम्राज्य को फैला रहे थे|यह अपने आप में एक दुखद अनुभव था | चार दिन से लगातार यह मिक्स्ड अनुभव मिल रहा है|जहां बिजली के लिए रात दिन की मारामारी चल रही हो दिन में बिजली जलाने पर कार्यवाही के लिए आज़म खान जैसे ओखे मिनिस्टर चेतावनी दे चुके हों वहां बिजली की ऐसी बर्बादी वाकई एक दुखद अनुभव था | फिर सोचा के आज़म खान साहब कौन सा मेरठ में रहते हैं जो उन्हें पल पल की खबर रहेगी |मार्ग पर बिजली विभाग का बड़ा दफ्तर भी है लेकिन उनका समय तो सरकारी है समय से पहले उनकी कोई जिम्मेदारी तय करना किसी छत्ते में हाथ डालना होता है सो यह रिस्क लेने को कोई तैयार नहीं है| इसी मार्ग पर मेरठ के माननीय महापौर हरिकांत अहलुवालिया का निवास बोर्ड भी लगा है| मेयर महोदय पंजाबी कोटे से भाजपा के हैं सो उनके बोर्ड के सामने भी सभी नियम कायदे ताक पर दिखाई दिए |बोर्ड के सामने लाईट जली मिली|मेयर साहब के निवास का सूचक बोर्ड को देखा तो बात समझ में ये आई के बोर्ड पर बना तीर का निशान जिस तरफ था उसके विपरीत दिशा में लाईट्स जल रहे थी |सो मेयर साहब भी बच ही गए |बोले तो तीनो ही बच गए

पंजाबी समाज ने मेयर से साफ सफाई की व्यवस्था की लोहड़ी मांगी

पंजाबी समाज ने मेयर से साफ सफाई की व्यवस्था की लोहड़ी मांगी

मेरठ के पंजाबी समाज ने नगर निगम और मेयर से लोहड़ी मांगी है और इस लोहड़ी में शहर में साफ सफाई की व्यवस्था की मांग की गई है|पंजाबी कल्चरल सोसायटी के अध्यक्ष सुनील शर्मा और महामंत्री राज कोहली ने मेयर से मुलाकात करके शहर में विशेष कर सूरज कुंड थापर नगर कंकर खेडा और प्रहलाद नगर आदि पंजाबी बाहुल्य इलाकों में सफाई की दुर्दशा का चित्रण प्रस्तुत किया इस पर मेयर हरि कान्त अहलुवालिया ने शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया |गौरतलब है कि यूं तो आये दिन पूरे शहर में साफ़ सफाई की व्यवस्था की आलोचना होती रहती है लेकिन पंजाबी बाहुल्य इलाकों में स्थिति बाद से बदतर होती जा रही है यहाँ तक कि लोहड़ी जैसे त्यौहार पर भी सूरज कुंड के नाले की सफाई नही कराई गई है|सुनील शर्मा का कहना है कि इस नाले के किनारे लग भग ४० परिवार रहते हैं अनेकों बार शिकायत करने पर भी यहाँ से स्लिट निकलवाई नहीं गई है| पिछले ४० सालों से सूरज कुंड की स्पोर्ट्स कालोनी के इस नाले में कभी कोई सफाई अभियान नहीं चलाया गया है|अब चूंकी मेयर हरिकांत अहलुवालिया स्वयम बी जे पी के पंजाबी कोटे से आये हैं ऐसे में उनसे कुछ ज्यादा उम्मीद है क्योंकि लोहड़ी पर बच्चों द्वारा घरों से लोहड़ी मांग कर पवित्र अग्नि प्रज्वल्लित की जाती है इसीलिए अब इस त्यौहार पर मेयर से सफाई के लिए लोहड़ी मांगी गई है|

साफ सफाई की अव्यवस्था से त्रस्त नगर में विवेकानंद की विशाल मूर्ति लगाने को निगम में घमासान मच गया है

