Ad

Tag: राहुल गांधी

संसद बजट के बजाए राहुल पर भिडी; कल तक के लिए स्थगित

(नई दिल्ली) संसद ,बजट के बजाए राहुल पर भिडी; कल तक के लिए स्थगित
संसद के दोनो सदनो में आज बजट के दूसरे सत्र  के शुरू में ही बजट के बजाए राहुल गांधी के लंदन में दिए  ब्यान पर हंगामा मच गया।सत्ता पक्ष के प्रह्लाद जोशी (एलएस) और पीयूष गोयल (राज्यसभा) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा कांग्रेस को माफ़ी माँगने को कहा  गया  नेता विपक्ष खड़गे ने अपने नेता राहुल के बयान का समर्थन करते हुए प्रजातंत्र पर सवाल उठाने शुरू कर दिए , और  राज्यसभा में व्यवस्था का प्रश्न लाकर राहुल गांधी को राज्य सभा से बाहर का बता कर सत्तारूढ़  की माँग को मि तांने  को कहा गया, हंगामा शुरू हो गया और अध्‍यक्ष जगदीप धनकड़ द्वार सदन को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया ,
उधर लोक सभा में भी विपक्ष के हंगामा करने पर पीठासीन ओम बिरला द्वारा सदन स्थगित कर दिया गया,दोबारा भी यही स्थिति रही, सत्तपक्ष और विपक्ष दोनो ही पीठ की बात सुनाने को तैय्यार नहीं हुए तो दोनो सदानो को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया।कांग्रेस के व्यवस्था का प्रश्न पर भी कल ही निर्णय होगा

पीएम मोदी जी न दाल खाएंगे और न ही खाने देंगे:बिहार में राहुल गांधी

[नई दिल्ली]कांग्रेस अपनी राजनितिक दाल पकाने के लिए महंगाई की आंच का प्रयोग बखूबी कर रही है |तभी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार में तीसरे चरण के चुनावों की पहली रैली में दाल को लेकर पी एम नरेंद्र मोदी पर जमकर कटाक्ष किये |तो दूसरी तरफ कांग्रेस के आई टी सेल ने दालों की वस्तु स्थिति को आम आदमी की पहुँच से दूर बताया
राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान महंगाई को हथियार बनाते हुए केंद्र सरकार पर प्रहार करते हुए कहा के दाल दो सौ रुपये किलो हो गई है |आम आदमी के लिए दाल बाजार से गायब हो चुकी है मोदी जी कहा करते थे के न खाऊंगा और ना ही खाने दूंगा मुझे नहीं पता था के मोदी जी दाल के विषय में बोल रहेथे |
कांग्रेस पार्टी ने भी स्टेटमेंट जारी करके दाल की स्थिति ब्यान की है
कांग्रेस के अनुसार मोदी सरकार का दावा हे के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) या खुदरा मुद्रास्फीति 7.17% से नीचे 4.35% आ गया है । हालांकि, हाल ही में एक एसोचैम की रिपोर्ट के सामान और एक दैनिक आधार परगुड्स और सेवाओं की कीमते भारतीयों की पहुँच के स्तर से परे हो गए हैं
दालों की कीमत प्रति किलोग्राम 200 रुपये से 300% की मुद्रास्फीति की दर है। सभी तरह – मसाले की मुद्रास्फीति की दर 9.2% है।
दो महत्वपूर्ण क्षेत्रों वर्तमान में क्रमश: 6% और 5.4% की मुद्रास्फीति की दर है।

एक रैंक एक पेंशन के लिए ५०० करोड़ का बजट “राहुल गांधी” की छवि को चार प्रदेशों में तो चमका ही सकता है

