Ad

Tag: राष्ट्रीय विज्ञानं दिवस

राष्ट्रीय विज्ञानं दिवस पर स्थानीय संस्थान का मैनगेट चोरी और फेसबुक पेज हैक्ड

[मेरठ]राष्ट्रीय विज्ञानं दिवस पर स्थानीय संस्थान में आज दो चोरियां हुई|संस्था सचिव दीपक शर्मा ने बताया कि आज देश भर में वैज्ञानिक सी वी रमण के प्रभाव को समर्पित विज्ञान दिवस मनाया जा रहा है मेरठ में भी एन ऐ एस में राष्ट्रीय विज्ञानं दिवस मनाया गया जिसमे बाल वैज्ञानिकों में क्विज+भाषण कराये गए |
मोहम्मद मतीन अंसारी ने विज्ञानं के अनेको सिधांतों की महत्वपूर्ण जानकारी दी |प्रष्ठीय दबाब +पानी+आलू और मोमबत्ती के प्रयोग दिखाए|

राष्ट्रीय विज्ञानं दिवस पर स्थानीय संस्थान का मैनगेट चोरी और फेसबुक पेज हैक्ड

राष्ट्रीय विज्ञानं दिवस पर स्थानीय संस्थान का मैनगेट चोरी और फेसबुक पेज हैक्ड

ने मुख्य अथिति कि भूमिका निभाई |अध्यापकों को सुन्दर लाल जैन एवार्ड दिए गए|संचालन सचिव दीपक शर्मा ने किया|श्री शर्मा ने बताया कि आज इस राष्ट्रीय दिवस पर संस्था को दो आघात दिए गए हैं|एक भवन के मुख्य गेट को चोरी कर लिया गया है और दूसरे उनकी फेसबुक साईट को भी हेक कर लिया गया है|चोरे के रिपोर्ट ठाणे में दर्ज़ कराई गई है|

राधा गोबिंद इंजीनियरिग कालेज में राष्ट्रीय विज्ञानं दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

राधा गोबिंद इंजीनियरिग कालेज में राष्ट्रीय विज्ञानं दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया |इस अवसर पर मुख्य अथिति एन.रतनाश्री ने सौर मंडल से सम्बंधित उपयोगी और रोचक जानकारी देते हुए सप्तऋषि तारामंडल+ध्रुव तारा+और छाया से दिशा का ज्ञान करने के वैज्ञानिक तरीके भी बताये|उन्होंने नेहरू प्लेनेटोरियम में कृतिम सौर मंडल के विषय में भी बताया|
इस अवसर पर डाक्टर बी रमेश ने फसलों को बढाने के लिए नित नए अविष्कारों की जरूरत पर बल दिया उन्होंने कहा कि जी एम् क्राप्स द्वारा खाद्यान सुरक्षा प्रदान की जा सकती है|
वरिष्ठ पत्रकार अनिल बंसल ने भ्रष्टाचार के चलते नीति नियंताओंको निशाने पर लेते हुए बताया कि जी एम् क्राप्स का उपयोग सबसे पहले विदर्भ के किसानो द्वारा किया गया लेकिन नकली बीज की सप्लाई के कारण सबसे ज्यादा आत्म हत्याओं के आंकड़े भी वहीं के हैं|कार्यक्रम का उदघाटन डाक्टर एन रतनाश्रीऔर संचालन सिम्मी गुरवारा ने किया |एन सी उपाध्याय,कालेज अध्यक्ष योगेश त्यागी ने भी विचार व्यक्त किये

2 फरवरी को राधा गोबिंद कालेज में राष्ट्रीय विज्ञानं दिवस मनाया जाएगा

राधा गोबिंद इंजीनीयरिंग कालेज में २ फरवरी को वैज्ञानिक सोच को बढावा देने के लिए राष्ट्रीय विज्ञानं दिवस मनाया जाएगा जिसमे ४०० स्कूली बच्चे और ६० विज्ञानं शिक्षक भाग लेंगे| इस आयोजन में विज्ञानं प्रदर्शनी लगी जायेगी|इस प्रदर्शनी में राकेट लांचिंग+अर्थ एक्सपेरिमेंट+सन स्पॉट+टेलीस्कोपिक व्यू का प्रदर्शन होगा|

2 फरवरी को राधा गोबिंद कालेज में राष्ट्रीय विज्ञानं दिवस मनाया जाएगा


राधा गोबिंद इंजीनीयरिंग कालेज में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में कार्यक्रम की संयोजक प्रो.सिम्मी गुरवारा और कालेज के चेयर मैन योगेश त्यागी ने बताया कि डी.एस.टी.की यौजनाऔर महामाया तकनीकी विश्व विद्यालय के तत्वधान में यह आयोजन नोबल विजेता सी वी रमण की रमण इफेक्ट खोज की स्मृति में होगा|पूर्वांचल और पश्चमी उत्तर प्रदेश से छात्र और शिक्षक आयेंगे|
कार्यक्रम कि मुख्य अथिति नेहरू प्लेनिटोरियम की निदेशिका डाक्टर एन .रत्नाश्री होंगी|चौधरी चरण सिंह विश्व विद्यालय से डाक्टर बी रमेश+सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्व विद्यालय से डाक्टर आर एस सेंगर+भी विचार व्यक्त करेंगे| श्री त्यागी ने विज्ञानं को बढावा देने के लिए पूर्ण समर्पण का आश्वासन दोहराया
प्रेस वार्ता में निदेशक एच आर सिंह ग्रामीणों के लाभ के लिए शोध के प्रति अधिक ध्यान दिए जाने पर बल दिया + डाक्टर अमित शर्मा+संजीव गोयल+डाक्टर आर के तिवारी+डाक्टर माधव सारस्वत आदि भी उपस्थित थे |