Ad

Tag: राष्ट्रपति सचिवालय

यूपी के वयोवृद्ध कलराज मिश्र को हिमाचल प्रदेश में गवर्नर बना कर एडजस्ट किया

यूपी के वयोवृद्ध कलराज मिश्र को हिमाचल प्रदेश में गवर्नर बना कर एडजस्ट किया
राष्‍ट्रपति ने निम्‍नलिखित नियुक्तियां/परिवर्तन किए हैं –
[१]हिमाचल प्रदेश के राज्‍यपाल आचार्य देवव्रत का तबादला कर उन्‍हें गुजरात का राज्‍यपाल नियुक्‍त किया गया है।
[२] कलराज मिश्र हिमाचल प्रदेश के राज्‍यपाल होंगे।

राष्ट्रपति ने सबसे छोटे अल्पसंख्यक पारसी समुदाय के नववर्ष की बधाई दी

[नई दिल्ली]राष्ट्रपति ने सबसे छोटे अल्पसंख्यक “पारसी” समुदाय के नववर्ष की बधाई दी
राष्ट्रपति सचिवालय से जारी विग्यप्ति के अनुसार राष्ट्रपति ने कहा
“पारसी नववर्ष के पावन अवसर पर, मैं सभी देशवासियों, विशेषकर अपने सभी पारसी भाइयों और बहनों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
यह विशेष पर्व सभी लोगों के जीवन में शांति और समृद्धि लाए तथा सभी के प्रति मेलजोल, सौहार्द तथा सद्भावना की हमारी प्रतिबद्धता को और दृढ़ करे, ऐसी मेरी कामना है”

फल+फूल बाग़ प्रेमियों के लिए खुशखबरी!राष्‍ट्रपति निलयम गार्डन आज से खुलेगा

[नई दिल्ली]फल+फूल के बागों के प्रेमियों के लिए खुश खबरी! राष्‍ट्रपति निलयम गार्डन आज से खुलेगा
राष्‍ट्रपति निलयम गार्डन 03 से 10 जनवरी, 2017 तक खुलेगा
राष्‍ट्रपति निलयम बोलारम, सिकंदराबाद के गार्डन आम जनता के भ्रमण के लिए 03 से 10 जनवरी, 2017 तक प्रात: 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक खुलेंगे।
राष्‍ट्रपति निलयम के गार्डन में
लैंडस्केप गार्डन,
हर्बल गार्डन,
नक्षत्र वाटिका,
मौसमी फूल पौधे और
मुख्‍य भवन के चारों ओर गमलों में लगाए गए पौधों का प्रदर्शन तथा
आम,
चीकू,
अनार,
अमरूद,
आंवला,
नारियल
के फलों के बाग शामिल हैं।
फाइल,सिंबॉलिक, फोटो
मुग़ल गार्डन में प्रेजिडेंट प्रणब मुख़र्जी

वी.पी. सिंह बदनोर को बनाया पंजाब का राज्यपाल

[नई दिल्ली]वी.पी. सिंह बदनोर को बनाया पंजाब का राज्यपाल
राष्ट्रपति ने निम्नलिखित नियुक्तियां की
[१]श्री बनवारीलाल पुरोहित की असम के राज्यपाल के पद पर
[२]डॉ नजमा ए हेपतुल्ला की मणिपुर की राज्यपाल के पद पर
[३]श्री वी.पी. सिंह बदनोर की पंजाब के राज्यपाल के पद पर
[४]प्रो जगदीश मुखी की नियुक्ति अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के उप राज्‍यपाल के पद पर की गई है। यह नियुक्ति लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) पीवीएसएम, एवीएसएम, एसएम, वीएसएम ए.के सिंह के स्‍थान पर की गई है।
उपरोक्‍त नियुक्तियां संबंधित कार्यालयों में पदाधिकारियों के पदभार ग्रहण करने की तिथियों से प्रभावी होंगी

मोदी ने पांच मंत्रियों की छटनी भी कर दी, इस्तीफों को राष्ट्रपति ने तत्काल किया स्वीकार