पी चिदंबरम के अंतरिम बजट को अधिकांश राजनीतिक+सामाजिक+व्यापारिक बुद्धिजीवियों दवारा चुनावी या पोपुलस बजट कहा जा रहा है मगर इसमें सैनिकों के देश सेवा में बलिदान को सम्मान देते हुए “वैन रैंक वैन पेंशन” के लिए ५०० करोड़ रुपयों के प्रावधान की सभी सराहना कर रहे हैं|मात्र ५०० करोड़ के लिए बरसों से लटके इस न्याय के लिए स्वाभाविक रूप से राहुल गांधी को श्रेय दिया जा रहा है|कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अभी हाल ही मेंइस मुद्दे को उठाया था| बीते दिनों रिटायर्ड सैनिको के एक १००० सदस्यों के डेलिगेशन ने राहुल गांधी से मुलाक़ात करके पेंशन में विसंगति के विरुद्ध न्याय की मांग की थी जिसके उत्तर में राहुल गांधी ने उन्हें भरोसा दिलाते हुए कहा था कि आप लोग देश सेवा के लिए अपने प्राणों तक की आहुति देने के लिए तैयार रहते हैं ऐसे में इस समस्या को दूर करने में जो भी हो सकेगा करूंगा |इस भरोसे की लाज कांग्रेस ने रखी और वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने अपने अंतरिम बजट में ५०० करोड़ रुपयों का प्रावधान रख दिया|वर्त्तमान सैन्य बल से पूर्व सैनिकों की संख्या लगभग डबल है| हरियाणा+राजस्थान+हिमांचल प्रदेश और पंजाब में लगभग २.५ मिलियन एक्स सर्विसमेन हैं |२००६ से पूर्व रिटायर्ड हुए सैनिको को बेहद कम पेंशन मिलती है जबकि उसी रैंक के सैनिक जब २००५ के पश्चात रिटायर होते हैं तो उन्हें ज्यादा पेंशन मिलती है |इस विसंगति के विरुद्ध बरसों से एक रैंक एक पेंशन के लिए संघर्ष किया जा रहा है पेंशन की इस विसंगति को दूर करने के लिए ६ठे वेतन आयोग में भी शामिल नहीं किया गया |प्रमुख विपक्षी दल भाजपा ने भी ओ आर ओ पी का स्वागत किया है
अब इस ओ आर ओ पी प्रावधान से ६ लाख विधवाओं को भी आर्थिक लाभ मिलेगा | जाहिर है कांग्रेस को इन चार प्रदेशों[ हरियाणा+राजस्थान+हिमांचल प्रदेश और पंजाब ] में अपने राजनीतिक आधार को कुछ स्टेबल करने का अवसर मिलेगा

चुनाव आयोग को आचार संहिता के उल्लंघन का जवाब देने के लिएराहुल गांधी के पास चार दिन हैं और चांदनी चार दिनों की ही तो होती हैं

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

उत्तेजित कांग्रेसी

ओये झल्लेया हसाडे सोणे +भोले राहुल गांधी को किस गदिगेड में फंसाया जा रहा है | राहुल जी ने मुजफ्फरनगर दंगों के कुछ पीड़ित युवाओं के कल्याण के लिए आवाज क्या उठाई कि सारे पीछे ही पड़ गए |भाजपा ने तो राहुल जी पर नफरत की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से उनकी शिकायत तक कर दी |चुनाव आयोग को भी देखो इस आयोग ने उस शिकायत को रद्दी की टोकरी में डालने के बजाय उलटे राहुल जी से ही आचार संहिता के उल्लंघन केलिए जवाब तलब कर लिया और इसके लिए तय अंतिम तिथि यानि आज राहुल ने एक सप्ताह का समय माँगा तो चुनाव आयोग ने ओनली चार दिन का समय ही दिया| ये तो आप लोग भी जानते हो कि चुनावी व्यस्तता के चलते कितने झमेले होते हैंलगता है इन झमेलों में फंसाने का षड्यंत्र रचा जा रहा है|

झल्ला

ओये मेरे चतुर सुजाण जी जिस प्रकार “आप” पार्टी को झाड़ू का चुनाव चिन्ह पाकर “आप” ने दिल्ली के चुनावों में आधी लड़ाई जीत ली है उसी प्रकार राहुल गांधी को भी चार दिनों की मोहलत जिताऊ साबित होगी नहीं समझे अरे चांदनी तो ओनली चार दिन की ही होती है|

