Ad

Tag: राजकीय कृषि एवम औद्योगिक प्रदर्शनी

अलीगढ की राजकीय कृषि एवम औद्योगिक प्रदर्शनी पर सवालिया निशान

[अलीगढ] राजकीय कृषि एवम औद्योगिक प्रदर्शनी विशुद्ध रूप से एक निजी आयोजन है इसीलिए आरटीआई कानून के अंतर्गत इसकी कोई सूचना नहीं दी जा सकती प्रशासन के इस उत्तर को नुमाइश के कोहिनूर मंच का घपला बताया जा रहा है
अलीगढ राजकीय कृषि एवम औद्योगिक प्रदर्शनी के सामान्य मन्त्री / तहसीलदार के अनुसार राजकीय कृषि एवम औद्योगिक प्रदर्शनी विशुद्ध रूप से एक निजी आयोजन है अतः सूचना के अधिकार कानून के अंतर्गत इसकी कोई सूचना नहीं दी जा सकती I
इससे जुड़े निर्माण एवम अन्य कार्यो के लिए सरकारी जांच तो बैठा दी जाती है , किंतुं ऐसी जांच के कोई नतीजे जनता के सामने नहीं लाये जाते यहां तक पर्दा डाले रखने के लिए इसे निजी आयोजन कहा जा रहा है
अलीगढ के कमिश्नर , अलीगढ विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भी है , अतः अलीगढ राजकीय कृषि एवम औद्योगिक प्रदर्शनी द्वारा बिना अनुमति एवम शुल्क अदा किये बिना कराये जा रहे अवैध निर्माण पर आरटीआई एक्टिविस्ट ग्रुप ने ट्रैप ने प्रश्न चिन्ह खड़े किये हैं