Ad

Tag: राधा गोबिंद इंजीनीयरिंग कालेज

इंस्पायर साईंस शिविर में कल्पना शीलता के आधार पर सूक्ष्म अध्ययन करने का गुरु मंत्र दिया गया:राधा गोबिंद इंजीनियरिंग कॉलेज

[मेरठ]इंस्पायर साईंस शिविर में आज विज्ञान के प्रचार +प्रसार के साथ कल्पना शीलता के आधार पर सूक्ष्म अध्ययन करने का गुरु मंत्र दिया गया | राधा गोबिंद इंजीनियरिंग कालेज में आज से डी एस टी मंत्रालय द्वारा प्रायोजित पांच दिवसीय कैम्प का शुभारम्भ किया गया |यूं पी टी यूं के कुलपति प्रो.आर के खंडाल ने कैम्प का शुभारम्भ किया |

Inspire Science Camp In R G E C

Inspire Science Camp In R G E C

पद्मश्री के एल चोपड़ा मुख्य अतिथि रहे|इस अवसर एच एम् गुप्ता +पत्रकार अनिल बंसल भी उपस्थित थे |
इस अवसर पर प्रो खंडाल ने प्राचीन ग्रंथों एवं लोक कथाओ के माध्यम से आज के युवाओं को नई नई खोज करने को प्रेरित कियाउन्होंने प्राकृतिक संसाधनों का दोहन नहीं करने की भी सलाह दी| इसके साथ ही उन्होंने शिक्षकों के स्तर पर भी चिंता व्यक्त की |प्रो. चोपड़ा ने ब्रह्मांडकी उत्पत्ति के विषय में जानकारी दी चेयर मैन योगेश त्यागी +डॉ सिम्मी गुरवारा +डॉ आर के तिवारी+डॉ अमित शर्मा आदि उपस्थित थे

श्री कृषण के श्री राधा रानी के साथ महा रास की मन मोहक प्रस्तुति से भक्त जन देर रात तक मन मुग्ध झूमते रहे

शरद पूर्णिमा के शुभ अवसर पर श्री कृषण के श्री राधा रानी के साथ महा रास की मन मोहक प्रस्तुति से भक्त जन देर रात तक झूमते रहे|यह आयोजन राधा गोबिंद इंजीनियरिंग कालेज में हुआ|
अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सांस्कृतिक ग्रुप बांसूरी के कलाकारों ने मन मोहन के मोहक महारास का ऐसा महा आनंद लुटाया के दर्शक गण मन मुग्ध होकर अंत तक निहारते रहे | बृज वंदना के पश्चात मयूर नृत्य+चक्र नृत्य+बृज रसिया+रास लीला+दीपक नृत्य की प्रस्तुति और भजनों से ऐसा लगा मानो स्वयम कान्हा अपनी गोपियों संग जीवन हो उठे|
कालेज के चेयर मैन योगेश त्यागी ने वृन्दावन से ए विनय गोस्वामी को शाल भेंट कर उनका स्वागत किया|

राधा गोबिंद इंजीनीयरिंग कालेज के पांच छात्रों का सीज फायर में तीन लाख के पॅकेज पर कैम्पस प्लेसमेंट

राधा गोबिंद इंजीनीयरिंग कालेज में आज एम् बी ऐ के पांच छात्रों का सीज फायर कंपनी में तीन लाख के सालाना पॅकेज पर कैम्पस प्लेसमेंट हुआ | ७० प्रतिबागियों में से एम् बी ऐ के अंतिम वर्ष के छात्र रोनित यादव +मोहित नारायण सिंह+अनुज जैन+राहुल त्यागी+विकास त्यागी भाग्यशाली रहे|अगि शमन और सुरक्षा उपकरण बनाने वाली कंपनी सीज फायर के राष्ट्रीय सेल्स हेड पंकज मल्हौत्रा के निर्देशन में यह कैम्पस प्लेसमेंट ड्राईव किया गया|
डाक्टर अमित शर्मा ने बताया कि प्रतिभागियों के चयन प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए ग्रुप डिस्कशन +लिखित परीक्षा के अलावा साक्षात्कार का योजना हुआ| कालेज के चेयर मैन योगेश त्यागी ने सफल छात्रों को बधाई दी|डीन ऐ के सिंह+ डाक्टर माधव सारस्वत+सजीव गोयल+डाक्टर अमित शर्मा उपस्थित रहे|

राधा गोबिंद इंजीनीयरिंग कालेज के चेयर मैन योगेश त्यागी को इंजीनीयरिंग शिक्षा में योगदान के लिए राष्ट्रीय एवार्ड

इंजीनीयरिंग शिक्षा के छेत्र में किये गए योगदान के लिए श्री योगेश त्यागी को [edupreneur Award] सम्मानित किया गया है|जमोस न्यूज डाट काम परिवार की तरफ से हार्दिक बधाई| श्री त्यागी राधा गोबिंद इंजीनीयरिंग कालेज के चेयर मैन हैं और इन्होने दिल्ली में रशियन साईंस एंड कल्चर सेंटर में केन्द्रीय मंत्री शशि थरूर के अध्यक्षता में आयोजित एक सम्मान समारोह में एडसिल की चेयरमैन श्री मति अंजू बेनर्जी के हाथों राष्ट्रीय पुरुस्कार ग्रहण किया है| एडसिल भारत सरकार एक उपक्रम है |डॉक्टर अमित शर्मा ने बताया है कि ११ सदस्यीय कमेटी द्वारा देश भर से आयी १००० से अधिक प्रविष्टियों में से १०० सर्वश्रेष्ठ कालेजों को चुना गया है जिनमे से राधा गोबिंद इंजीनीयरिंग कालेज के चेयर मैन को यह सम्मान दिया गया है| श्री त्यागी को कालेज के स्टाफ और गणमान्य नागरिकों और पत्रकारों ने बधाई दी है|