राहुल गांधी ने दिल्ली में मेट्रो+एयरपोर्ट के लिए भी शीला दीक्षित को श्रेय दिया और पीठ थपथपाई

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में मेट्रो+ एयरपोर्ट के लिए भी सूबे मुख्य मंत्री शीला दीक्षित को श्रेय देकर उनकी पीठ थपथपाई।
राजधानी के मंगोलपुरी में रविवार को आयोजित अपनी पहली रैली में राहुल ने प्रदेश में कांग्रेस सरकार की तारीफ में कोई कसर नहीं छोड़ी। मेट्रो+ एयरपोर्ट+ सुदृढ़ परिवहन व्यवस्था+ बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं+ शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति आदि का जिक्र करते हुए कहा कि बीते 15 वर्षो में मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की अगुवाई में सरकार ने खूब विकास कार्य किए है । मेट्रो का उल्लेख करते हुए कहा कि दिल्ली मेट्रो के लोग इंडोनेशिया में भी जाकर अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली में 130 फ्लाईओवर व ओवरब्रिज बनाए गए हैं।
विश्वविद्यालयों में युवाओं के लिए 50 हजार सीटें उपलब्ध कराई गई हैं।
अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित किया गया और 45 पुनर्वास कॉलोनियों को मालिकाना हक दिया गया।
दिल्ली में अन्य प्रदेशों से आने वाले लोगों के बारे में राहुल ने कहा कि दिल्ली की सरकार लोगों को साथ लेकर चलती है और उन्हें भी आगे बढ़ाने के इंतजाम करती है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष महिला आरक्षण विधेयक पारित नहीं होने देना चाहता, वह इसकी राह में रोड़े अटका रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी साधारण युवा कार्यकर्ताओं को लोकसभा व विधानसभाओं का सदस्य बनाना चाहती है। कांग्रेस गरीबों के हित में कानून बनाती है और उन्हें अधिकार देती है, जबकि विपक्ष गरीबों के बारे में सोचता तक नहीं। शिक्षा का अधिकार+ सूचना का अधिकार+ रोजगार का अधिकार सहित खाद्य सुरक्षा कानून के लिए हमारी सरकार ने रकम भी उपलब्ध कराई। उन्होंने राजस्थान सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि वहां की कांग्रेस सरकार लोगों को मुफ्त में दवाएं उपलब्ध करा रही है। कांग्रेस की अगुवाई वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की सरकार ने भाजपा की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार की तुलना में तीन गुना ज्यादा सड़कें बनवाई हैं।
राहुल ने कहा कि कांग्रेस विनम्रता के साथ गरीबों के लिए संघर्ष करती है, जबकि विपक्ष राजनीतिक लाभ के लिए हथकंडे अपनाता है। उन्होंने कहा कि सच्चा कांग्रेसी वही है जो कमजोर की लड़ाई लड़ता है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शीला दीक्षित+ केंद्रीय मंत्री कृष्णा तीरथ+ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव डॉ. शकील अहमद+ सांसद महाबल मिश्रा+ रमेश कुमार+ अरविंदर सिंह लवली + हारून यूसुफ+ दिल्ली सरकार के मंत्री राजकुमार चौहान,आदि ने भी भाषण दिए

मुलायम सिंह यादव १०% पारिवारिक सीटों के सहारे कांग्रेस के वंशवाद से जूझेंगे

2014 के चुनावों के लिए लिए समाजवादी पार्टी ने आज लोकसभा चुनाव के लिए 55 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है । इनमें पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव, उनकी बहू और उनके दो भतीजे भी शामिल हैं। मुलायम मैनपुरी से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। जबकि फिरोजाबाद से प्रोफेसर रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय अपनी सियासी पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। कांग्रेस के वंश वाद के खिलाफ समाज वाद का झंडा उठाने वाले मुलायम सिंह यादव स्वयम अपने परिवार के चार सदस्यों के भरोसे २०१४ की नैय्या पार करना चाह रहे हैं|
आज शुक्रवार को पार्टी के उम्मीदवारों का ऐलान करते हुए पार्टी महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने 55 उम्मीदवारों की जो फेहरिस्त जारी की उसमे मुलायम सिंह यादव मैनपुरी से, उनके बेटे और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव कन्नौज से चुनाव लड़ेंगी। वहीं मुलायम के भतीजे धर्मेंद्र यादव को एक बार फिर बदायूं से उम्मीदवार बनाया गया है। जबकि रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव को फिरोजाबाद से पहली बार चुनाव मैदान में उतारा जा रहा है|