[नई दिल्ली] मोदी ने पांच मंत्रियों की छटनी भी कर दी |मंत्रियों के प्रेषित इस्तीफों को राष्ट्रपति ने तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया|गंगा+कृषि+पंचायत+जनजातीय और मानव संसाधन विकास से जुड़े मंत्रियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है|
राष्‍ट्रपति ने प्रधानमंत्री के परामर्श के अनुसार केंद्रीय मंत्रिपरिषद के निम्‍नलिखित सदस्‍यों का इस्‍तीफा तत्‍काल प्रभाव से स्‍वीकार कर लिया है:
१]श्री सांवरलाल जाट
जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण राज्‍य मंत्री
२]श्री मोहनभाई कल्‍याणजीभाई कुंडरिया
कृषि और किसान कल्‍याण राज्‍य मंत्री
३]श्री निहालचंद
पंचायती राज राज्‍य मंत्री
४]श्री मनसुखभाई धनजीभाई बसावा
जनजातीय मामलों के राज्‍य मंत्री
५]प्रोफेसर (डॉक्‍टर) राम शंकर कठेरिया मानव संसाधन विकास राज्‍य मंत्री

‘क्वींस डे’ पर ब्रिटिश महारानी एलिजाबेथ 2nd की अच्छी सेहत की कामना

‘क्वींस डे’ पर ब्रिटिश महारानी एलिजाबेथ 2nd की अच्छी सेहत की कामना
भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी ने ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं
प्रेजिडेंट मुखर्जी ने ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को उनके जन्मदिन (21 अप्रैल) पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, ‘भारत की जनता और सरकार की ओर से मुझे महारानी को उनके 90वें जन्मदिन के मंगल अवसर पर शुभकामनाएं और बधाई देते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है।’
भारत उन्हें और ब्रिटेन के साथ अपनी बहुमुखी रणनीतिक साझेदारी को बहुत महत्व देता है। उच्चतम स्तर पर नियमित रूप से होने वाले संपर्कों ने हमारे दो महान देशों के बीच स्थायी दोस्ती और आपसी समझ को मजबूत किया है और उसे विस्तार दिया है। आपसी संबंधों को लेकर महारानी की व्यक्तिगत प्रतिबद्धता और हमारी जनता के बीच संबंधों के विकास को प्रोत्साहन देने वाला आपका नेतृत्व अद्वितीय है।
महारानी की अच्छी सेहत + कल्याण के लिए कृपया मेरी शुभकामनाएं स्वीकार कीजिए।
मैं ‘क्वींस डे’ के अवसर पर भारत की जनता की ओर से ब्रिटेन के मित्रवत लोगों शुभकामनाएं देता हूं।
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi meeting Her Majesty the Queen Elizabeth II, of the United Kingdom, at Buckingham Palace, in London on November 13, 2015.

राष्ट्रपति का आईऐऐएस अधिकारियों को देश के सार्वजनिक फंडों के दुरूपयोग को रोकने का उपदेश

[नई दिल्ली]राष्ट्रपति का आईऐऐएस अधिकारियों को देश के सार्वजनिक फंडों के दुरूपयोग को रोकने का उपदेश| उन्होंने कहा कि बुनियादी मूलभूत सिद्धांत यह होना चाहिए कि कोई भी सार्वजनिक फंडों की कीमत पर अवैध रूप से लाभान्वित न हो क्‍योंकि ये फंड आम लोगों के भरोसे को प्रदर्शित करते हैं।
राष्ट्रपति ने आज मिलने आये भारतीय लेखा एवं परीक्षा के प्रशिक्षु अधिकारियों को सार्वजानिक फंडों के दुरूपयोग को रोकने का उपदेश दिया
भूटान के रॉयल ऑडिट अथॉरिटी के दो प्रशिक्षु अधिकारियों समेत भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों (2015 बैच) के एक समूह ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की।
इस अवसर पर राष्ट्रपति ने भूटान के रॉयल ऑडिट अथॉरिटी के दो प्रशिक्षु अधिकारियों समेत युवा अधिकारियों का स्वागत किया।उन्होंने बताया कि औडिट विभाग का एक बेहद पुराना एवं पारंपरिक इतिहास है।
राष्ट्रपति ने कहा कि भारतीय लेखा परीक्षा+लेखा सेवा के अधिकारी लेनदेनों की निगरानी करने एवं यह देखने के लिए हैं कि उनका अनुपालन नियमों के अनुसार हों। वे सुशासन एवं कल्याणकारी सरकार प्रदान करने के एक माध्‍यम हैं।उन्हें महात्मा गांधी की तरह ऐसे सीखना चाहिए जैसे कि उन्हें हमेशा जीवित रहना है।
फोटो कैप्शन
The President, Shri Pranab Mukherjee with the Officer Trainees of Indian Audit and Accounts Service (IA&AS) (2015 batch) from National Academy of Audit and Accounts, Shimla, at Rashtrapati Bhavan, in New Delhi on February 18, 2016.