बेशक नगर में साफ़ सफाई की व्यवस्था चरमरा रही है मगर मूर्ती स्थापना को लेकर मेरठ के भाजपाई महापौर हरिकांत अहलूवालिया व नगर आयुक्त राजकुमार सचान आमने-सामने आ गए हैं। नगर आयुक्त को कहना है कि प्रतिमा स्थापना के लिए नियमानुसार बोर्ड से प्रस्ताव पारित नहीं है। ऐसी स्थिति में शासन की अनुमति जरूरी है, जबकि महापौर का कहना है कि नगर आयुक्त जानबूझकर प्रतिमा स्थापना में अड़ंगा डाल रहे हैं। नगर आयुक्त चाहे जो भी कहें पर 12 जनवरी को सांसद वरूण गांधी इस मूर्ति का अनावरण जरूर करेंगे।बताते हैं कि इस मामले को लेकर दोनों के बीच तनातनी हुई। महापौर ने तो अपने गुस्से का भी इजहार किया। कहा कि नगर आयुक्त नहीं चाहते हैं कि शहर में किसी अच्छे स्थान पर महापुरूष की प्रतिमा की स्थापना हो।
दूसरी ओर, नगर आयुक्त का कहना है कि सूरजकुंड में स्वामी विवेकांनद की मूर्ति स्थापना के लिए अनुमति मांगी गयी है। उम्मीद है कि शुक्रवार तक यह अनुमति उन्हें मिल जाएगी।
इस कार्यक्रम को लेकर भाजपा महानगर की मुकंदी देवी धर्मशाला में महानगर अध्यक्ष सुरेश चंद जैन रितुराज की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें सुरजकुंड के कार्यक्रम के अलावा 11 स्थानों पर शोभा यात्रा निकालने का निर्णय हुआ। संचालन कमल दत्त शर्मा ने किया। जयकरण गुप्ता, जगदीश चौधरी, राखी त्यागी, वासित अली, पंकज कतीरा, गजेन्द्र शर्मा, सरिता गुप्ता आदि थे।गौरतलब है कि स्वामी विवेकानंद की १५० वी जयंती के अवसर पर मेरठ के एतिहासिक सूरज कुंड में स्वामी विवेकानंदकी १० फीट की प्रतिमा स्थापित किये जाने पर निगम में आम सहमती बन गई थी लेकिन मूर्ती के के अनावरण के लिए भाजपा के सांसद वरुण गाँधी का नाम आने से यहाँ राजनीती गरमा गई और सपा के पार्षदों ने विरोध के स्वर उठाने शुरू कर दिए हैं|मेयर गुट ने भी इसे प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया है तभी आज कल अपने दल बल के साथ सूरज कुंड में ही नज़र आते हैं

साफ सफाई की अव्यवस्था से त्रस्त नगर में विवेकानंद की विशाल मूर्ति लगाने को निगम में घमासान मच गया है

भाजपा की हाहाकार रैली में आज लक्ष्मी कान्त वाजपई ने बढ़ते अपराधों के विरुद्ध हुंकार भरते हुए पार्टी के तेवर दिखाए

भाजपा की हाहाकार रैली

भाजपा की हाहाकार रैली में आज प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर लक्ष्मी कान्त वाजपई ने बढ़ते अपराधों के विरुद्ध हुंकार भरते हुए पार्टी लाईन को उजागर किया|
कमिश्नरी चौक में आज भाजपा द्वारा हाहाकार रैली का आयोजन किया गया जिसमे भारी संख्या में लोग शामिल हुए| प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर लक्ष्मी कान्त वाजपई,संसद राजेंद्र अग्रवाल,पूर्व विधायक अमित अग्रवाल,मोहन लाल कपूर,मेयर हरिकांत अहलुवालिया,आदि ने रैली को संबोधित किया|इसमें प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि इस माह गन्ना ,धान,के प्रति सरकार की जन विरोधी नीतियों का पूरजोर विरोध किया जाएगा|
श्री वाजपई ने कहा कि मुरादाबाद,मेरठ,और देवरिया[१८दिसंबर] चंदौली [१९ दिसंबर ]] में आगामी सप्ताह से आन्दोलन शुरू किये जायेंगे| धान के कट्टे सर पर रख कर अधिकारियों के कार्यालय में कार्यकर्ता और नेतागण जायेंगे और सरकार को धन खरीदने के लिए मजबूर किया जाएगा

जिलाधिकारी जी आप अगर कानून व्यवस्था से संतुष्ट हैं तो में चला जाता हूँ

मेरठ के जिलाधिकारी के एक ज्ञापन भी सौंपा जाना था मगर रैली के स्थान पर एस पी और ऐ डी एम् [ सिटी] के ही आने पर वाजपई भारी समर्थकों के साथ जुलुस की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंचे जहाँ जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया |यहाँ वाजपई ने कानून व्यवस्था पर अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए पूछा कि जिलाधिकारी महोदय आप रोजाना सुबह अखबार में खंगाले गए घरों कि फोटो,लूट डकैती के ख़बरें, देख कर संतुष्ट हैं तो में वापिस चला जाता हूँ |इस पर अधिकारी ने व्यवस्था में सुधार लाने का आश्वासन दिया|

रैली में दो जेब कतरों को धुना गया

रैली में दो जेब कतरों को जनता ने पकड़ कर धुन दिया थोड़ी देर के बाद एक पोलिस अधिकारी आये और उन्होंने जेब कतरों को हिरासत में लिया

आत्म दाह का प्रयास किया

प्रशासन के खिलाफ एक व्यक्ति ने आत्मदाह का प्रयास किया जिसे पोलिस कर्मियों ने तत्परता से विफल कर दिया

आरक्षण समर्थकों की नारे बाज़ी

कलेक्ट्रेट में प्रोमोशन में आरक्षण विरोधी भी अपना मंच सजाये थे और बार बार माईक पर भाजपा से आरक्षण का विरोध करने के लिए नारे लगाते रहे |