मुलायम सिंह यादव १०% पारिवारिक सीटों के सहारे कांग्रेस के वंशवाद से जूझेंगे


डिम्पल यादव इसी वंश वाद के कारण कांग्रेस के राज बब्बर से चुनाव हार गई थी|बाद में अखिलेश यादव द्वारा खाली की गई सीट पर डिम्पल को वाक् ओवर मिल गया था|उधर अक्षय यादव को अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत करनी है| इस लिस्ट को जारी करने से पार्टी की महत्वकांक्षा जाहिर कर दी गई है इन उम्मीदवारों को अपनी जमीन मजबूत करने के लिए पर्याप्त समय दिया जा रहा है | मुलायम सिंह यादव कांग्रेस पर दबाब बनाने का कोई मौका भी नहीं छोड़ रहे हैं| केंद्र सरकार को सपोर्ट करने वाले मुलायम सिंह यादव ने सीटों के बटवारे पर अपनी आदत अनुसार कांग्रेस के साथ समझौते के लिए दरवाजे भी खोल दिए हैं| उधर कांग्रेस ने भी २०१४ के चुनावों के लिए राहुल गांधी को कमान सौंप दी है|

खुली बहस के लिए किसी बॉस को तैयार करलो सभी सवालों का जवाब दे देंगें: अरविन्द केजरीवाल

इंडिया अगेंस्ट करप्शन ने आज अपने स्टाईल में कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह के सवालों के जवाब दे दिए हैं|अरविन्द केजरीवाल ने कांग्रेसी नेताओ को सार्वजनिक बहस की चुनौती दे डाली है जबकि आई ऐ सी ने दिल्ली में राबर्ट वढेरा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पुतले फूंक दिए |
बीते दिन दिग्विजय सिंह ने अरविन्द केजरीवाल से २७ सवाल किये थे उनमे कुछ चुभते हुए व्यतिगत भी थे|पहले तो आई ऐ सी के सदस्यों ने इन सवालों का जवाब देने में आनाकानी करते रहे जिससे कांग्रेस और अन्य राजनितिक दलों को मौका मिल गया और स्वाद ले ले कर सवालों के मुद्दे को उठाया जा रहा है|इससे आई ऐ सी का प्रेशर में आना स्वाभाविक ही था |लेकिन अरविन्द केजरीवाल ने अपने एन जी ओ को संकट से निकालते हुए ट्विट किया कि वोह सार्वजनिक बहस के लिए तैयार हैं|उन्होंने गेंद को फिरसे कांग्रेस के पाले में डालते हुए दिग्विजय सिंह को उकसाया कि प्रधान मंत्री+श्रीमती सोनिया गाँधी या राहुल गांधी में से किसी एक को तैयार कर ले और जो भी सवाल आई ऐ सी ने पहले पूछे हैं उनका जवाब देदें उसके बाद केजरीवाल भी सारे सवालों के जवाब दे देंगे|केजरीवाल ने आगे बढ़ते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह को अपने किसी भी एक बॉस को तैयार[कन्विंस] कर ले और सार्वजनिक बहस करवा ले|