भारत के राष्‍ट्रपति ने”हीरो”बृजमोहनलाल मुंजाल(पद्म भूषण)के निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया

[नई दिल्ली] भारत के राष्‍ट्रपति ने “हीरो” बृजमोहन लाल मुंजाल के निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया
राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बृजमोहन लाल मुंजाल के निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया है।
मुंजाल के पुत्र श्री सुनील कांत को भेजे शोक संदेश में राष्‍ट्रपति ने कहा, ‘’ श्री बृजमोहन लाल मुंजाल के निधन के समाचार से मुझे बहुत दुख पहुंचा है।
प्रतिष्ठित हस्‍ती एवं प्रमुख उद्योगपति, श्री मुंजाल अपने कड़े परिश्रम, विजन और भारतीय दो-पहिया उद्योग में अपने अपरिमित योगदान के लिए जाने जाते हैं। उनकी उद्यम संबंधी योग्‍यताओं के फलस्‍वरूप हीरो मोटो कॉर्प शेष भारतीय उद्योग जगत के लिए मानदंड बन गया। व्‍यापार और उद्योग जगत में उनके अनुकरणीय योगदान के लिए उन्‍हें वर्ष 2005 में पद्म भूषण से सम्‍मानित किया गया। उनके निधन से देश ने एक ऐसी महान शख्सियत को खो दिया है, जो अपनी मानवीय संवेदनाओं के कारण सबके प्रिय थे।
कृपया मेरी गहरी संवेदना स्‍वीकार कीजिए और उसे आपके परिवार के अन्‍य सदस्‍यों तक सम्‍प्रेषित कीजिए। मैं ईश्‍वर से प्रार्थना करता हूं कि वे आपको और आपके परिवार के अन्‍य सदस्‍यों को इस अपूर्णीय क्षति को बर्दाश्‍त करने की हिम्‍मत और साहस प्रदान करे।‘’

राष्‍ट्रपति ने पश्‍चिमी दिल्‍ली में मकान गिरने के कारण लोगों के मारे जाने पर संवेदनाएं व्यक्त की

[नई दिल्ली]राष्‍ट्रपति ने पश्‍चिमी दिल्‍ली में मकान गिरने के कारण लोगों के मारे जाने पर शोक व्‍यक्‍त किया
भारत के राष्‍ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने पश्‍चिमी दिल्‍ली के विष्‍णु गार्डन में 18 जुलाई, २०१५ को मकान गिरने के कारण लोगों के मारे जाने पर शोक व्‍यक्‍त किया है। राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल श्री नजीब जंग को भेजे अपने एक संदेश में राष्‍ट्रपति ने कहा, ”पश्‍चिमी दिल्‍ली के विष्‍णु गार्डन में कल एक मकान के गिरने के कारण कुछ लोगों के मारे जाने और कई अन्‍य लोगों के घायल होने के बारे में जानकर मुझे दु:ख हुआ है।
मैं संबंधित अधिकारियों का आह्वान करता हूं कि वे उन पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करें, जिन्‍होंने अपने प्रियजनों को खोया है, साथ ही, घायल लोगों को चिकित्‍सा सहायता प्रदान करें।
कृपया मृतकों के परिजनों को मेरी हार्दिक संवेदनाओं से अवगत कराएं। मैं घायल लोगों के जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की कामना करता हूं।”

भारत के राष्ट्रपति ने डेनमार्क की महारानी मारग्रेथा द्वितीय को जन्म दिन की शुभकामनायें भेजी

[नई दिल्ली ]भारत के राष्ट्रपति ने डेनमार्क की महारानी मारग्रेथा द्वितीय को जन्म दिन की शुभकामनायें भेजी
भारत के राष्ट्रपति ने डेनमार्क की महारानी को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं |जन्म दिन १६ अप्रैल को है
भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने डेनमार्क की महारानी मारग्रेथा द्वितीय को उनके जन्मदिन (16 अप्रैल) की बधाई सन्देश में कहा
“मुझे आपको भारत की जनता की ओर से जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए बेहद खुशी हो रही है।
भारत और डेनमार्क के बीच मित्रता और सहयोग, इस संबंध के किए गए आपके व्यक्तिगत योगदान का आभारी है। मुझे विश्वास है कि आने वाले दिनों में दोनों देशों और जनता के बीच रिश्ते और मजबूत होंगे। इस अवसर पर मैं डेनमार्क के लोगों की प्रगति व खुशहाली एवं आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।”