राधा गोबिंद इंजीनियरिंग कालेज के छात्रों को अपना उद्योग स्थापित करने के लिए वित्तीय सहायता पाने के गुर सिखाये

राधा गोबिंद इंजीनियरिग कालेज में आयोजित इंटरप्रयोंशिप अवेयरनेस कैम्प में आज छात्रों को लघु एवं मध्यम उद्योगों के लिए प्रारम्भिक वित्तीय सहायता प्राप्त करने के गुर सिखाये गए|
जिला उद्योग केंद्र के संयुक्त मैनेजर वाई पी गुप्ता ने बी टेक के अंतिम वर्ष के छात्रों को अपना उद्दम स्थापित करने को प्रेरित करते हुए कहा कि अपना उद्दम स्थापित करने के लिए सरकार वित्तीय सहायता मुहैय्या करवाती है|उन्होंने कहा कि एक उद्दमी कई परिवारों का भरण पोषण करने की जिम्मेदारी निभाता है|इसीलिए सरकारी सहयाता से १०-१५ के समूह में छात्र अपना उद्दम स्थापित कर सकते हैं|इसके लिए जिला उद्योग केंद्र संरक्षण प्रदान करता है|
कार्यक्रम कि संयोजक प्रो.सिम्मी गुरवारा ने कहा कि इंटरप्रयोंशिप सिर्फ प्रॉफिट और शेयरवेल्यु तक ही सिमित नहीं रहती वरन व्यापार को विकास एवं अस्तित्व संभव है|उन्होंने प्रोडक्ट इनोवेशन के लिए अलग से हट कर सोचने +कल्पनाशक्ति +निरंतर संलग्नता के लिए भी प्रेरित किया| एम् एस पंवार ने भी विचार व्यक्त किये प्रो.राजेश तिवारी ने धन्यवाद दिया|डाक्टर अमित शर्मा+अतुल शर्मा+विशाल कुलश्रेष्ठ+शौकत अली+ डाक्टर मंजू त्यागी+अशोक राजपूत+आदि भी उपस्थित थे|

राधा गोबिंद इंजीनीयरिंग कालेज में पुरातन छात्र सम्मलेन में संगीत के सूफियाना रंग छाए

गढ़ रोड स्थित राधा गोबिंद इंजीनीयरिंग कालेज में शनिवार ९ फरवरी को पुराने छात्रों ने सम्मलेन का आयोजन किया जिसमे छात्रों ने अपने पुराने साथियों के साथ पुराने मस्ती भरे लम्हों को सांझा किया| विवाहित छात्र परिवार सहित आये और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए | सत्य प्रकाशः मिश्र दवारा गाये गये सूफी गीत बेहद पसंद किये गए |उनके सूफियाना कलाम में आज के आयोजन की खुशबू भी फ़ैली बानगी देखिये “

जॊ बात दवा से बन ना सकी वो बात दुआ से बनती है जब यार मुशिद मिलता है तो बात खुदा से होती हे”

1. तुम्हारे सहर का मौषम बार सुहाना लगे मे भी एक शाम चुरा लू अगर बुरा ना लगे
2 तू माने या ना माने दिलदार आसा ते तन्नु रब मान्या

2 फरवरी को राधा गोबिंद कालेज में राष्ट्रीय विज्ञानं दिवस मनाया जाएगा

राधा गोबिंद इंजीनीयरिंग कालेज में २ फरवरी को वैज्ञानिक सोच को बढावा देने के लिए राष्ट्रीय विज्ञानं दिवस मनाया जाएगा जिसमे ४०० स्कूली बच्चे और ६० विज्ञानं शिक्षक भाग लेंगे| इस आयोजन में विज्ञानं प्रदर्शनी लगी जायेगी|इस प्रदर्शनी में राकेट लांचिंग+अर्थ एक्सपेरिमेंट+सन स्पॉट+टेलीस्कोपिक व्यू का प्रदर्शन होगा|

2 फरवरी को राधा गोबिंद कालेज में राष्ट्रीय विज्ञानं दिवस मनाया जाएगा


राधा गोबिंद इंजीनीयरिंग कालेज में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में कार्यक्रम की संयोजक प्रो.सिम्मी गुरवारा और कालेज के चेयर मैन योगेश त्यागी ने बताया कि डी.एस.टी.की यौजनाऔर महामाया तकनीकी विश्व विद्यालय के तत्वधान में यह आयोजन नोबल विजेता सी वी रमण की रमण इफेक्ट खोज की स्मृति में होगा|पूर्वांचल और पश्चमी उत्तर प्रदेश से छात्र और शिक्षक आयेंगे|
कार्यक्रम कि मुख्य अथिति नेहरू प्लेनिटोरियम की निदेशिका डाक्टर एन .रत्नाश्री होंगी|चौधरी चरण सिंह विश्व विद्यालय से डाक्टर बी रमेश+सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्व विद्यालय से डाक्टर आर एस सेंगर+भी विचार व्यक्त करेंगे| श्री त्यागी ने विज्ञानं को बढावा देने के लिए पूर्ण समर्पण का आश्वासन दोहराया
प्रेस वार्ता में निदेशक एच आर सिंह ग्रामीणों के लाभ के लिए शोध के प्रति अधिक ध्यान दिए जाने पर बल दिया + डाक्टर अमित शर्मा+संजीव गोयल+डाक्टर आर के तिवारी+डाक्टर माधव सारस्वत आदि भी उपस्थित थे |