दिग्विजय सिंह के सवालों जवाब देंगें, खुली बहस करा लो : अरविन्द केजरीवाल

इसके अलावा आज सुबह आई ऐ सी के लगभग २०० कार्यकर्ताओं ने हरियाणा के मुख्य मंत्री और श्रीमति सोनिया गाँधी के दामाद राबर्ट वढेरा के दिल्ली स्थित आवासों के सामने प्रदर्शन किया और उनके पुतले भी फूंके|इस अवसर पर पोली द्वारा पानी की बौछारें और लाठियां चलाई गई |कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि उनके प्रदर्शन में महिलायें भी थी लेकिन पर भी पुरुष पोलिस ने ही लाठियां चलाई | एक महिला कार्यकर्ता को पुरुष पोलिस अधिकारी ने लाठी मार कर घायल कर दिया है|
अपनी गतिविधियों को आगे बढ़ाते हुए केजरीवाल ने दिग्विजय सिंह के एक विवादास्पद ब्यान को आधार बना कर कांग्रेस और भाजपा में भ्रष्टाचार को लेकर आपसी मिली भगत का आरोप मड दिया |एक चैनल के एंकर करण थापड़के शो में दिग्विजय सिंह ने काफी न नुकर के बाद यह स्वीकार किया कि उनके पास भाजपा के वरिष्ट नेताओं के बेटे और दामादों से सम्बंधित भ्रष्टाचार से जुड़े पर्याप्त सुबूत हैं लेकिन वोह उन्हें[सबूतों]इस्तेमाल नहीं करेंगे|और कांग्रेस कभी भी परिवार के सदस्यों के खिलाफ कार्य नहीं किया है|इसके पीछे कहीं न कहीं विपक्ष और आई ऐ सी द्वारा उठाया जा रहा राबर्ट वढेरा और राहुल गाँधी डी एल ऍफ़ विवाद की पीड़ा भी थी|

भ्रष्टाचार के विरुद्ध जंग छेड़ने वाले केजरीवाल और योगेश आपसी तू तू में में में फंसे

देश को भ्रष्टाचार से मुक्त कराने के लिए प्रसिद्द हुए पूर्व आई आर एस अरविन्द केजरीवाल और उनके साथी पूर्व आई पी एस और वर्तमान में वकील योगेश प्रताप सिंह स्वयम को सर्वश्रेष्ठ साबित करने की होड़ में आपस में ही तू तू में में फंसते जा रहे हैं|बीते दिन योगेश प्रताप सिंह ने खुद के द्वारा शरद पवार के विरुद्ध किये खुलासे को सबसे बड़ा खुलासा बताते हुए अरविन्द केजरीवाल पर पवार को बचाने का आरोप मड दिया|केजरीवाल ने इसे झुट्लाते हुए कहा की इस इशु को जुलाई में ही उठा कर १५ मंत्रिओं के खिलाफ बनाई गई लिस्ट में शामिल करके केंद्र सरकार को दे दिया गया था| उन्होंने बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि यह बहुत पहले बता दिया गया था कि अगला खुलासा गडकरी के विरुद्ध ही होगा|इसीलिए यह कहना कि हमने शरद पवार को बचाने के लिए गडकरी को निशाना बनाया सरासर गलत होगा |

भ्रष्टाचार के विरुद्ध जंग छेड़ने वाले केजरीवाल और योगेश आपसी तू तू में में में फंसे


करप्शन के विरुद्ध बने सवयम्भू इन पुराधाओं में फूट पड़ते देख कर इनकी कार्यशैली की आलोचना भी होने लग गई है|कहा जाने लगा है कि ये लोग बिना पर्याप्त तथ्यों या सबूतों के ही मीडिया में जाकर हर किसी पर आरोप लगा रहे थे अब ये लोग खुद ही लड़ने लग गए हैं इसीलिए कहा जा सकता है कि सूत ना कपास और जुलाहों में लठम लठ|इन पुरोधाओं द्वारा उठाये जा रहे सवालों पर कोई कार्यवाही होती नहीं दिख रही | कांग्रेस+भाजपा+एन सी पी+सपा आदि सभी पार्टिओं के प्रवक्ता कैमरे के सामने आकर आरोपण को झुटला देते हैं +अपनी करनी को जायज बता देते हैं और उसके बाद ये लोग अगले पड़ाव की तरफ कूच करदेते है| शरद पवार ने योगेश के आरोपण को नकारते हुए कहा कि लवासा का प्रोजेक्ट का निर्णय बिलकुल प्रदेश हित में लिया गया निर्णय है|उधर गडकरी के साथ भाजपा ने भी १०० एकड़ भूमि के इस्तेमाल को किसानों के हित में बता कर इन आरोपों को चिल्लर आरोप बता कर इनकी खिल्ली तक उडाई है| राबर्ट वढेरा और राहुल गांधी पर लागाये जा रहे हरियाणा में लैंड ग्रेबिंग के आरोपण के जवाब में पूरी कांग्रेस ही मैदान में उतर आई है| विकलांग फंड में धांधली में फंसाए गए सलमान खुर्शीद गाली गलौच पर उतर आये हैं| शायद इसीलिए अब इनके प्रति गंभीरता कम होती जा रही है| चूंकि मीडिया को हमेशा ब्रेकिंग न्यूज की जरुरत रहती सो इनके कांफ्रेंस में अब १००० तक प्रेस वाले पहुँच ही जाते है| स्कैम का खुलासा किया जाता है|अख़बारों में सुर्खियाँ बटौरता है|और चैनलों में प्राईम टाईम को टाईम देता है|उसके बाद एक नए खुलासे की प्रष्ठभूमि तैयार होने लग जाती है| इसीलिए यह अपूर्ण + अशक्त+अपरिपक्व+अलोकतांत्रिक और शायद अंधी दौड़ है |और हो सके तो अंग्रेज़ी की इस कहावत पर अम्ल किया जाना चाहिए कि वन इन हेंड इज बेटर देन २ इन बुश | अर्थार्त अलीबाबा बन कर चालीस चोरों का नाश करो उसके भाई कासिम बन कर न रह जाओ|यानि जो हाथ में पूर्ण है वोही सत्य है| दूर के ढोल तो सुहावने लगते ही हैलेकिन इनका मोह छोड़ कर अगर तू तू में में बढ़ते गए तो इन ज्वलंत मुद्दों से भटकना लाजमी हो जाएगा| जोकि देश हित में नहीं होगा

सुप्रीम कोर्ट ने बलात्कारी के टैग से राहुल गांधी को मुक्त किया तो कांग्रेस ने केजरीवाल को निशाना बनाया+ वढेरा को बचाया+ विपक्षियों को बहलाया

सुप्रीम कोर्ट ने बलात्कार के आरोप से राहुल गांधी को बेक़सूर घोषित कर दिया है|इससे कांग्रेस में एक नए उत्साह की लहर का संचार हो रहा है जिसे आज एक प्रेस कांफ्रेंस में पार्टी प्रवक्ता जनार्दन दिवेदी ने प्रयोग भी किया|जनार्दन दिवेदी ने गर्व से बताया कि उनकी पार्टी के महा सचिव राहुल गाँधी पर लगाये गए बलात्कार के आरोप को माननीय सुप्रीम कोर्ट ने सिरे से खारिज करते हुए आरोप लगाने वाले राजनितिक पर १० लाख का हर्जाना भी ठोक दिया है| । । जस्टिस बी. एस. चौहान और जस्टिस स्वतंत्र कुमार की बेंच ने कहा कि आरोप में रत्ती भर भी साक्ष्य नहीं है। शीर्ष अदालत ने इससे आगे कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ दायर याचिका गलत है और गलत बयान के आधार पर कानून की प्रक्रिया का दुरुपयोग किया गया है ।याचिका खारिज करने के साथ ही अदालत ने याचिकाकर्ता समरीते पर 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। इसमें से 5 लाख रुपये राहुल को और 5 लाख रुपये पीड़ित बताई गई लड़की को हर्जाना देने का निर्देश दिया गया। कोर्ट के इस आदेश से उत्साहित एक के बाद एक नए आरोपों से जूझ रही कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश को सहारा बना कर एक साथ अरविन्द केजरीवाल को निशाना बनाया+राहुल वढेरा को बचाया+विपक्षी पार्टिओं को बहालाया और हरियाणा में विपक्ष को हड़काया|

सुप्रीम कोर्ट ने बलात्कारी के टैग से राहुल गांधी को मुक्त किया तो कांग्रेस ने केजरीवाल को निशाना बनाया+ वढेरा को बचाया+ विपक्षियों को बहलाया

इंडिया अगेंस्ट करप्शन पर निशाना

प्रेस कांफ्रेंस में जनार्दन ने कहा कि नए राजनीति में आये लोग झूट का सहारा लेकर राजनीति कराना छह रहे हैं मगर उन्हें यह समझलेना चाहिए कि झूट की राजनीति से कोई कुछ हासिल नहीं होता उलटा झूट से शुरुआत करने वाले निराश होने पर अंत में अपराध तक जा सकते हैं| इस तरह कांग्रेस प्रवक्ता ने अरविन्द केजरीवाल के द्वारा लागाये गए आरोपों से राबर्ट वढेरा+सलमान खुर्शीद+ पी एम् को पाक साफ बता दिया|इसे और आगे बढ़ाते हुए कहा कि आरटीआई का गलत इस्तेमाल हो रहा है। लोग राजनीतिक फायदा उठाने के लिए घटिया स्तर के आरोप लगा रहे हैं।वहीं, कोर्ट ने माना कि यह मामला पूरी तरह से गलत तथ्यों ओर झूठे प्रमाणों पर आधारित था। कोर्ट ने माना कि ऐसा राहुल गांधी परिवार की छवि को धूमिल करने के लिए किया गया।

मीडिया को सलाह

महात्मा गाँधी की एक टिपण्णी का सहारा लेते हुए उन्होंने मीडिया को भी सलाह दे डाली |उन्होंने स्मरण कराया कि महात्मा गांधी ने भीअप्रैल १९४७ में प्रेस को चौथा स्तम्भ बताया था और इस स्तम्भ के लिए भी पहले सच को जान कर ही किसी टी तथ्य की आलोचना करना उचित होगा|

राजनितिक पार्टिओं को बहलाना

उन्होंने कहा कि आज के दौर में सभी संगठनों पर आधे अधूरे झूठे आरोप लगाये जा रहे हैं यह उचित नहीं है \जो लोग पूर्व में ऐसे आरोपों की राजनीति करते रहे हैं उन्हें इस पर पुनर्विचार करना होगा |

ॐ प्रकाश चौटाला

हरियाणा में मुख्य विपक्षी नेता ॐ प्रकाश चौटाला ने गाँधी परिवार के सदस्य पर टैक्स चोरी के आरोप लगाये थे उन्हें झुठलाते हुए जनार्दन ने कहा कि उनकी पार्टी ने सार तथ्य चौटाला को उपलब्ध करा दिए अगर वोह चाहें तो कोर्ट में जा सकते हैं|

केस हिस्टरी

जिस दौर में सपा और कांग्रेस में चुनावी आकडा था उस समय सपा के पूर्व विधायक किशोर समरीते ने एक वेबसाइट की रिपोर्ट के आधार पर आरोप लगाया था कि 3 दिसंबर, 2006 को राहुल और उनके दोस्तों ने अमेठी में एक लड़की को बंधक बना लिया था और बाद में उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। उन्होंने इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दायर कर कथित पीड़ित लड़की को कोर्ट में पेश करने का अनुरोध भी किया था। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने समरीते की याचिका को खारिज करने के साथ ही उन पर 50 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया था। कोर्ट ने मध्य प्रदेश से एसपी के पूर्व विधायक के खिलाफ सीबीआई जांच का निर्देश भी दिया था। समरीते ने इलाहाबाद कोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।।
अपहरण कर बलात्‍कार करने के इस पूरे मामले को खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि याचिका दायर करने वाले ने इस संबंध में कोई ठोस सबूत पेश नहीं किया। वहीं कोर्ट ने समरिते को यह भी आदेश दिया है कि झूठा मुकदमा दायर करने के आरोप में वो राहुल गांधी को पांच लाख रुपये बतौर जुर्माना देंगे। कोर्ट ने समरिते पर लगाए जुर्माने में राहत देते हुए इसकी राशि पचास लाख से घटाकर दस लाख जरूर कर दी। इसमें से पांच लाख रुपये लड़की के परिवार को देने का आदेश दिया गया है। इस याचिका में समरिते ने हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी थी।

सपा का सम्बन्ध

इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय के फैसले को सर्वोच्‍य न्‍यायलय में दी गई चुनौती के संबंध में दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए वकील ने बताया था कि वर्ष 2011 में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ बलात्कार और लड़की को बंधक बनाकर रखने के संबंध में इलाहाबाद उच्च न्यायालय में जो मामला दाखिल किया गया था वह समाजवादी पार्टी (सपा) नेता अखिलेश यादव के इशारे पर हुआ था, जो कि अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं।[वर्तमान में सपा और कांग्रेस में मधुर राजनीतिक सम्बन्ध है]
कांग्रेस प्रवक्ता जनार्दन द्विवेदी ने कोर्ट ने मामला खारिज करते हुए कहा कि याचिकाकर्ता इस बाबत कोई ठोस सबूत पेश नहीं कर सके। कोर्ट ने समरिते पर इस तरह का झूठा मुकदमा दायर करने के लिए राहुल गांधी को पांच लाख रुपये बतौर जुर्माना देने का भी आदेश दिया है। कोर्ट ने समरिते पर लगाए जुर्माने में राहत देते हुए इसकी राशि पचास लाख से घटाकर दस लाख जरूर कर दी। इसमें से पांच लाख रुपये लड़की के परिवार को देने का आदेश दिया गया है।

राहुल गांधी ने राजनीति की सफाई के लिए पंजाब के युवाओं को राजनीती का पाठ पढाया

कांग्रेस के युवा महासचिव राहुल गांधी ने आज चण्डीगढ़ में पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्रों को युवाओं को राजनीती की सफाई के लिए राजनीती में आने के लिए प्रेरित किया|

युवा शक्ति

युवाओं को एम् पी =एम् एल ऐ आदि बनने का मन्त्र देते हुए उन्होंने कहा कि पहले एन एस यू आई के सदस्य बन कर यूथ कांग्रेस में जाइये वहां चुनाव लड़ कर कांग्रेस में आईये और चुनाव लड़ कर एम् पी एम् एल ऐ बनिए|राहुल गांधी ने युवाओं की नब्ज़ पर हाथ रख कर उन्हें प्रोत्साहित करती हुए कहा कि बीसवीं सदी में कच्चे तेल के मालिक साउदी अरब विश्व का लीडर था मगर इस २१वी सदी की उम्मीद भारत है और भारत की शक्ति युवाओं में हैं|राजनीती को साफ कीजिये और खुद राजनीती में आईये
|

राहुल गांधी ने राजनीति की सफाई के लिए पंजाब के युवाओं को राजनीती का पाठ पढाया

महिला सशक्तिकरण

उन्होंने महिलाओं कि प्रग्रती को विकास जोड़ते हुए कहा कि जहां विकास हुआ है वहां महिलायें अपने पैरों पर खडी हुई हैं| इसीलिए पंजाब में भी विकास होना चाहिए |उन्होंने कहा कि मेरी इच्छा है कि आने वाले १०-१५ सालों में पंजाब की मुख्यमंत्री एक महिला ही बने|

ऍफ़ डी आई

राहुल गांधी ने खुदरा में विदेशी निवेश का विरोध करने वालों को भी आड़े हाथों लिया|उन्होंने ऍफ़ डी आई की सीधी सीधी परिभाषा बताई उन्होंने कह कि ऍफ़ डी आई का मतलब है किसान को सीधा पैसा देना मगर इस पर भी हामारा विरोध किया जा रहा है|विपक्ष खुद तो कुछ करता नहीएँ और जब सरकार कुछ अच्छा करने लगती है तो उसका रास्ता रोका जाता है|

पंजाब सरकार

कांग्रेस महासचिव ने पंजाब सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि आज यहाँ युवाओं की अनदेखी हो रही है ७०% युवा ड्रग के शिकार हैं| सभी बेरोजगारों को भत्ता नहीं दिया जा रहा |केंद्र से पैसा भेजा जाता है मगर उन यौजनाओं को लागू नहीं किया जाता|| इसीलिए युवाओं को राजनीती में आना होगा|